झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 23 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 जून 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 23 जून

शत प्रतिशत मतदान पर सवालिया निशान,मतदान कर्मी ही मतदान से वंचित, आयोग के तुगलकी फरमान,कर्मचारियों के साथ प्रत्याशियों के लिए बना मुसीबत


पारा  झाबुआ। चुनाव आयोग के तुगलकी फरमान के चलते चुनावों के इतिहास में पहली मर्तबा चुनाव में लगे कर्मचारी मतदान से वंचित हो जाएंगे। एक और चुनाव आयोग सहित शासन प्रशासन शत प्रतिशत मतदान का ढिंढोरा पीट कर इसके लिए लाखो रुपए विज्ञापन में खर्च करता वही अपने आदेश से कर्मचारियों को मतदान से वंचित कर लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति देने से वंचित करता है। ओर इसका जवाब जिला निर्वाचन अधिकारी से ले कर आयोग के पास भी नहीं है। आखिर इतनी बड़ी भूल कहा किस से हुई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश भर में करवाये जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव सम्पन्न करवाने वाले अधिकांश शासकीय कर्मचारी अपने मत का उपयोग नही पाएंगे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में झाबुआ जिले में दो चरणों मे मतदान होना है जिसके के चलते जिले भर के अधिकांश कर्मचारियों की ड्यूटी जिला प्रशासन द्वारा  निर्वाचन संपन्न करवाने में लगाई गई।  किन्तु जिले के कई शासकीय कर्मचारियों की प्रथम ओर द्वितीय दो नो  चरणो का मतदान सम्पन्न करवाने में दोहरी ड्यूटी लगाई हैं जिसके चलते अधिकाश कर्मचारी अपने अपने क्षेत्र का मतदान नही कर सकेंगे।   वही  निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने भी डाक मतपत्र आदि जेसी कोई व्यवस्था नही की है कि उक्त दोहरी ड्यूटी कर रहे कर्मचारी अपने मत का उपयोग कर सके।  एक तरफ निर्वाचन आयोग और शासन शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए सभी तरह तरह के प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक कर रहा है ।  दूसरी तरफ अधिकांश कर्मचारियों की दोहरी ड्यूटी लगा कर मतदान से वंचित करना कहा कि न्याय है। जब कि ग्राम पंचायत स्तर के चुनाव में एक एक मत महत्वपूर्ण होता है । जिन पर गांव के विकास का भविष्य टिका होता है। ऐसे में अधिकांश शासकीय कर्मचारियों को मतदान करने से वंचित रखना दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य निर्वाचन आयोग ओर जिला प्रशासन को चाहिए कि इस ओर ध्यान देकर दोहरी ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों से भी मतदान अवश्य करवाये। ताकि लोकतंत्र के इस यज्ञ में वे भी अपनी आहुति दे सके।


सामाजिक महासंघ का जनकल्याण की भावना से प्रेरित ’’ त्रिदिवसीय प्राकृर्तिक मेगा चिकित्सा चिकित्सा षिविर’’ का आयोजन 24 से 26 जून तक ।

  • सभी असाध्य बीमारियों का निषुल्क किया जावेगा उपचार ।
  • कंचन सेवा संस्थान, उदयपुर के विषेषज्ञ चिकित्सको की प्राप्त होगी सेवायें ।

झाबुआ । सामाजिक  महासंघ के बैनर तले त्रिदिवसीय प्राकृर्तिक मेगा चिकित्सा चिकित्सा शिविर का आयोजन 24 से 26 जून तक अम्बा पैलेस पर  आयोजित किया जा रहा है । उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक महासंघ के शरत शास्त्री एवं हरिश शाह लाला आम्रपाली द्वारा देते हुए बताया कि इस शिविर  का शुभारंभ मुख्य अतिथि पद्मश्री महेश जी शर्मा के  कर कमलो से प्रातः 9 बजे किया  जावेगा ।  उक्त शिविर में सभी प्रकार की बीमारियों का उपचार कंचन सेवा संस्थान, उदयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा किया जावेगा । उपचार पूर्णतः निशुल्क होकर पंजीयन शुल्क मात्र 100 रुपये रहेगा । शिविर का उद्घाटन का समय  प्रातः 9 बजे से 9-20 बजे तक रहेगा तपश्चात सर्व रोग निवारण के लिये रोगियों का उपचार शुरू हो जायेगा। श्री शास्त्री एवं शाह के अनुसार शहर के चिकित्सकों द्वारा शिविर मे विशेष सहयोग प्रदान किया जावेगा । इस शिविर में सभी असाध्य रोगों के लिये पृथक से व्यवस्था की गई है । शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जारहा है, जिसमें शहर की कई संस्थाओं के कार्यकर्ताओं का  सहयोग मिल रहा है । मरीजो के रजिस्ट्रेशन की उचित व्यवस्था एवं रोगियों को समुचित मार्गदर्शन दिया जावेगा । शिविर की व्यवस्था के लिये  कंचन सेवा संस्थान, उदयपुर से सहायको का दल पहुंच गया है जो इंतजाम मे जुटा है । शिविर में रोगियों के लिये पानी एवं बैठक की व्यवस्था की पर्याप्त एवं शानदार व्यवस्था की गई है ।। शिविर में सभी मरीजों के लिये पंजीयन निरंतर जारी हैं, वही शिविर स्थल पर भी पंजीयन जारी रहेगा ।इस शिविर की विशेषता यह रहेगी कि यहां प्राकृतिक चिकित्सा के लिये पद्धति अनुसार विशेष इंतजाम भी किये गये है । श्री शास्त्री एवं श्री शाह के अनुसार उदघाटन सत्र मे प्रमुख विशेषज्ञ द्वारा विशेष निर्देश व मार्गदर्शन दिए जाएगे । सामाजिक महासंघ द्वारा नागरिको से आव्हान किया गया है कि नगर में पहली बार इस प्रकार का सर्व रोग निदान एवं उपचार के शिविर का आयोजन किया गया है, अतः इसका अधिक से अधिक रोगी एवं बीमारियों से पीडित लोग लाभान्वित हो सके इसके लिये वे इस शिविर का प्रचार-प्रसार कर रोग पीडितों को इसका लाभ उठाने के लिये प्रेरित करें । श्री शास्त्री एवं श्री शाह ने बताया कि सामाजिक महासंघ झाबुआ के तत्वावधान में तीन दिवसीय मेगा प्राकृतिक चिकित्सा शिविर 24 जून से 26 जून तक अम्बा पेलेस में आयोजित हो रहा है इसमें कमर दर्द, घुटना दर्द, डायबिटीज, मोटापा, थाइराइड, प्रोस्टेट, गैस, एसीडिटी, जलन, हृदय रोग, यूरिनरी अर्थात पेशाब की प्राब्लम, ब्लड प्रेशर, अल्सर, कब्ज, अनिद्रा, व त्वचा रोग जैसी अनेकों बीमारियों का उपचार किया जाएगा। इस शिविर में शामिल होने के लिए 100 रुपये देकर पंजीयन किया जारहा है । 24, 25 व 26 जून को तीन दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर को लेकर तैयारियां पूरी की जाचुकी है । कंचनसेवा संस्थान उदयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इस शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की जाएगी। प्रतिदिन प्रातः नौ से सायंकाल चार बजे तक शिविर लगेगा। 40-40 लोगों के ग्रुप बनाकर अलग-अलग एक-एक घंटे का समय दिया जाएगा। जिससे उनका आसानी से उपचार हो पाएगा। इस समय लोगों को अनेकों बीमारियां प्रभावित कर रही हैं, लेकिन प्राकृतिक चिकित्सा को अपना कर भी अनेक रोगों को ज.ड से खत्म किया जा सकता है। बीमारियों का पूर्णतः प्राकृतिक पद्धति से उपचार किया जाएगा । अतः अंचल के सभी नागरिको से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में अम्बा पैलेस पर आयोजित इस मेगा शिविर का लाभ उठा कर स्वस्थ झाबुआ के सपनों को साकार करने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वाह करे ।


डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया- दौलत भावसार ।


jhabua-news
झाबुआ। 23 जुन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर जिला भाजपा कार्यालय में नगर मंडल द्वारा बलिदान दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दौलत भावसार ,पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ओम प्रकाश शर्मा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर दोनो ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने की । कार्यक्रम का संचालन यशवंत भंडारी द्वारा किया गया । इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रंद्वांजलि आर्पित की। उपस्थित भाजपा महिला मोर्चा,युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को प्रमुख वक्ता के रूप् में संबोधित करते हुए भावसार ने कहा कि  6 जुलाई 1901 डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का एक प्रतिष्ठित बंगाली परिवार में जन्म हुआ था तथा 23 जुन 1953 को काश्मीर सत्याग्रह के दौरान काश्मीर जेल में इनका असामयिक निधन हुआ था। भावसार ने आगे बताया कि आजाद भारत की केंद्र में बनी पहली सरकार में हिंदु महासभा के प्रतिनिधी की नाते देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरूजी द्वारा अपने मंत्री मंडल में उद्योग मंत्री के रूप् में मनोनित किया था।केंद्र सरकार में एंव पं नेहरू जी तुष्टिकरण नीतिओं से ये असंतुष्ट थे इसके चलते इन्होने नेहरू मंत्रीमंडल से इस्तीफा दिया और देश हित भारतीय संस्कृति व राष्ट हित को ध्यान में रखते हुए एक नई पार्टी के गठन को लेकर तत्कालिन संघ के सरसंघ चालक पु,माधवराव सदाशिव गोलवरकर से संपर्क किया और अपने विचार रखे और उनसे नए दल के गठन के लिए कुछ समर्पित प्रचारको और कार्यकर्ताओं की मांग की । उसके प्श्चात 21 अक्टुबर 1951 को एक राष्टवादी दल के रूप् में एक भारतीय जनसंध की स्थापना की और उसके प्रथम संस्थापक अध्यक्ष बने । इस अवसर पर इनके साथ उस समय पं दीनदयाल उपाध्याय ,बलराज माधोक,अटलबिहारी वाजपेयी,सुंदरसिंह भंडारी,सहानी ,श्री डुंगरा,विजय मल्होत्रा ,कुशाभाई ठाकरे जैसे कई तपस्वी कार्यकर्ता जनसंघ में इनके साथ शामिल हुए । डॉ श्यामा मुखर्जी प्रखर शिाक्षाविद् होकर पं बंगाल की युनिवर्सिटी के कुलाधीपति भी बने उसके प्श्चात बेरेस्टर लॉ की डिग्री प्राप्त करने विदेश चले गए । काश्मीर समस्या के हल के लिए आपने एक देश में दो प्रघान दो विधान और दो निशान तथा धारा 370 तथा विजा प्रथा केा हटाने के लिए सत्याग्रह किया जिसके चलते शेख अब्दुला ने जो वहा के प्रघान थे ने जेल में डाल दिया जहा 23 जुन 1953 में संदिग्ध अवस्था में इनकी मृत्यु हो गई। इस अवसर पर भावसार ने कार्यकर्ताओं केा बताया कि धारा 370 हटाओं काश्मीर बचाओं की मांग को लेकर इंदौर से दिल्ली 1500 किमी की पदयात्रा स्व लक्ष्मणसिहं गोड के नेतृत्व में की उसमें झाबुआ से मुझे भी शामिल होने का अवसर मिला था । इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष एव ंप्रदेश कार्यकारणी सदस्य शर्मा ने संबेाधित करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक कुशल संगठक थे एवं प्रखर राष्ट भक्त थे ।जिनकी असामयिक मृत्यु आज भी जांच का विषय बनी हुई है इनकी मृत्यु के समय जब मुखर्जी की माता को पता चला तो उन्होंने ने पं जवाहर नेहरू को पत्र लिख कर उनकी मृत्यु का जांच की माग की थी पंरतु पंडित जी ने उनकी मांग नही स्वीकारी ।वे चाहते थे कि काश्मीर से धारा 370 और 35अ के विभाजनकारी धाराओं को वहा से हटाया जाए । उनकी यह मनसा वर्तमान देश के पदस्थ यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह जी ने ये धाराए हटा कर उन्हें सच्ची श्रद्वांजलि अर्पित की । ? इस अवसर पर जनसंघ सेलगाकर वर्तमान भाजपा में कार्य करने वाले सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का स्मरण किया गया । स्व प्रेमसिंह सोंलकी ,स्व भगवानसिंह चौहान ,स्व धीरज हरसोला,स्व पुरोहित जी ,स्व लक्ष्मीनारायण पाठक,स्व गोवर्धन लाल जी पोरवाल,स्व सोमलालजी दाणी,के अलावा वर्तमान में जीवित जनसंघ के समय से कार्य करने वाले योगेंद्र जी भावसार,किर्ती भावसार,परमांनद जी सोलकी,शंकरलाल जी फना,राजमलजी राठौर को भी याद किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभर प्रदर्शन नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक द्वारा किया गया । उक्त आयोजन में प्रमुख रूप् से भाजपा की जिला मंत्री संगीता पलासिया,युवा मोर्चे के अध्यक्ष कुलदीप चौहान,कार्यालय मंत्री मनोहर मोदी,पूर्व कार्यालय मंत्री महेंद्र तिवारी,पूर्व जिला उपाध्यक्ष ओपी  राय, यशवंत भंडारी,दौलत भावसार,जितेंद्र पटेल ,गणेश उपाध्याय,युवा मोर्चे के जिला मंत्री अवि भावसार,  हर्षित वेश,लवेश सोनी,जुवानसिह गुंडिया,नरेंद्र राठोरिया,राजेष थापा,किशोर भाबोर,मनोज आरेारा, राजेश मेहता,सुनिता वर्मा,रजनी ,स्मृति भटट,चेतना चौहान,मीनु मकवाना,शोभा कटारा,अंजु मोहनिया ,सावित्री परमार ,अनिल ,अमरू डामोर,सहित बडी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे उक्त जानकारी जिला मिडिया प्रभारी व नगर मिडिया प्रभारी योंगेंश नाहर ,प्रियकं तिवारी ने संयुक्त रूप् से दी है।


उत्तर काशी के चार धाम यात्रा कर सकुशल लौटे भक्तों का नगर में हुआ भव्य स्वागत


jhabua-news
थांदला। उत्तराखंड के चार धाम बाबा केदारनाथ, बद्रीविशाल, गंगौत्री व यमनोत्री की 15 दिवसीय पवित्र यात्रा कर अपने गृह नगर लौटने पर स्वदेशी जागरण मंच विधानसभा प्रभारी वरिष्ठ अधिमान्य पत्रकार मनोज उपाध्याय, सपना उपाध्याय, रुकमा चौहान, सिद्धार्थ चौहान, राजू गिरी, भूपेंद्र छाजेड़, अक्षय उपाध्यय व अथर्व उपाध्याय का नगर के पत्रकारों व परिजनों ने थांदला रोड़ स्टेशन पहुँच कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया वही थांदला नगर में बस स्टैंड पर पँथवारी पूजन करने के बाद एक बार पुनः अंचल के पत्रकारों समाजसेवियों व परिजनों ने आतिशबाजी करते हुए बम बम भोलें के जयकारें लगाते हुए उनका पुष्पमाला पहनाकर व पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत उपाध्याय ने बताया कि जीवन की सार्थकता भगवान के चरणों में स्वयं को अर्पण करने से मिलती है वही विश्व शांति के भावों को लेकर उनकी यात्रा भक्ति व आनन्दमय निर्विघ्न सम्पन्न हुई, जिसके लिए नगर के इष्टमित्रों व परिजनों की दुआओं का भी असर रहा इसलिए उन्होनें सभी ज्ञात अज्ञात शुभचिंतकों का दिल से धन्यवाद किया अंत में सभी को चारधाम की प्रसादी प्रदान की गई।


त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 में मतदान दलो में लगे कर्मचारियों के एक विकास खण्ड से दूसरे विकास खण्ड में जाने हेतु दिनंाक 24 जून, को वाहन व्यवस्था


झाबुआ। कार्यालय कलेक्टर (स्थानीय निर्वाचन) जिला झाबुआ म.प्र. के पत्र दिनंाक 22 जून में नोडल अधिकारी पंचायत निर्वाचन (परिवहन) द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 में मतदान दलों में लगे कर्मचारियों के एक विकासखंड से दूसरे विकास खण्ड में जाने हेतु दिनांक 24 जून 2022 को वाहन व्यवस्था की गई है। जिसमें रामा से थांदला हेतु बस क्रमांक एम.पी.45-पी-7200 प्रदीप बस सर्विस स्थान जहॉ से बस उपलब्ध होगी जनपद कार्यालय रामा प्रातः 6 बजे। राणापुर से थांदला के लिए जी.जे.-04-झेड-0568 प्रदीप बस सर्विस स्थान जहॉ से बस उपलब्ध होगी जनपद कार्यालय राणापुर प्रातः 6 बजे। झाबुआ से थांदला के लिए बस क्रमांक जी.जे.-20-वी-0390 जैन बस सर्विस स्थान जहां से बस उपलब्ध होगी। कलेक्टर कार्यालय झाबुआ प्रातः 6 बजे। थांदला से पेटलावद के लिए बस क्रमांक शास.उत्कृष्ट उ.मा.वि. थांदला प्रातः 6 बजे। झाबुआ से पेटलावद के लिए बस क्रमांक आर.जे.-09-पीए-3320 भोलेनाथ बस सर्विस स्थान जहां से बस उपलब्ध होगी। कलेक्टर कार्यालय झाबुआ प्रातः 6 बजे। झाबुआ से पेटलावद के लिए बस क्रमांक एम.पी.45-एफ-0127 भोलेनाथ बस सर्विस स्थान जहां से बस उपलब्ध होगी। कलेक्टर कार्यालय झाबुआ प्रातः 6 बजे। राणापुर से पेटलावद बस क्रमांक एम.पी. 45 पी-0425 गुर्जर बस सर्विस स्थान जहां से बस उपलब्ध होगी। जनपद कार्यालय राणापुर प्रातः 6 बजे। उपरोक्त अनुसार मतदान दल में लगे समस्त कर्मचारी उपरोक्तानुसार नियत स्थान से बसों के माध्यम से अपने  गंतव्य स्थल पर प्रस्थान करें। उक्त कार्यक्रम में यदि कोई संशोधन होता है तो इस हेतु संबंधित विकास खण्ड के सहायक रिटर्निंग अधिकारी अथवा उनके द्वारा गठित नोडल परिवहन टीम से सम्पर्क किया जा सकता है।


नगरीय निकायों में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा


झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि नगरीय निकायों में मतदान का समय सुबह 7 से शाम 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि तत्संबंधी निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए हैं।


पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण के लिए प्रचार 23 जून की शाम से होगा बंद


झाबुआ। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में प्रथम चरण का मतदान 25 जून को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। प्रथम चरण में जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में मतदान होना है, वहॉं पर 23 जून को अपरान्ह 3 बजे से सार्वजनिक सभा करना प्रतिबंधित हो जायेगा। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घण्टे पूर्व से शराब की दुकाने भी बंद रखने के निर्देश दिए गए है


न्यायालय परिसर झाबुआ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग झाबुआ के सहयोग से किया गया


jhabua-news
झाबुआ,। आज दिनांक 23 जून-2022 को मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश/सचिव श्रीमान लीलाधर सोलंकी जी के निर्देशन में न्यायालय परिसर झाबुआ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग झाबुआ के सहयोग से किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी द्वारा फीता काटकर किया गया। साथ ही विशेष न्यायाधीश श्रीमान महेन्द्र सिंह तोमर, जिला न्यायाधीश/सचिव श्रीमान लीलाधर सोलंकी, अपर जिला न्यायाधीश श्री भरत कुमार व्यास, न्यायिक मजिस्टेªट श्री गौतम सिंह मरकाम, न्यायिक मजिस्टेªट श्री विजय पाल सिंह चौहान, श्रीमति पूनम सिंह, सुश्री साक्षी मसीह रक्तदान करने वालों में प्रमुख रहें। शिविर में माननीय महोदय द्वारा बताया गया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। यह पहल लोगों की जिंदगी बचाता है। ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नहीं है उन्होंने रक्तदान को महादान बताया। रक्तदान शिविर में विशेष न्यायाधीश श्री महेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि लोगों की जागरूकता की देन है कि कोरोना महामारी में भी खून की कमी नहीं हुई जरूरतमंदों को आसानी से ब्लड बैंक से खून मिलता रहा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोगों का यह नैतिक कर्तव्य है कि वो मानव जीवन को बचाने के लिए समय-समय पर रक्तदान करे तथा समाज में रक्तदान के प्रति फैली भांतियों को दूर करे ताकि रक्तदान को बढ़ावा दिया जा सके। कार्यक्रम में श्री सोलंकी जी द्वारा सभी का आभार जताते हुए कहा कि शिविर को सफल बनाने में सभी लोगों का अहम योगदान रहा। साथ ही उन्होंने रक्तदाता द्वारा किये गये रक्तदान के लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं। यह भी अपील करता हूं कि जब भी किसी को जरूरत पड़े तो रक्तदान करने में आगे रहें। रक्तदान करना जीवनदान करना जैसा है। इसलिए इस पुण्य काम में हमेशा आगे रहें। रक्तदान करने से स्वास्थ्य को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के द्वारा बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग झाबुआ के सहयोग से किया गया। रक्तदान शिविर में 23 लोग रक्तदान कर महादानी बनें। रक्तदाताओं ने इंसानियत का फर्ज निभाया और भविष्य में भी जरूरतमदों को खून देने का संकल्प लिया। रक्तदान शिविर के दौरान डॉक्टर और मेडिकल टीम हमेशा तैनात रहीं। रक्त देने वालों की पहले जांच की गई अगर वह व्यक्ति रक्त देने लायक होता था, तभी रक्त दिया जा रहा था। शिविर में मेडिसिन का इंतजाम किया गया था। रक्तदान शिविर की व्यवस्था से रक्तदान करने वाले भी संतुष्ट नजर आए। शिविर में 23 यूनिट रक्तदान हुआ। जिला चिकित्सालय का पूर्ण सुविधा युक्त रक्त संग्रहण वाहन में ही जिला न्यायालय परिसर में ब्लड कनेक्शन लिया गया। रक्त संग्रहण वाहन मय डॉक्टर, विशेषज्ञ, लेब एक्सपर्ट एवं मेडिकल उपकरण सहित उपलब्ध करवाई गई। रक्तदान शिविर में न्यायाधीशगण एवं न्यायालयीन कर्मचारियों के द्वारा उत्साह एवं उमंग के साथ रक्तदान किया गया। शिविर शुभारंभ अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री महेन्द्र सिंह तोमर, जिला न्यायाधीश/सचिव श्री लीलाधर सोलंकी, अपर जिला न्यायाधीश श्री संजय चौहान, श्री भरत कुमार व्यास, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री गौतम सिंह मरकाम, न्यायिक मजिस्टेªट श्री विजय पाल सिंह चौहान, श्रीमति पूनम सिंह, सुश्री साक्षी मसीह, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुकेश कौशल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मारूतसिंह दातला, बायोकेमिस्ट श्री विजेन्द्र सिसोदिया, वेन अटेंडर, सीनियर लेब टेक्नीशियान श्री रमेश सोलंकी, श्री विनय हिहोर एवं न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित रहें।


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री एस एस राठौर द्वारा रामा विकास खंड के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया


झाबुआ,। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री एस एस राठौर द्वारा आज रामा विकास खंड के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया एवं मतदान सामग्री वितरण जमा किए जाने वाले स्थान भी देखे गए। साथ ही पंचायत निर्वाचन के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान तहसीलदार श्री सुनिल डावर, नायब तहसीलदार सुश्री बबली बर्डे, विरेन्द्र सिंह रावत, प्रेक्षक महोदय के लाईजनिंग अधिकारी श्री ओ.पी. बनडे एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के निर्वाचन हेतु मतदान दलो का रेंडमाइजेशन किया गया


झाबुआ। कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के आगामी निर्वाचन विकास खंड थांदला क्षेत्र एवं विकास खंड पेटलावद क्षेत्र के मतदान दलो का रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा, निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक श्री एस.एस.राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, डीआईओ एनआईसी श्री कपिल कुमावत, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, प्रेक्षक महोदय के लाईजनिंग अधिकारी श्री ओ.पी.बनडे,ं स्थानीय निर्वाचन के अधीक्षक श्री एजाज कुरेशी, सहायक अधीक्षक श्री विवेक पेंटर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। रेंडमाइजेशन में मतदान दलों का रेंडमाइजेशन किया गया। इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्र पर जो व्यक्ति अतिरिक्त दिया जा रहा है उसका भी रेंडमाइजेशन पेटलावद एवं थांदला क्षेत्र का किया गया। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक एवं जिला अधिकारियों के समक्ष कम्प्यूटर से तीन बार प्रक्रिया को दोहराया गया। डीईओ लेवल पर यह रेंडमाइजेशन किया गया था।


उप स्वा.केन्द्र में पदस्थ सी.एच.ओ एंव ग्राम की आशा के कार्य का निरीक्षण किया

      

jhabua-news
झाबुआ,। वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 22.जून को जिले के पेटलावद ब्लाक के उप स्वा.केन्द्र मोहनपुरा एंव आज दिनांक 23.जून को कल्याणपुरा ब्लाक (झाबुआ) के उप स्वा केन्द्र बलवन में जिला मलेरिया अधिकारी जिला झाबुआ श्री दिनेश्वर सिह सिसोदिया द्वारा ग्राम की आशाओं एंव पदस्थ्य सी.एच.ओं से भेंट कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया गया तथा वाहक जनित रोग मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुन्या बीमारीयों के नियंत्रण हेतु आवश्यक सुझाव एंव भारत सरकार की राष्ट्रीय दवा नीति-2013 के अनुरूप मलेरिया बुखार रोगियों के ईलाज देने के संबंध में निर्देशित किया। तथा उप स्वा.केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में मलेरिया निरोधक औषधि का भंडारण सुनिश्चित कर ग्राम में भ्रमण के दौरान बुखार रोगी की खोज कर तत्काल जांच एंव उन्हे समय-सीमा में उपचारित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। जिला मलेरिया अधिकारी श्री सिसोदिया द्वारा अपने भ्रमण के दौरान सी.एच.ओ, ए.एन.एम, एंव ग्राम की आशा कार्यकर्ता को ग्रामों में अपने भ्रमण के दौरान नियमित रूप से लार्वा सर्वे तथा फीवर सर्वे करने हेतु भी निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान पेटलावद ब्लाक के मलेरिया निरीक्षक श्री कालिया भूरिया भी उपस्थित थें।


त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन में कानून व्यवस्था के संबंध में डीआईजी ग्रामीण के द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ बैठक


झाबुआ,। त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 में कानून व्यवस्था के संबंध में डीआईजी (ग्रामीण) श्री चंद्रशेखर सोलंकी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अरविन्द तिवारी, पुलिस अधीक्षक अलिराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केन्द्र के अतिरिक्त निर्वाचन में लगे अधिकारी, कर्मचारी की सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केन्द्र में कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा की।


रिटर्निंग अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्टेªट निर्वाचन क्षेत्र पेटलावद एवं थांदला की बैठक

  • त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष हो यह हमारी प्रथम प्राथमिकता-कलेक्टर

jhabua-news
झाबुआ, 23 जून, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा आज सायं निर्वाचन क्षेत्र पेटलावद एवं थांदला के रिटर्निंग अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्टेªट के कार्य में जिन अधिकारियों को दायित्व दिया गया था, उनकी आज समीक्षा बैठक आयोजित थी।  श्री मिश्रा ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी और सेक्टर मजिस्टेªट आपस में अपने मोबाईल नंबर शेयर करे एवं आपस में चर्चा करें। इसके अतिरिक्त मेरे सीयूजी नंबर एवं पर्सनल नंबर सेव करें इसके अतिरिक्त मेरे स्टेनो के नंबर भी रखें। कन्ट्रोल रूम का नंबर भी आपके पास होना चाहिए। सभी मतदान दलों को समय पर सामग्री प्रदान की जाए। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो सभी मतदान दल अपनी सामग्री व्यवस्थित रूप से प्राप्त करें और पावती भी दे। इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्र पर पहुचने पर पुनः एक बार सामग्री की जांच करले। सभी मतदान दल यह सुनिश्चित करले की उनकी पार्टी सभी सदस्य उपस्थित है। मतदान दलों को पर्याप्त सुरक्षा एवं सुविधा उपलब्ध हो यह सत्यापित भी कर ले। मोबाईल की बेटरी चेक कर लेवे पावर बैंक भी साथ रखे। कम्यूनिकेशन प्लान के नंबर सभी के पास हो, कम्यूनिकेशन प्लान के जिला नोडल अधिकारी श्री गौरी शंकर त्रिवेदी के मोबाईल नंबर सभी अपने साथ रखे। रिटर्निंग अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार एवं पटवारी अपने नंबर शेयर करें। मतदान केन्द्र पर उपस्थित होने के तत्काल पश्चात मतदान केन्द्र के माहोल को भी वॉच करें। स्वास्थ्य विभाग का अमला अलर्ट मोड पर रहे। इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था की माकूल व्यवस्था की गई है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में आपकी एक अहम भागीदारी है। 100 डायल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। जिस बस में जो मतदान दल है उस में जाने और आने के समय मतदान दल की उपस्थिति प्राप्त कर ले। बस में सभी मतदान दल बैठ जाए उसके पश्चात ही बस रवाना हो। मतदान दल मतदान करवाने के पश्चात जब सामग्री जमा करवाने आए उस समय एक एक सामग्री व्यवस्थित रूप से प्राप्त करले मतदान दलों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो ऐसे प्रयास किए जाए। सौहार्द पूर्ण वातावरण में निर्वाचन सामग्री प्राप्त करें। शुद्ध पेयजल भोजन की व्यवस्था की गई है। निर्वाचन बुथ में ही भोजन करे। किसी अन्य के घर खाना नहीं खाए और ना ही कोई व्यसन करें। दिनंाक 25 जून को थांदला एवं पेटलावद क्षेत्र के मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से हो किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो लोकतंत्र के इस उत्सव में आपको जो जिम्मेदारी दी गई है। उसका पालन सुनिश्चित करे अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनिल झा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्टेªट उपस्थित थे। श्री मिश्रा ने पेटलावद, थांदला क्षेत्र के निर्वाचन मे लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी को शुभकामनाएं दी है एवं आशा की है कि आप सभी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराएगें।

कोई टिप्पणी नहीं: