पटना : बिहार विधान परिषद की 7 सीटों होने वाले चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि रविंद्र सिंह और अफाक अहमद विधान परिषद के उम्मीदवार होंगे। बता दें कि बिहार विधान परिषद की 7 सीटों के लिए चुनाव होनी है। जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। आरजेडी के तीन उम्मीदवार मुन्नी रजक, कारी सोहैब और अशोक कुमार पांडेय ने विधानसभा पहुंचकर लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता की मौजूदगी में अपना नामांकन पर्चा दाखिल भी करा लिया है। बीजेपी कोटे से दो और जदयू कोटे से दो उम्मीदवारों को नामांकन कराना है, जिसमें जदयू ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है। लेकिन, अभी भाजपा के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होना बाकि है। बता दें कि आफाक अहमद वर्तमान में राष्ट्रीय महासचिव हैं और जडीयू राष्ट्रीय मुख्यालय प्रभारी हैं। वहीँ रविंद्र सिंह कुर्मी जाति से आते हैं और लंबे अरसे से नीतीश कुमार और दल से साथ पूरी निष्ठा के साथ काम करते आ रहे हैं। खास बात यह भी है कि वे नीतीश कुमार और ललन सिंह दोनों के विश्वास पात्र भी हैं। वहीं, इस नामांकन के दौरान सबसे आश्चर्यचकित करने वाली बात यह भी रही कि अब तक विधान परिषद चुनाव को लेकर राजद के तरफ से उतारे गए प्रत्याशियों का विरोध कर रहे वामदल भी इसके समर्थन में नजर आए।
बुधवार, 8 जून 2022
बिहार : जदयू के अफाक और रविंद्र सिंह जायेंगे विधान परिषद
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें