झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 21 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 जून 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 21 जून

खबर का असर : आखिर जमींदोज किये बुनियादी प्राथमिक शाला का मलबा प्रशासन ने हटवाना किया आरम्भ

  • त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में यहां हैं 4 मतदान केंद्र

jhabua-news
पारा ।  नगर के बस स्टेण्ड के समीप राजगढ़ रोड़ स्थित  जमींदोज किये गए बुनियादी प्राथमिक शाला भवन का मलबा हटाने का कार्य जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत द्वारा समाचार प्रकाशन के एक सप्ताह बाद शुरू करवाया । करीब 70 वर्ष पूर्व बने राइट ऑफ किये गए बुनियादी प्राथमिक शाला भवन को 28 माह पूर्व जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ मुहिम के अंतर्गत जमींदोज कर दिया था । साथ ही तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी ने एक सप्ताह में जमींदोज की भवन का मलबा हटवाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिये थे। लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारियों ने ओर मजदूर ने एज सप्ताह तक मलबे में से लकड़ी लोहा तीन सरिया आदि निकल कर ले गए। किन्तु मलबा हटाने की ओर कोई ध्यान नही दिया।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते उस प्रतिनिधि ने उक्त मलबे को लेकर समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया । कि बुनियादी प्राथमिक शाला भवन में 4 मतदान केंद्र है। जिन पर करीब ढाई हजार से अधिक मतदाता अपने मत का उपयोग करेगे। किन्तु  जमींदोज किये भवन का मलबा पड़ा होने से मतदाताओं को मतदान करने परेशानी का सामना करना पड़ेगा वही मतदान केन्द्र पर आने जाने का रास्ता भी बन्द है। उक्त समाचार को संज्ञान में लेते हुवे जिला प्रशासन ने समाचार प्रकाशन के करीब एक सप्ताह बाद आज जमींदोज किये गए भवन का मलबा हटवाने का कार्य ग्राम पंचायत पारा के सचिव अमरसिंह मुझालदा ओर रोजगार सहायक भरत पंचाल की देख रेख में जेसीबी लगवा कर 6 टेक्टर ट्रालियों से आरम्भ कर दिया है। ताकि आने वाली 1 जुलाई को बुनियादी प्राथमिक शाला परिसर में  बिना किसी परेशानी के मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न हो सके।


योग दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया योग


jhabua-news
झाबुआ ।  भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का कार्यक्रम  भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ एवं भाजपा नगर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया । इस अवसर पर अजय पोरवाल द्वारा  पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को योगाभ्यास करवाया गया । भाजपा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने अष्ठम योग दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2015 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को लेकर अंतर्राष्ट्रीय पहल शुरू की, जिसके बाद हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 में अपने 8 साल पूरे कर रहा है। योग का वर्गीकरण चार भागों में किया गया है, पहला है कर्म योग, दूसरा ज्ञान योग, तीसरा भक्ति योग और चौथा क्रिया योग है। योग के आसन कई प्रकार के होते हैं, जिसमें अर्धचक्रासन, भुजंगासन, चक्रासन और धनुरासन आदि शामिल है। योग की क्रियाएं हमारे जीवन को निरोग बनाने में मददगार है। नियमित योग करने से ब्रह्मांड की किसी भी बीमारी को ठीक किया जा सकता है। योग के प्रकार अलग अलग होते हैं, इसलिए योग ट्रेनर की देख-रेख में ही योग का अभ्यास करना चाहिए। श्री नायक ने कहा कि इस साल हमारी स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी इस रंग में रंगा हुआ है। उन्होने कहा कि . इस बार यह आयोजन ‘मानवता के लिए योग’ की थीम के तहत किया गया है । हम सब मिलकर इसे सफल बनाएं एवं योग की लोकप्रियता को और बढ़ाएं. । भाजपा के एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज अरोरा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने पूरी दुनिया के लिए इस साल यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम मानवता के लिए योग रखी है। यह थीम भी कोविड-19 महामारी के असर को देखते हुए चुनी गई है। दुनिया भर में कोरोना महामारी ने शारीरिक स्वास्थ्य को तो नुकसान पहुंचाया ही है। बल्कि उससे कहीं ज्यादा चिंता अवसाद और तनाव जैसी मनोवैज्ञानिक और मानसिक समस्याएं भी दी हैं. इस समय ये पोस्टकोविड-19 समस्याएं मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। यूएन ने अपील की है कि योग का मूल सार सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखना या फिर दिमाग और शरीर के बीच संतुलन बनाना नहीं है, बल्कि दुनिया में मानवीय रिश्तों के बीच संतुलन बनाना भी है. इसलिए मानवता के लिए योग का सहारा लिया जाना चाहिए। भाजपा कार्यालय पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाजपा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक,उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव, नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, एनजीओ जिला संयोजक मनोज अरोरा, युवा भाजपा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप चौहान, पिछड़ा मोर्चा मंत्री महेंद्र नाना राठौर , कार्यालय मंत्री मनोहर मोदी, स्वीट गोस्वामी, अनिल,मयूर पवार, अजय सोनी, ओपी राय, अजय पोरवाल, मीतेश गादिया, राजा ठाकुर, अमरू डामोर श्री वाखला शैलेष सिंगार सहित बडी संख्या में  मातृशक्ति भी उपस्थित रही । सभी ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर परस्पर बधाइ्रया देते हुए संकल्प लिया कि योग के माध्यम से पूरे समाज को निरोग रखने में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह करेगें ।

 

सांस्कृतिक यात्रा दल ने  स्टेचू ऑफ यूनिटी पहुचकर सरदार पटेल को किया नमन, बड़ौदा के डॉ जयेश को दिया कोरोना योद्धा सम्मान---


jhabua-news
झाबुआ । सामाजिक महासंघ -झाबुआ द्वारा विगत 19 जुन को अपने सदस्यों व शहर की विभिन्न संस्थाओ के पदाधिकारियो के साथ गुजरात के विभिन्न सांकृतिक एवं एंेतिहासिक स्थानों का भ्रमण किया। प्रारम्भ से ही यात्रा के प्रति पदाधिकारियो मे उत्साह था । भारत माता की जय वन्दे मातरम,सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे ,जय मातादी, नीलकंठ महादेव की जय, जैसे गगनचुंबी जय कारो के साथ यात्रा प्रारम्भ हुई। सर्वप्रथम यात्र बड़ौदा के सिद्धि हॉस्पिटल पहुची जहाँ पर कोरोना काल मे बड़ी संख्या में झाबुआ के मरीजों का उपचार बड़ोदा के सिद्धि हॉस्पिटल द्वारा किया गया था, इसेे लेकर अस्पताल के प्रमुख डॉ.जयेश राजपुरा का आत्मीय सम्मान कोरोनो योद्धा के रूप में प्रशस्ति-पत्र, शाल एवं श्रीफल प्रदान कर किया गया। ,इसी के साथ अस्पताल प्रबंधक डॉ तेजस गांघी एवं अन्य डॉक्टरों के साथ समस्त स्टाफ का भी पुष्पहार से सम्मान किया । इस सम्मान से पूरा अस्पताल स्टॉफ अभिभूत हो गया । इस अवसर पर सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर द्वारा अपने उदबोधन मे कहा कि चिकित्सको की सेवा व डॉ जयेश राजपुरा के सहयोग को झाबुआ में हमेशा याद किया जाएगा । कोरोना काल मे सिद्धि हॉस्पिटल की सेवाएं अभूतपूर्व थी । इस अवसर पर प्रदीप जैन, प्रवीण सोनी, अशोक शर्मा द्वारा भी अपने उदगार व्यक्त किये गये । डॉ जयेश राजपुरा द्वारा पुरे नवीन बने सिद्धि अस्पताल का झाबुआ के दल को निरीक्षण करवाया गया व महासंघ के सदस्यो के सम्मान मे स्नेहभोज व स्मृति चिन्ह देकर सभी को सम्मानित किया । इसके बाद सांस्कृतिक यात्रा ने स्नेहसिक्त होकर सरदार पटेल प्रतिमा के अवलोकन के लिये प्रस्थान किया। रिम झिम बारिश ने माहौल को खुशनुमा बना दिया । सदस्य अंत्याक्षरी खेलते हूए यात्रा का आनंद उठा रहे थे,। यात्रा केवड़िया डेम की और पटेल स्टेचू को निहारने तेजी से बढ रही थी,। प्रकृति के खूबसूरत नज़ारे के साथ माँ नर्मदा के साहचर्य मे पहाड़ियों के बीच दूर से ही प्रतिमा के दर्शन हो रहे थे स्टेचू ऑफ यूनिटी की विशालता और सम्पूर्ण क्षेत्र का विकास अत्यंत रोमांचित करने वाला था, और अंततः विश्व के गौरव विशाल प्रतिमा के दर्शन और अखंड भारत के लिये अपना अमूल्य योगदान देने वाले सरदार पटेल की प्रतिमा को सामाजिक महासंघ के साथियो ने शत शत नमन कर अपनी भावाजलि प्रकट की,। वहा के इको फ्रेंडली वातावरण व व्यवस्था से मन प्रसन्न हो गया,। एक सुखकर अनुभूति के साथ व सरदार पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व का सभी ने स्मरण कर,यात्रा पोएचा की और रवाना हुई। रास्ते मे वहाँ खेतो मे केले के विशाल खेत और  चिप्स उद्योग को भी देखते हुए, यात्रादल पोएचा पहुंचा, वहाँ की सुंदरता मंदिरो का स्थापत्य, नक्काशी व आध्यात्मिक वातावरण अभिभूत कर गया,। भगवान स्वामिनारायण की दिव्य प्रतिमा और विभिन्न देवताओं की सुन्दर प्रतिमाओ ने अभिभूत कर दिया। शाम को रंगीन बल्ब की जगमग विलक्षण थी, यात्रा मे समय सीमा नही होती तो वापसी का कोई मूड नही होता, वापसी मे पावागड़ वाली माँ के नव श्रंृगारित मंदिर की आभा, माँ के वैभव को व आशीर्वाद को प्रकट कर रही थी, साथियो के मुख से जयकारा व तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये..... गाना बरबस निकल कर ध्वनित होने लगा, । यात्र मध्य रात्री मे झाबुआ की और बढ़ने लगी और  वापस पहुंची,। खुशनुमा ताजगी के साथ यात्रा का समापन हुआ, जो लम्बे समय तक यादगार होगा, महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस सांस्कृतिक यात्रा में जयंेन्द्र वैरागी,अजय सिंह पवार,नाथूलाल पाटीदार, प्रवीण सोनी,भैरूसिंह चौहान, पी डी रायपुरिया, चेतन व्यास,हरीश लाल शाह आम्रपाली, हार्दिक अरोड़ा,प्रदीप जैन मोगर, मनीष रावत,प्रभू लाल व्यास,एवम धन सिंह ने यात्रा में शिरकत की थी ।


मासिक समाचार पत्र कनेक्ट लॉन्च


झाबुआ । रिसर्च एसोसिएट श्री जगमीत सिंह जीतला ने  कलेक्टर  श्री सोमेश मिश्रा  को मासिक समाचार पत्र ’कनेक्ट’ (माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 12 जून 2022 को लॉन्च) प्रस्तुत किया।’कनेक्ट’ सीएमवाईपीडीपी का मासिक न्यूजलेटर है, जिसका उद्देश्य कार्यक्रम के तहत गतिविधियों के बारे में मुख्य हाइलाइट्स और जानकारी प्रस्तुत करना है। यह हितधारकों, सरकार और आम जनता के ध्यान में जमीनी स्थितियों को लाता है। कनेक्ट उन सभी गतिविधियों का एक उदाहरण है जहां सीएमवाईपीडीपी फेलो लगे हुए हैं, और यह प्रशासन और शिक्षा के बीच की दूरी को कम करने के मामले में अत्यधिक ध्यान देने योग्य है।


मलेरिया निरोधक माह जून 2022 के अन्तर्गत सेक्टर एंव पंचायत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

       

झाबुआ,। राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में माह जून को मलेरिया निरोधक माह जून 2022 के रूप में मनाया जा रहा हैं । माह के दौरान वाहक जनित रोग के बचाव, लक्षण एंव उपचार के बारें में जानकारी एंव रोग से बचाव हेतु जन-जानरूकता हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देशन दिये गये। सम्पूर्ण जून माह में रोग बचाव के संबंध में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिसमें सेक्टर स्तरीय कार्यशाला, पंचायत स्तरीय कार्यशाला, एडव्होकेशी कार्यशाला,मलेरिया रोग के लक्षण,बचाव एंव इसके उपचार के संबंध में मलेरिया प्रदर्शन का आयोजन,,पम्पलेट्स का वितरण,प्रदर्शन,नारे लेखन, इत्यादि गतिविधि आयोजित की जा रही हैं । इसी कड़ी में दिनांक 18.06.2022 को कल्याणपुरा ब्लाक (झाबुआ) के ग्राम गडवाड़ा में सेक्टर स्तरीय कार्यशाला एंव दिनांक 20.06.2022 को ग्राम तलावली में पंचायत स्तरीय कार्यशाला का  आयोजन किया गया । आयोजित सेक्टर एंव पंचायत स्तरीय कार्यशाला में कल्याणपुरा के श्री धनसिंह चौहान प्रभारी मलेरिया निरीक्षक कल्याणपुरा, ग्राम सचिव ,ग्राम की आशा, सेक्टर की ए.एन.एम.,सुपरवाईजर, सी.एच.ओ. तथा ग्रामीण के प्रमुख प्रतिनिधि, ग्रामवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वः सहायता समूह की महिलाये. को मलेरिया ,डेंगू,चिकुनगुन्या बीमारीयों के नियंत्रण हेतु आवश्यक सुझाव एंव भारत सरकार की राष्ट्रीय दवा नीति-2013 के अनुरूप मलेरिया बुखार रोगियों के ईलाज देने के संबंध में प्रशिक्षण दिया । कार्यशाला में ’’मलेरिया एलीमिनेशन कार्यक्रम-2030’’ के बारें में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया । सी.एच.ओ एंव ए.एन.एम को ग्रामों में अपने भ्रमण के दौरान बुखार रोगियों की खोज,जांच एंव उपचार तथा ग्रामवासियों को अपने घरों में मच्छर जाली लगानेें, रात को एंव दिन में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने, घरों में पानी के कंटेनरों की साप्ताहिकी रूप से नियमित साफ-सफाई ,अपने घरों के आस-पास पानी को जमा न होने देने । घरों के छतों पर बेकार टायर, फुलदान,गमलों पर अनावश्यक पानी को जमा न होने देवें, एंव जमा हुए पानी को निकाल दें आदि कार्य करने हेतु प्रेरित किये जाने की सलाह दी गई । एंव घर के किसी भी सदस्य को बुखार आने पर खून की जाचं अवश्य करा लेने के लिये सलाह दिये जाने हेतु अवगत कराया गया, किसी भी ग्राम में कोई भी व्यक्ति अगर मलेरिया सकारात्मक पाया जाता है तो तुरंत अपने समक्ष रोगी को पूर्ण मौलिक उपचार देंने की कार्यवाही सुनिश्चित की जावें ।


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21 जून-2022 को ”मानवता के लिए योग“ थीम पर, जिला जेल झाबुआ में महिला एवं पुरूष बंदियों के लिए योग शिविर का आयोजन


jhabua-news
झाबुआ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21 जून-2022 को ”मानवता के लिए योग“ थीम पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के तत्वाधान में जिला जेल झाबुआ में महिला एवं पुरूष बंदियों के लिए योग शिविर का आयोजन तथा न्यायालय परिसर झाबुआ में न्यायालयीन कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं के लिए योग शिविर का आयोजन मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के मार्गदर्शन एवं सचिव/जिला न्यायाधीश श्रीमान लीलाधर सोलंकी जी के निर्देशन में सपंन्न हुआ। शिविर में बंदियों के लिए सूर्य नमस्कार, प्रणायाम, अनुलोम-विलोम आदि आसन आयुष विभाग झाबुआ से डॉ. के.एस. बारिया एवं श्री अजय बारिया द्वारा कराया गया। योग शिविर में श्री सोलंकी जी द्वारा बंदियों को संबोधित करते हुये कहा कि सभी लोग अपने दिनचर्या में नियमित योग व्यायाम को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानवता के लिए योग थीम सिद्धांत पर अमल करते हुए प्रतिदिन योग अभ्यास से शरीर चुस्त-दुरूस्त रहता है और सभी प्रकार क संक्रमण से मुक्त होकर ईम्युनिटी पॉवर बढ़ती है। महिला बंदियों के लिए भी महिला टीचर के द्वारा योग करवाया गया शिविर में महिला बंदियों को ध्यान योग के माध्यम से मानसिक व शारीरिक रूप से निरोगी रहने के संबंध में महिलाओं बंदियों को जागरूक किया एवं अनेक प्रकार के अभ्यास करवाये। उक्त योग शिविर में उप अधीक्षक श्री राजेश विश्वकर्मा, सहायक अधीक्षक श्री भीमसिंह रावत, जेल स्टाफ एवं महिला/पुरूष बंदी उपस्थित रहें।


शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में एनएसएस, एनसीसी एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया


jhabua-news
झाबुआ। शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में एनएसएस, एनसीसी एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । इस अवसर पर संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ जी सी सिन्हा द्वारा बताया गया कि जिस तरह वर्ष का सबसे लंबा दिन 21 जून है इसका अपना महत्व है उसी तरह योग शरीर के लिए महत्व रखता है अतः  अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करें। प्रशासनिक अधिकारी डॉ रविंद्र सिंह द्वारा सभी का उत्साह वर्धन किया और प्रसन्न चित्त होकर योग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण सभी ने सुना । तत् पश्चात सभी ने सामूहिक रूप से योग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, समस्त कर्मचारी, एनएसएस, एनसीसी के  कैडेट, विद्यार्थी, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक अत्यधिक संख्या में उपस्थित थे। नेहरू युवा केंद्र की  युवा अधिकारी प्रीति   एवं एनएसएस अधिकारी डॉ संगीता मसानी भाबोर एवं प्रो मुकाम सिंह चौहान द्वारा अत्यधिक प्रसन्नता और उत्साह पूर्वक सामूहिक योगासन करने पर सभी का आभार माना ।


सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाईयों को श्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना में भाग लेने हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए है


झाबुआ,। मध्य प्रदेश शासन सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा प्रदेश की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाईयों को श्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु प्रति वर्ष राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। वर्ष 2018-19, 2019-20 एवं 2020-21 के लिये प्रदेश की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाईयों को इस पुरस्कार योजना में भाग लेने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक इकाईयों को इस पुरस्कार हेतु निर्धारित प्रपत्र पर आवश्यक सहपत्रों के साथ विभागीय पोर्टल प्रक्रिया ूूूण्उचउेउमण्हवअण्पद पर आवेदन ऑनलाइन कर सकते है। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा स्वीकार किए जावेंगे। योजनांतर्गत निर्धारित प्रपत्र एवं अन्य आवश्यक जानकारी विभागीय पोर्टल ूूूण्उचउेउमण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। जिले की इच्छुक इकाईयॉ विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 30 जून 2022 तक प्रस्तुत कर सकती है। एक इकाई किसी एक वर्ष के लिये ही आवेदन कर सकती है। अतःऑनलाइन आवेदन करते समय यदि कोई कठिनाई आती है, तो श्री इखलास मैप आईटी से उनके मोबाइल नंबर 9174374444 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 हेतु ई.व्ही.एम. का प्रथम रेण्डमाईजेशन

 

झाबुआ,। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) जिला झाबुआ के पत्रानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 हेतु ई.व्ही.एम. का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया जाएगा। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र क्रमांक एफ-82-11/2019/आठ/99 दिनांक 15 जून 2022 के परिप्रेक्ष्य में नगरीय निकाय मेघनगर के आम निर्वाचन 2022 के लिए दिनंाक 22 जून, 2022 को प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में ई.व्ही.एम.का डीईओ रेण्डमाईजेशन किया जाएगा एवं आरओ रेण्डमाईजेशन दिनंाक 28 जून 2022 को किया जाएगा।


योग दिवस पर कर्नाटक से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लाईव प्रसारण

  • आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव के तहत 21 जून 2022 को देश के 75 ऐतिहासिक स्थलों पर आठवे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
  • आयुष विभाग झाबुआ द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ के परिसर में कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 6.15 पर किया गया।

jhabua-news
झाबुआ,। आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव के तहत 21 जून 2022 को देश के 75 ऐतिहासिक स्थलों पर मानवता के लिए योग थीम पर आठवे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुष विभाग झाबुआ द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ के परिसर में कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 6.15 पर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द्र तिवारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर कर्नाटक से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लाईव प्रसारण के साथ-साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भी राजधानी भोपाल से सर्वे भवंतु सुखिनः के संदेश के साथ योग को प्रतिदिन अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है। यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामांजस्य है, विचार, सयम और पूर्ति प्रदान करने वाला तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन शैली में यह चेतना बनकर हमे जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है। इसीलिए सभी को योग को अपनी दिनचर्या का एक अभिन्न अंग बनाना चाहिए। इस दौरान आयुष विभाग की जिला अधिकारी श्रीमती प्रमिला चौहान, प्रशासनिक अधिकारियो, कर्मचारियों, गणमान्यजनों एवं आमजनों ने योग की विभिन्न विधाएं जिनमें कपालभाति, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम, मक्रासन, वक्रासन, अर्द्धचन्द्रासन, शवासन, ताड़ासन एवं वृक्षासन जैसी क्रियाओं को करके एकात्म भारत का संदेश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: