बिहार : भारी बारिश की चेतावनी, 2 जुलाई तक मौसम विभाग का अलर्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 जून 2022

बिहार : भारी बारिश की चेतावनी, 2 जुलाई तक मौसम विभाग का अलर्ट

heavy-rain-alert-bihar
बिहार में मानसून के शुरू होते ही भारी बारिश और व्रजपात ने लोगों पर सितम ढाना शुरू कर दिया है. बीते दो दिनों में वज्रपात गिरने से कई लोगों की मौत हो गई. दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण बिहार के ज्यादातर जिलों में वर्षा हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बिहार में भारी वर्षा की चेतावनी दी है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दो जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर जिले के कुछ भागों में दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इसके साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात के भी आसार हैं. राजधानी पटना में सुबह से ही बारिश हो रही है. वहीं, बीते बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा हुई है. कहीं सड़कें डूब गईं तो कहीं अस्पताल में पानी भर गया. हाजीपुर, दरभंगा, पटना समेत कई जिलों से इसकी तस्वीरें देखने को मिलीं. आज भी प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना है तो कई जिलों में भारी बारिश भी होगी. वज्रपात की भी संभावना है. 

कोई टिप्पणी नहीं: