त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव परिणाम में जयस ने दी दस्तक
पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए जाने वालें भोलें भक्तों का भोला भण्डारा परिवार कर रहा स्वागत
देखों देखों कौन पधारें भक्तों के भगवान पधारें के जयघोष के बीच - प्रवर्तक श्रीजिनेंद्रमुनीजी का मंगल पदार्पण
- अमृतमुनिजी के साथ नवदीक्षित सुलभमुनिजी का भी मंगल आगमन
थांदला। झाबुआ चातुर्मास कल्प के लिए अंचल में धर्म की प्रभावना करते हुए पूज्य श्री धर्मदास गण के नायक बुद्धपुत्र प्रवर्तक देव श्री जिनेन्द्रमुनिजी म.सा. सेवा भावी पूज्य श्री अमृतमुनिजी एवं नव दीक्षित पूज्य श्री सुलभमुनिजी का मंगल आगमन जैनाचार्य पूज्य श्री जवाहरलालजी म.सा. एवं जिन शासन गौरव पूज्य गुरुदेव उमेशमुनिजी ‘‘अणु‘‘ म.सा. की जन्मस्थली थांदला में हुआ। यहाँ पहले से ही विराजित अणुवत्स पूज्य श्रीसंयततमुनिजी, पूज्य श्री जयंतमुनिजी एवं शुभेषमुनिजी के साथ महासती पूज्या श्रीनिखिलशीलाजी म.सा. आदि ठाणा - 4 के साथ संघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत सहित अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने खवासा रोड़ पहुँच कर उनकी भव्य अगवानी की। सौरभ दिलीप पीचा की ओर से नगर द्वार पर नवकारसी की व्यवस्था रखी गई थी। गुरुदेव के आगमन के साथ ही भक्तों ने देखों देखों कौन पधारें भक्तों के भगवान पधारें, जय उमेश - जय जिनेन्द्र, त्रिशला नन्दन वीर की - जय बोलो महावीर की जैसे गगनभेदी महापुरुषों के जयकारों के साथ उनका मंगल प्रवेश स्थानीय पौषध भवन पर करवाया जहाँ उपस्थित धर्म परिषद को जिनवाणी का रसास्वादन करवाते हुए प्रवर्तक श्री ने कहा कि ठाणागं सूत्र में भगवान ने धर्म ध्यान के अन्यर्गत धर्मी जीवों की पहचान के लिए अज्ञारुचि, निसरगरुचि, सूत्र रुचि व अवघाड़ रुचि रूप चार लक्षण बतायें है। उनमें से प्रथम दो तत्व का प्रतिपादन करते हुए पूज्य श्री ने कहा कि गुरु की आज्ञा मानकर जीव क्रमशः समकित प्राप्त करता है, देशविरत श्रावक बनता है यहाँ तक कि सर्व विरत साधु भी बन कर अपनी आत्मा का कल्याण कर लेता है। इसी प्रकार निसर्ग रुचि रूप सन्तों के उपदेश सुनकर व उन्हें देखकर जाती स्मरण ज्ञान से भी वह आत्मा कल्याण मार्ग पर आगे बढ़ता है। उन्होनें वर्तमान समय की आराधना में आडम्बर के समावेश की बात कहते हुए कही की धर्म ध्यान में प्रायः अब आत्मिक सुख का आभाव हो गया है अब दिखावा अधिक होने लगा है जबकि अभी तो ऊंडा आरे की शुरुआत ही हुई है यद्यपि इस पंचम आरे के अंत तक एक भवतारी आत्मा रहेगी इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि अभी भी सम्यग दर्शन की आराधना भी हो सकती है अर्थात मोह की मन्दता व बुद्धि की निर्मलता से सम्यग दर्शन युक्त आत्मा ही अल्प भव करके मोक्ष जाने वाली होती है जबकि समकित रहित आत्मा की आराधना निरर्थक होती है। इस अवसर पर अणु वत्स ने कषायों पर विजय पाने के मार्ग बताते हुए मान कषाय पर ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि जिनेश्वरों में अनन्त ज्ञान, अनन्त दर्शन, अनन्त बल एवं अनन्त सुख होता है, जो उनकी निरहंकारी दशा के बाद प्राप्त होता है जबकि हम अल्प व क्षणिक ज्ञान, दर्शन, बल, वीर्य पर भी अभिमान को धारण किये हुए रहते है। उन्होनें कहा कि अहंकार स्वयं पाप है व उससे स्व प्रसंशा, परनिंदा आदि अन्य दोष व पाप को संरक्षण मिलता है। मान से भरा जीव अपने ज्ञान, दर्शन, विनय यावत धर्म युक्त आत्मिक गुणों का नाश करता है जिससे उसका पतन हो जाता है, इसलिए जीव को अहंकार पर विनम्रता से विजय पाना चाहिए। पूज्या श्रीनिखिलशीलाजी एवं दीप्तिश्रीजी ने गुरुदेव के आगमन अवसर पर श्रद्धा युक्त स्वागत भक्ति गीत प्रस्तुत किया। धर्म सभा का संचालन संघ मंत्री प्रदीप गादिया ने किया धर्म प्रभावना का लाभ मनोज कुमार मनीष कुमार जैन ने लिया। उक्त जानकारी संघ प्रवक्ता पवन नाहर ने दी।
पक्खी पर्व पर धार्मिक आयोजन
दिनांक 28 जून मंगल वार को पाक्षिक पक्खी पर्व होने पर प्रवर्तक देव सहित चतुर्विध संघ का सानिध्य मिलने से सकल संघ में ज्ञान - दर्शन - चारित्र व तप की विशेष धर्म आराधना होने वाली है। जानकारी देते हुए महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुधा शाहजी व अनुपमा श्रीमाल ने बताया कि अनेक श्रावक - श्राविकाओं में उपवास, आयम्बिल, निवि, एकासन, बियासना आदि तप किये जायेंगे जिनके सामूहिक पारणें श्रीसंघ द्वारा महावीर भवन पर रखे गए है। वही रात्रि संवर की आराधना करने वालों को स्व.शांताबाई तलेरा की स्मृति में राकेश व प्रफुल्ल तलेरा परिवार तथा 7 सामायिक करने वालों को मनीष अमृतलालजी चोपड़ा परिवार द्वारा प्रभावना दी जाएगी। संघ ने सभी को ज्यादा से ज्यादा धर्म आराधना कर गुरुभगवन्तों के सानिध्य से प्रेरणा लेने की बात कही है।
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित
रिटर्निंग अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्टेªट निर्वाचन क्षेत्र झाबुआ, रामा, राणापुर, मेघनगर की बैठक
झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा आज टीएल बैठक के पश्चातं निर्वाचन क्षेत्र झाबुआ, रामा, राणापुर, मेघनगर के रिटर्निंग अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्टेªट के कार्य में जिन अधिकारियों को दायित्व दिया गया था, उनकी आज समीक्षा बैठक आयोजित थी। श्री मिश्रा ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी और सेक्टर मजिस्टेªट आपस में अपने मोबाईल नंबर शेयर करे एवं आपस में चर्चा करें। इसके अतिरिक्त मेरे सीयूजी नंबर एवं पर्सनल नंबर सेव करें इसके अतिरिक्त मेरे स्टेनो के नंबर भी रखें। कन्ट्रोल रूम का नंबर भी आपके पास होना चाहिए। सभी मतदान दलों को समय पर सामग्री प्रदान की जाए। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो सभी मतदान दल अपनी सामग्री व्यवस्थित रूप से प्राप्त करें और पावती भी दे। इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्र पर पहुचने पर पुनः एक बार सामग्री की जांच करले। सभी मतदान दल यह सुनिश्चित करले की उनकी पार्टी सभी सदस्य उपस्थित है। मतदान दलों को पर्याप्त सुरक्षा एवं सुविधा उपलब्ध हो यह सत्यापित भी कर ले। मोबाईल की बेटरी चेक कर लेवे पावर बैंक भी साथ रखे। कम्यूनिकेशन प्लान के नंबर सभी के पास हो, कम्यूनिकेशन प्लान के जिला नोडल अधिकारी श्री गौरी शंकर त्रिवेदी के मोबाईल नंबर सभी अपने साथ रखे। रिटर्निंग अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार एवं पटवारी अपने नंबर शेयर करें। मतदान केन्द्र पर उपस्थित होने के तत्काल पश्चात मतदान केन्द्र के माहोल को भी वॉच करें। स्वास्थ्य विभाग का अमला अलर्ट मोड पर रहे। इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था की माकूल व्यवस्था की गई है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में आपकी एक अहम भागीदारी है। 100 डायल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। जिस बस में जो मतदान दल है उस में जाने और आने के समय मतदान दल की उपस्थिति प्राप्त कर ले। बस में सभी मतदान दल बैठ जाए उसके पश्चात ही बस रवाना हो। मतदान दल मतदान करवाने के पश्चात जब सामग्री जमा करवाने आए उस समय एक एक सामग्री व्यवस्थित रूप से प्राप्त करले मतदान दलों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो ऐसे प्रयास किए जाए। सौहार्द पूर्ण वातावरण में निर्वाचन सामग्री प्राप्त करें। शुद्ध पेयजल भोजन की व्यवस्था की गई है। निर्वाचन बुथ में ही भोजन करे। किसी अन्य के घर खाना नहीं खाए और ना ही कोई व्यसन करें। द्वितीय चरण में जनपद पंचायत झाबुआ, रामा, राणापुर एवं मेघनगर में है। यहां पर मतदान 01 जुलाई को होगा। मतदान का समय प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक होगा। यहां पर सामग्री का वितरण दिनांक 30 जून, को प्रातः 8 बजे से किया जाएगा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील झा, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, थांदला श्री अनिल भाना, मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रिति संघवी एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त तहसीलदार, समस्त बीएमओ, समस्त सीएमओ, समस्त सीईओ, जनपद पंचायत जुडे थे।
- त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष हो यह हमारी प्रथम प्राथमिकता-कलेक्टर
मतदान दलों के सामग्री वितरण स्थल पॉलेटेक्निक कॉलेज झाबुआ की व्यवस्थाओं का जायजा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा लिया गया
बाल संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह दिनांक 01 से 07 जुलाई-2022 के बीच झाबुआ जिले में नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाऐं) योेजना-2015 अंतर्गत साप्ताहिक विशेष अभियान का आयोजन
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन झाबुआ, रामा, राणापुर एवं मेघनगर क्षेत्र में मतदान दिनंाक 01 जुलाई को द्वितीय चरण निर्वाचन के संबध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक ली गई
झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में बैठक समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, एसडीएम झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग एवं जिला अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्टेट उपस्थित थे। बैठक में त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण झाबुआ, रामा, राणापुर एवं मेघनगर के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण में जनपद पंचायत झाबुआ, रामा, राणापुर एवं मेघनगर क्षेत्र में मतदान दिनंाक 01 जुलाई को होना है यहां पर मतदान 01 जुलाई को होगा। मतदान का समय प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक होगा। जनपद पंचायत झाबुआ में 68 ग्राम पंचायत है। यहां पर 247 मतदान केन्द्र बनाए गए है। यहां पर पुरूष मतदाता 69461 एवं महिला मतदाता 72855 है। यहां पर अन्य 07 मतदाता है। इस तरह कुल मतदाता 1 लाख 42 हजार 323 है। झाबुआ में जिला पंचायत सदस्य के लिए 02 वार्ड है। वार्ड क्रमांक 01 और वार्ड क्रमांक 02। जनपद सदस्य के लिए 20 वार्ड है। ग्राम पंचायत सरपंच के लिए 68 पद है पंच के लिए 1096 पद है। इसमें एक ग्राम पंचायत परवट निर्विरोध निर्वाचित हुई है। एक सरपंच ग्राम पंचायत बिसोली में निर्विरोध निर्वाचित हुए ह। जनपद पंचायत रामा में 55 ग्राम पंचायत है। यहां पर 198 मतदान केन्द्र बनाए गए है। यहां पर पुरूष मतदाता 55631 एवं महिला मतदाता 57761 है। यहां पर अन्य 06 मतदाता है। इस तरह कुल मतदाता 1 लाख 13 हजार 398 है। रामा में जिला पंचायत सदस्य के लिए 02 वार्ड है। वार्ड क्रमांक 03 और वार्ड क्रमांक 04। जनपद सदस्य के लिए 17 वार्ड है। ग्राम पंचायत सरपंच के लिए 55 पद है पंच के लिए 870 पद है। एक जनपद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है। जनपद पंचायत राणापुर में 47 ग्राम पंचायत है। यहां पर 184 मतदान केन्द्र बनाए गए है। यहां पर पुरूष मतदाता 53292 एवं महिला मतदाता 54295 है। यहां पर अन्य 08 मतदाता है। इस तरह कुल मतदाता 1 लाख 7 हजार 595 है। राणापुर में जिला पंचायत सदस्य के लिए 02 वार्ड है। वार्ड क्रमांक 05 और वार्ड क्रमांक 06। जनपद सदस्य के लिए 15 वार्ड है। ग्राम पंचायत सरपंच के लिए 47 पद है पंच के लिए 702 पद है। जनपद पंचायत मेघनगर में 61 ग्राम पंचायत है। यहां पर 203 मतदान केन्द्र बनाए गए है। यहां पर पुरूष मतदाता 57715 एवं महिला मतदाता 59484 है। यहां पर अन्य 06 मतदाता है। इस तरह कुल मतदाता 01 लाख 17 हजार 205 है। मेघनगर में जिला पंचायत सदस्य के लिए 02 वार्ड है। वार्ड क्रमांक 10 और वार्ड क्रमांक 11। जनपद सदस्य के लिए 18 वार्ड है। ग्राम पंचायत सरपंच के लिए 61 पद है पंच के लिए 918 पद है। दिनांक 30 जून को निर्वाचन सामग्री का वितरण निर्धारित केन्द्र पर किया जाएगा। मतदान ग्राम पंचायत स्तर पर 01 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक किया जाएगा। दिनंाक 27 जून को जनपद पंचायत झाबुआ, रामा, राणापुर, मेघनगर के रिटर्निंग अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्टेट की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा ली गई एवं आवश्यक व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए एवं श्री मिश्रा ने झाबुआ जनपद क्षेत्र में निर्वाचन सामग्री वितरण केन्द्र पॉलेटेक्निक कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें