बिहार में मानसून के शुरू होते ही भारी बारिश और व्रजपात ने लोगों पर सितम ढाना शुरू कर दिया है. बीते दो दिनों में वज्रपात गिरने से कई लोगों की मौत हो गई. दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण बिहार के ज्यादातर जिलों में वर्षा हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बिहार में भारी वर्षा की चेतावनी दी है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दो जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर जिले के कुछ भागों में दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इसके साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात के भी आसार हैं. राजधानी पटना में सुबह से ही बारिश हो रही है. वहीं, बीते बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा हुई है. कहीं सड़कें डूब गईं तो कहीं अस्पताल में पानी भर गया. हाजीपुर, दरभंगा, पटना समेत कई जिलों से इसकी तस्वीरें देखने को मिलीं. आज भी प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना है तो कई जिलों में भारी बारिश भी होगी. वज्रपात की भी संभावना है.
गुरुवार, 30 जून 2022
बिहार : भारी बारिश की चेतावनी, 2 जुलाई तक मौसम विभाग का अलर्ट
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें