पटना, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क विभाग, पटना द्वारा छह से बारह जून 2022 तक “प्रतिष्ठित सप्ताह” आइकोनिक वीक (ICONIC WEEK) मना रहा है। इसी क्रम में कल 8 जून 2022 को “Drugs destruction day” ‘नशा विनष्टीकरण दिवस’ मनाया जाएगा, जिसके तहत् पटना के बैरिया के पास जकारियापुर में मौजूद संगम मेडिसर्व प्राइवेट लिमिटेड के प्रांगण में मादक पदार्थों का विनष्टीकरण किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ऑनलाईन जुड़ेंगी। इस गौरवपूर्ण मौके पर राज्य के प्रसिद्ध शिक्षाविद् और बिअरह के पूर्व पुलिस महानिदेशक (अवकाश प्राप्त) श्री अभयानन्द मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। 10 जून 2022 को एक पेंटिंग स्पर्धा का भी आयोजन केंद्रीय राजस्व कॉलोनी सालिमपुर डुमरा,पटना में किया जाएगा। “प्रतिष्ठित सप्ताह” के तहत् 06 जून 2022 को गाँधी मैदान पटना में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसका विषय था–“हमें सीमा शुल्क देने का क्या लाभ है”। इसी क्रम में आज 07 जून 2022 को पटना के केंद्रीय विद्यालय, दानापुर, शेखपुरा, कंकड़बाग और राजकीय मध्य विद्यालय लालकोठी, दानापुर एवं केंद्रीय राजस्व कॉलोनी, सालिमपुर डुमरा के वरीय अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
मंगलवार, 7 जून 2022
बिहार : आइकोनिक वीक के तहत मादक पदार्थों का होगा विनष्टीकरण
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें