झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 13 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 जून 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 13 जून

मध्‍यप्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों (नगर पालिका परषिद/नगर परिषद) के आम निर्वाचन वर्ष 2022 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम


झाबुआ। मध्‍यप्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों (नगर पालिका परषिद/नगर परिषद) के आम निर्वाचन वर्ष 2022 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम परिपत्र क्रमांक एफ 53 एन.एन. 01/2022/पांच/444 दिनांक 01.06.2022 एवं इसके संलग्‍न परिशिष्‍ट एक आम निर्वाचन कार्यक्रम दिनांक 06.07.2022 (बुधवार) एवं द्वितीय चरण दिनांक 13.07.2022 (बुधवार) प्रेषित किया गया है, जिसके अनुसार मतदान होगा । राज्‍य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान दिनांक 06.07.2022 (बुधवार) एवं द्वितीय चरण दिनांक 13.07.2022 (बुधवार) को जहां पर मतदान हो रहा है उन नगरीय निकायों में स्थित उद्योगों, कारखानों, व्‍यापारिक प्रतिष्‍ठानों एवं दुकान एवं स्‍थापनाओं में नियोजित संबंधित कर्मचारियों को मतदान का अवसर देने के लिये दिनांक 06.07.2022 (बुधवार) एवं द्वितीय चरण दिनांक 13.07.2022 (बुधवार) को 4 घंटे देरी से आने अथवा 4 घंटे जल्‍दी जाने या बीच में 4 घंटे अनुपस्थित रहने की अनुमति दिये जाने हेतु उक्‍त परिपत्र में उल्‍लेखित किया गया है । उक्‍त उल्‍लेखित परिपत्र में दिये गये दिशा निर्देशों तथा संलग्‍न कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 06.07.2022 (बुधवार) एवं द्वितीय चरण दिनांक 13.07.2022 (बुधवार) को मतदान हेतु उक्‍तानुसार संबंधित नगरीय निकाय के निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले उद्योगो, कारखानों, व्‍यापारिक प्रतिष्‍ठानों एवं दुकान एवं स्‍थापनाओं में कार्यरत कामगारों को मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से कारखाना अधिनियम 1948 तथा मध्‍यप्रदेश दुकान एवं स्‍थापना अधिनियम 1958 के अंतर्गत समस्‍त अधिभोगीगण (व्ब्ब्न्च्प्म्त्ै) एव प्रबंधकगण मतदान के दिन अपने कामगारों जो कि संबंधित क्षेत्र के निर्वाचक है के लिये कामगारों को चार घंटे देरी से आने अथवा चार घंटे जल्‍दी जाने या बीच में चार घंटे अनुपस्थित रहने की अनुमति प्रदान करेगे, जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रूप से कर सके । उपर्युक्‍त निर्देशों का समुचित परिपालन झाबुआ जिले के कारखानों के अधिभोगीगण, प्रबंधकों तथा दुकानों एवं वाणिज्यिक स्‍थापनाओं के नियोजको तथा प्रबंधको द्वारा सुनिश्चित किया जावे ।


ग्राम ऊर्जा स्वराज के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन


झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के आदेश दिनंाक 13 जून, के आदेशानुसार पंचायत राज संचालनालय म.प्र. भोपाल के पत्र क्रमांक/एफएफसी/2022/7323/भोपाल दिनंाक 26 मई 2022 एवं भारत सरकार से प्राप्त गाईडलाईन अनुसार ग्राम ऊर्जा स्वराज के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु ग्राम पंचायतों का चयन कर गैर परंपरागत ऊर्जा के लिये नियत विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करते हुए जिले में चयनित की गई ग्राम पंचायतों के प्रोजेक्ट तैयार किये जाने हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें कलेक्टर जिला झाबुआ अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ सदस्य, कार्यपालन यंत्री म.प्र.पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी झाबुआ सदस्य, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग सदस्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ सदस्य, प्राचार्य स्नात्तकोतर महा विद्यालय झाबुआ सदस्य, प्राचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ सदस्य, कार्यक्रम जिला महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ सदस्य, जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम सदस्य, जन सम्पर्क अधिकारी सदस्य, जिला क्रिडा अधिकारी सदस्य, श्री सुहेल अहमद सदस्य को नियुक्त किया गया है। जो निर्देशानुसार ग्राम ऊर्जा स्वराज के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव मनाने  के लिए ग्रामीण स्थानीय निकायों हेतु ग्राम ऊर्जा स्वराज प्राप्त करने की दिशा में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के शामिल करने हेतु राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त किया जाना है। जिसमें 15 अगस्त 2023 तक 100 मेगावाट की कुल अक्षय ऊर्जा क्षमता वाली 75 ग्राम पंचायतों/ग्रामीण स्थानीय निकाय एवं 15 अगस्त 2025 तक 750 ग्राम पंचायते/ ग्रामीण स्थानीय निकाय जिनकी कुल अक्षय ऊर्जा के अतिरिक्त 15 अगस्त 2030 तक 10 गीगावाट की कुल अक्षय ऊर्जा क्षमता वाली 7500 ग्राम पंचायतों/स्थानीय निकायों के द्वारा लक्ष्य प्राप्त करने हेतु भारत सरकार, पंचायती राज मंत्रालय द्वारा प्रेषित गाईडलाईन के अनुसार कार्यवाही करेंगे। ग्राम ऊर्जा स्वराज के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायतों का चयन कर गैर परंपरागत ऊर्जा के लिए नियत विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करते हुए चयनित की गई ग्राम पंचायत के प्रोजेक्टर तैयार किए जाकर कार्यवाही प्रारंभ कर पंचायत राज संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल को प्रेषित करेंगे।


त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्र में अनुमति जारी करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) को अधिकृत किया गया है


झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के अनुमति आदेश दिनांक 13 जून में त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने हेतु जिला पंचायतों  सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्र में नुक्कड नाटक, सभा, रैली, प्रचार -प्रसार वाहन आदि के लिए निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निहित शर्तो के अधिन अनुमति जारी करने के लिए क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) को अधिकृत किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।


अनुसूचित जनजाति युवक युवतियों का चालक प्रशिक्षण निःशुल्क, आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून


झाबुआ,। मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति के व्यस्क (18-35 आयु समूह) युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आई.टी.आई.) झाबुआ परिसर में व्यवसायिक वाहन यान (ब्वउउमतबपंस डवजवत टमीपबसमद्ध चालन का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 दिवस का होगा,जिसमें 155 घण्टों का व्यवहारिक (सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक) प्रशिक्षण सम्मिलित होगा,उक्त योजना में चयनित लाभार्थी को 1000/- रूपये अवधान राशि (कॉशन मनी ) जमा करानी होगी। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरांत अवधान राशि लाभार्थी को वापस कर दी जायेगी। योजना में प्रशिक्षित लाभार्थी को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था द्वारा प्रमाण-पत्र के साथ ही परिवहन विभाग द्वारा नियमानुसार ड्रायविंग लायसेंस प्रदान किया जायेगा,बाहर से आने वाले युवक-युवतियों को पृथक-पृथक छात्रावास तथा भोजन की निःशुल्क सुविधा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था झाबुआ में होगी इच्छुक आवेदक, आवेदन पत्र मध्यप्रदेश शासन, परिवहन विभाग की वेबसाइट http:èèwww-transport.mp.gov.in से डाउनलोड कर प्रिंट अथवा जिला परिवहन कार्यालय झाबुआ से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजः- आधार कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति, गरीबी रेखा के राशन कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति (यदि हो तो), जाति प्रमाण-पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति, जन्म सम्बन्धी प्रमाण-पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो, अन्य कोई दस्तावेज जो आवेदक प्रस्तुत करना चाहते हो, आवेदक, आवेदन पत्र के साथ उपर्युक्तानुसार दस्तावेज संलग्न कर बंद लिफाफे में दिनांक 16 जून, 2022 सांयकाल 5 बजे तक, लिफाफे के उपर “विषय- अनुसूचित जनजाति युवकध्युवतियों का चालक प्रशिक्षण ” लिखकर कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी झाबुआ को सम्बोधित ,पता-ग्राम डुंगराधन्ना,इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे झाबुआ (म.प्र.) के पते पर प्रेषित अथवा कार्यालय के ईमेल पते ेउंतजऋरीइं/लंीवव.बवउ पर मेल कर सकते हैं,अपूर्ण एवं निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जावेगें। अधिक संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त होने की स्थिति में प्रथम 40 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जायेगा,जिन्हे व्यवसायिक वाहन चालन का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा,चयन प्रक्रिया में अंतिम निर्णय परिवहन विभाग का होगा। उक्त प्रशिक्षण केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के 18-35 वर्ष के आयु समूह के युवक युवतियों के लिये है । यह जानकारी जिला परिवहन अधिकारी झाबुआ के द्वारा दी गई है।


समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित, 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस में अधिक से अधिक रक्तदान करे

  • जिला अस्पताल झाबुआ में 14 जून को प्रातः 10 से 4 तक रक्तदान कर सकते है, 13 जून से 14 जुलाई तक रक्तदान विकास खंड स्तर पर आयोजित होंगे

jhabua-new
झाबुआ। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक आयोजित थी। श्री जैन के द्वारा बैठक में निर्देश दिए कि समयावधि पत्रों का तत्काल निराकरण किया जाए। पेयजल की समस्या के संबंध में जिस स्तर पर भी आपको ज्ञात हो तत्काल निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। श्री जैन ने बताया कि दिनांक 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस है । जिला अस्पताल झाबुआ में प्रातः 10 से 4 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। जिले के सभी विकासखंड में 14 जून से 13 जुलाई तक रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। श्री जैन ने निर्देश दिए की दिनांक 21 जून को विश्व योग दिवस पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। इस सम्बन्ध में जिला आयुष अधिकारी द्वारा बताया कि देवझिरी में योग शिविर आयोजित किया गया है। सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का समयावधि में निराकरण अनिवार्य रूप से करें। जनसुनवाई के प्रकरणों में प्रकरणवार समीक्षा की एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रस्तुत आवेदन पत्रों कि समीक्षा की गई। सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी सप्ताह मे सभी प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाईन के यदि 500 दिवस से उपर एवं 300 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे। लंबित प्रकरणों की जानकारी भी अनिवार्य रूप से लावे एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील झा, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, थांदला श्री अनिल भाना, मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रिति संघवी एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त तहसीलदार, समस्त बीएमओ, समस्त सीएमओ, समस्त सीईओ, जनपद पंचायत जुडे थे।

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 में ‘‘मतदाता जागरूकता‘‘ सेंस की गतिविधियों के सुचारू सम्पादन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जिला स्तर पर सहयोगी विभागों की ‘‘ जिला कोर कमेटी‘‘ का गठन किया गया


झाबुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्री सिद्धार्थ जैन के आदेश दिनांक 8 जून, 2022 राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 में ‘‘मतदाता जागरूकता‘‘ सेंस की गतिविधियों के सुचारू सम्पादन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जिला स्तर पर सहयोगी विभागों की ‘‘ जिला कोर कमेटी‘‘ का गठन किया गया है। इस कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ, सचिव मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला नोडल सेंस जिला पंचायत झाबुआ को नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर झाबुआ, प्राचार्य स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग झाबुआ, जिला शिक्षा अधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग झाबुआ, सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग झाबुआ, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ, जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग झाबुआ, प्रबन्धक राज्य आजीविका मिशन झाबुआ, समन्वयक जन अभियान परिषद् झाबुआ, महा प्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र झाबुआ, उप संचालक पशुपालन विभाग झाबुआ, प्रबंधक लीड बैंक झाबुआ, जिला परिवहन अधिकारी झाबुआ, उप संचालक कृषि विभाग झाबुआ, मुख्य कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी झाबुआ, उप पंजीयक सहकारिता विभाग झाबुआ, जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग झाबुआ, उप संचालक सामाजिक न्याय जिला पंचायत झाबुआ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्ट्रेट झाबुआ, अति जिला परियोजना समन्वयक (समग्र शिक्षा) सहायक नोडल सेंस, सहायक संचालक जनसम्पर्क सूचना एवं प्रकाशन विभाग झाबुआ को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।


त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिए मतदाता जागरूकता सेंस गतिविधियों को समय सारणी अनुसार क्रियान्वयन


झाबुआ, । मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी सेंस जिला पंचायत झाबुआ श्री सिद्धार्थ जैन के पत्र दिनांक 8 जून, 2022 के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिए मतदाता जागरूकता सेंस गतिविधियों को समय सारणी अनुसार क्रियान्वयन किया जाना है। जिसके अंतर्गत निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावी एवं परिणामोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता सेंस के तहत मतदाता प्रक्रिया एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए व्यापक जागरूकता हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/रिटर्निंग आफिसर स्थानीय निर्वाचन जिला झाबुआ अपने क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों, हाट बाजारो, मेलों एवं जनसंख्या बाहुल्य, भीड-भाड वाले सभी ग्रामों में ‘‘खण्ड स्तरीय सेंस टीम‘‘ के माध्यम से रूट चार्ट बनाकर गतिविधियों का सार्थक सम्पादन कराने हेतु प्रस्तावित सेंस गतिविधि कैलेण्डर तैयार किया गया है। कृपया राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सेंस टीम, कॉलेज   परिसरदूत, स्कूल, आंगनवाडी के सहयोग से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना है एवं स्थानीय प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया सहित समाचार पत्रों का भी पूर्ण उपयोग करना सुनिश्चित करते हुए किए गए कार्यो/गतिविधियों का विस्तृत प्रतिवेदन मय-फोटोग्राफ, समाचार पत्रों की कटिंग सहित उपलब्ध कराई जाए।  


मतदाता जागरूकता सेंस कैलेण्डर त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 प्रचार-प्रसार सेंस के लिए लक्ष्य:-

प्रचार प्रसार के माध्यम से मतदाता का प्रतिशत बढाना, मतदान का महत्व समझाना तथा मतदाताओं को अपने मताधिकारी के प्रयोग हेतु प्रेरित करना। मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया के बारे में प्रचार-प्रसार द्वारा अवगत कराना। महिला एवं युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना। जिन मतदान केन्द्रों पर विगत निर्वाचन के दौरान मतदान का प्रतिशत कम करा है। उन मतदान केन्द्रों पर मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु प्रयास करना। मतदाता सहायता केन्द्रों की स्थापना कर उन्मुखीकरण करना। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराना। मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान के लिए मुल्य एवं महत्व सहित मतदान की भूमि के प्रति जागरूक करना। गर्भवती महिलाओं,ं वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग मतदाताओं को सुगमता से मतदान किए जाने की प्रक्रिया से अवगत कराना। आयोग द्वारा किए गए नवाचारों एवं नियमों/निर्देशों से मतदाताओं एवं अभ्यर्थियों को अवगत कराना। कोविड-19 के निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अधिक से अधिक मतदान की अपील करना। प्रचार-प्रसार सेंस के लिए कैलेण्डर तैयार किया गया है। दिनंाक 13 जून, को सभी मतदान केन्द्रो एवं ग्रामों में महिला चौपाल, मांडना, रंगोली, मेहन्दी आदि कार्यक्रम होगें। जिसका दायित्व महिला बाल विकास विभाग एवं मतदान केन्द्र जागरूकता दल को सौपा गया है। दिनंाक 15 जून को हाई/हायर सेंकेण्ड्री स्कूल एवं समस्त कॉलेज स्तर पर चित्रकला/निबंध/स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसका दायित्व प्राचार्य नोडल महाविद्याय एवं सहायक आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, संस्था प्रधान एवं मतदान केन्द्र जागरूकता दल का होगा। दिनंाक 17 जून को हाई/हायर सेंकेण्ड्री स्कूल एवं समस्त कॉलेज स्तर पर पत्र (पाती), लेखन (स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा अपने परिवार के सदस्यों को मतदान हेतु पाती लिखकर मतदान का अनुरोध करना) का आयोजन होगा। दिनंाक 19 जून को जनपद स्तर पर स्वैछिक संगठनों की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन होगा। जिसका दायित्व एसडीएम/मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं खण्ड स्तरीय नोडल का होगा। दिनंाक 21 जून जनपद स्तर पर मीडिया कैम्पस (मीडिया साथियों की वर्कशॉप) का आयोजन होगा। जिसका दायित्व एसडीएम/मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं खण्ड स्तरीय नोडल का होगा। दिनंाक 22 जून को सभी मतदान केन्द्रों पर महिला एवं किशोरी सभा का आयोजन होगा। इसका दायित्व महिला बाल विकास विभाग एवं मतदान केन्द्र जागरूकता दल का होगा। दिनांक 24 जून को सभी मतदान केन्द्र पर हस्ताक्षर अभियान एवं पीले चावल देकर मतदान हेतु आमंत्रण दिया जाएगा। इसका दायित्व महिला बाल विकास विभाग एवं मतदान केन्द्र जागरूकता दल का होगा।


आजादी का अमृत महोत्सव भारतीय वित्तीय क्षेत्र की यात्रा का जश्न मनाने हेतु वित्तीय क्षेत्र पर एक राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन, 01 जून 2022 से 30 जून, 2022 तक


झाबुआ। लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल मध्यप्रदेश के पत्र अनुसार 75 वर्षो में आजादी का अमृत महोत्सव भारतीय वित्तीय क्षेत्र की यात्रा का जश्न मनाने हेतु वित्तीय क्षेत्र पर एक राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 75 वर्षो में आजादी का अमृत महोत्सव और भारतीय वित्तीय क्षेत्र की यात्रा का जश्न मनाने के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सहयोग से वित्तीय क्षेत्र पर एक राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा। प्रश्नोत्तरी 01 जून 2022 से 30 जून, 2022 तक एक महीने की अवधि के लिए सक्रिय है। 5 मिनट (300) सेकण्ड की प्रश्नोत्तरी किसी भी मोबाईल/ कम्प्यूटर पर ब्रोशर फनप्रण्उलहवअण्पद पर उपलब्ध है। यह क्विज 01 जून 2022 को 18 वर्ष उससे अधिक आयु के भारतीय नागरिकों के लिए खुला है। यह प्रश्नोत्तरी अंग्रेजी में उपलब्ध है। प्रश्नोत्तरी में 15 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा। एक प्रतिभागी को क्विज पूरा करने के लिए 05 मिनट का समय मिलेगा।  कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों का स्वर्ण पदक के साथ-साथ 01 लाख 50000 हजार रूपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करन वाले को रजत पदक के साथ 01 लाख रूपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। तीसरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करन वाले को कांस्य पदक के साथ 50 हजार रूपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।  


मतदाता जागरूकता अभियान: अतिवृद्ध मतदाताओं का सम्मान कर शत प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प


jhabua-new
झाबुआ। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन- 2022 में मतदान के लिए जागरूकता हेतु पेटलावद जनपद अंतर्गत 77 ग्राम पंचायतों मे सबसे वूृद्ध मतदाताओं का चिन्हांकन कर ,उनके माध्यम से ग्रामवासियों को लोकतंत्र के पर्व मे बढचढकर सहभागिता करने का संदेश देकर संकल्प लिया गया। इस अभिनव कार्यक्रम की रूपरेखा कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय जिला झाबुआ के मार्गदर्शन मे रिटर्निंग अधिकारी श्री शिशिर गेमावत द्वारा बनाई गयी, ग्राम स्तर पर बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रूप द्वारा इस कार्यक्रम को क्रियान्वित किया गया। यूथ लेवल अवेयरनेस ग्रूप का गठन संबधित ग्राम पंचायतों के सचिव,बीएलओ, पटवारी,ग्राम रोजगार सहायक,आंगनबाडी कार्यकर्ता ,आशा कार्यकर्ता को शामिल करके किया गया है। इस ग्रूप को ग्राम स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी गयी है। जनपद पंचायत पेटलावद की सभी ग्राम पंचायतों में दीपोत्सव मनाकर ग्रामीणों को अपना मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त रांगोली के माध्यम से भी मतदान के लिए जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता के लिए एसडीओपी  सुश्री सोनू डावर, तहसीलदार श्री जगदीश वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री अमित व्यास आदि खण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: