झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 30 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 30 जून

रोटरी क्लब मेन के रो. मनोज अरोडा को असिस्टेंट गवर्नर, का दायित्व सौपा गया ।

  • सेवा करनी है तो पूरे मन-धन और ईमानदारी से बिना किसी स्वार्थ से करनी चाहिए- रो. मनोज अरोरा

झाबुआ। रोटरी क्लब 3040 मंडल के लिये वर्ष 2022-23 के लिये  रो.मनोज अरोरा को  असिस्टेंट गवर्नर का दायित्व सोपा गया हे। वही रो.कार्तिक नीमा को रोटरी क्लब मेन के अध्यक्ष एवं रो.इदरीस बोहरा को सचिव का दयित्व सौपा गया हेै । रो.मनोज अरोरा को जोबट, मेघनगर, थांदला एवं पेटलावद के लिये बतौर असिस्टेंट गवर्नर के रूप  में अपने दायित्वों का निर्वाह करेगें । रोटरी क्लब का ध्येय है कि प्यार और शांति जहां है, वहीं असली सेवा का भाव होता है वही पीडित मानवता की सेवा के लिये विभिन्न आयामों के माध्यम से हर व्यक्ति के प्रति आदर की भावना के साथ रोटरी के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करना होता है । रोटरी क्लब 3040 मंडल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कर्नल रो. महेंद्र मिश्रा ने भी विगत दिनों क्लब की अधिकारिक यात्रा पर झाबुआ आगमन के समय रोटरी क्लब मेन के कार्यो एवं सेवा प्रकल्पों को लेकर भूरी-भूरी प्रसंशा भी की थी । ज्ञातव्य है कि रो. मनोज अरोरा के क्लब के 2 वर्षीय अध्यक्षीय कार्यकाल में पीडित मानवता कीे सेवा के लिये किये गये कार्यो जिसमें विशेष कर कोरोना काल में जरूरत मंदों को सैकडो की संख्या में भोजन के पैकेट के वितरण का अनुकरणीय कार्य क्लब द्वारा किया गया था ,वही वर्ष भर में 4-4 आयोजित हुई लोक अदालतों के आयोजन के दौरान भी भोजन के पैकेट्स का वितरण कर  सेवा कार्य का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया था । रोटरी गवर्नर श्री मिश्रा द्वारा अपने भ्रमण के दौरान कहा था कि रोटरी क्लब मेन का जो सेवा भाव होता है, वो बहुत अच्छा लगता है। जो सेवा आप लोगों द्वारा की जा रही है, वह वाकई काबिले तारिफ है। रो.मिश्रा ने कहा कि ऐसे आश्रम जहां इस तरह का सेवा भाव बिल्कुल निःस्वार्थ भाव देखने को मिलता है, उससे जितना सीखने को मिले सीख लें। ऐसी जगहों पर पीस एंड लव वाला माहौल मिलता है। झाबुआ रोटरी क्लब मेन में यहां सिर्फ प्यार, प्यार और प्यार ही रहता है। स्नेह का कार्य हमेशा शांति का कार्य होता है। प्रेम और स्नेह की कोई सीमा नहीं होती, वो केवल दिया जाता है। खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते, लेकिन अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते हैं। प्रेम कभी कोई नाप-तौल नहीं करता है, वो सिर्फ देता है। हम लोग रोटरी है। मनोज अरोरा ने बताया कि सेवा करनी है तो पूरे मन-धन और ईमानदारी से बिना किसी स्वार्थ से करनी चाहिए। सामाजिक सेवा कार्य के जरिए यदि दूसरों को स्वावलम्बी बनाने का प्रयास किया जाता है तो यह एक अच्छी पहल है। और इस कसौटी पर रोटरी क्लब मेन झाबुआ सही एवं खरा उतरा है। उन्होने बताया कि वर्ष 2022-23 में भी रोटरी क्लब मेन के माध्यम से मानव सेवा माधव सेवा के महामंत्र तथा जीव सेवा शिव सेवा के संकल्प को पूरा करने में कोई कसर बाकी नही रखी जावेगी ।


रोटरी क्लब की पिन परिवर्तन कर कार्यभार सौंपा कमलेश दायजी अध्यक्ष - उमेश ब्रजवासी सचिव नियुक्त


थांदला। रोटरी क्लब इंटरनेशनल 3040 के अधीन शाखा थांदला रोटरी क्लब संजीवनी के एक वर्षीय कार्यकाल पूर्ण कर अध्यक्ष नीरज सौलंकी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष कमलेश जैन ष्दायजीष् को अध्यक्ष की पिन लगाई वही सचिव पंकज चौरड़िया ने नव निर्वाचित सचिव उमेश ब्रजवासी को सचिव की पिन लगाई। इस अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल के रीजन 1 के रीजनल कॉर्डिनेटर भरत मिस्त्री असिस्टेंट गवर्नर मनोज अरोड़ा व थांदला रोटरी क्लब संयोजक पवन नाहर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि मेघनगर रोटरी क्लब अपना के संस्थापक अध्यक्ष रहे भरत मिस्त्री ने थांदला रोटरी क्लब बनाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया था जिसके संस्थापक अध्यक्ष नीरज सौलंकी व सचिव पंकज चौरड़िया के नेतृत्व में एक वर्षीय कार्यकाल में पौधारोपण, सीनियर सिटीजन व समाजसेवी सम्मान समारोह के साथ वृहद स्तरीय स्वास्थ्य शिविर जैसी अनेक गतिविधियों का संचालन किया गया वही नव निर्वाचित अध्यक्ष कमलेश जैन समाजसेवा के पर्याय माने जाते है। उन्होनें अपना कार्यकाल डॉक्टर्स डे पर नगर के सिविल अस्पताल, आयुर्वेद व होम्योपैथी अस्पताल में सेवाएं दे रहे डॉक्टरों के साथ ही इस अंचल के युवा प्रतिभावान डॉक्टरों का सम्मान करते हुए शुरू करने की घोषणा की है। दायजी के अध्यक्ष व ब्रजवासी के सचिव नियुक्त होने पर नगर के अन्य समाजसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों व गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है।


राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री एस एस राठौर द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में विकास खंड मेघनगर का निरीक्षण किया गया


झाबुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री एस एस राठौर द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में विकास खंड मेघनगर का निरीक्षण किया गया। जिसमें सामग्री वितरण, जमा और मतदान केंद्रों के रूट प्लान के सम्बन्ध में एस.डी.एम श्रीमती अंकिता प्रजापति, सी ई ओ तहसीलदार और अन्य अधिकारियों से चर्चा की गई और निष्पक्ष चुनाव के सम्बन्ध में मतदान के लिए निर्देश दिए गए। इस दौरान तहसीलदार श्री रविंद्रसिंह चौहान, सीईओ जनपद पंचायत श्री अंतरसिंह डावर, प्रेक्षक महोदय के लाईजनिंग अधिकारी श्री ओ.पी. बनडे एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन में लापरवाही के कारण सहायक अध्यापक माधुसिंह भूरिया निलंबित


झाबुआ, । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के आदेश दिनंाक 30 जून के अनुसार रिटर्निंग अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद के पत्र 25 जून में श्री माधुसिंह भूरिया सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय तडवी फलिया बियाडाबर संकुल केन्द्र हाई स्कूल माछलिया विकास खंड रामा  द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जनपद पंचायत पेटलावद में मतदान केन्द्र क्रमांक 78 पर मतदान दल क्रमांक 252 के साथ दो-बी के रूप में ड्यूटी लगाए जाने के पश्चात श्री भूरिया द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाकर निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित रहे है। यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लघंन किया जाने के पश्चात श्री भूरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर इनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यलय झाबुआ नियत किया जाता है। श्री माधुसिंह भूरिया को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।


श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा दिनांक 03 जुलाई 2022 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक अयोजित होगी


झाबुआ । मध्‍यप्रदेश भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार कल्‍याण मंडल अंतर्गत श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा दिनांक 03 जुलाई 2022 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक अयोजित है। परीक्षा के प्रवेश पत्र श्रमोदय पोर्टल ीजजचरूध्ध्ूूूण्ेीतंउवकंलअपकलंसंलण्डचण्ळवअण्पदध् तथा ओपन स्‍कूल के पोर्टल उचेवेण्दपबण्पद पद पर उपलब्‍ध लिंक ीजजचरूध्ध्14ण्99ण्226ण्202ध्बउतध् से डाउनलोड किये जा सकेंगे। परीक्षा के प्रवेश पत्र हेतु श्रमोदय विद्यालय पोर्टल पर लिंक प्रदर्शित कर दी गई हैं।


मतदान दलो को सामग्री वितरण विकास खंड झाबुआ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पहुचे मतगणना मतदान केन्द्र पर ही अनिवार्य रूप से करे - कलेक्टर


jhabua-news
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन क्षेत्र झाबुआ के मतदान दलो को जो सामग्री का वितरण पॉलेटेक्निक कॉलेज झाबुआ में किया जा रहा था, व्यवस्था का जायजा लिया एवं मतदान दलों से रूबरू चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। दिनंाक 01 जुलाई को पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान होना है। बडी संख्या में मतदान दल उपस्थित था। सम्पूर्ण व्यवस्था रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार झाबुआ श्री आशीष राठौर के नेतृत्व में किया जा रहा था। श्री मिश्रा ने पॉलेटेक्निक कॉलेज झाबुआ में कानून व्यवस्था के लिए पुलिस बल एवं अन्य बल को निर्देशित किया की मतदान दल पर एवं मतदान केन्द्र पर सभी कानून व्यवस्था का जिम्मेदारी से पालन सुनिश्चित करे। किसी भी स्थिति में पॉलिंग एजेंट पास मोबाईल नहीं हो इसका सख्ती से पालन करें। मतदान दलो के पीठासीन अधिकारी पी-1, पी-2, पी-3 से रूबरू चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। जिससे की निर्वाचन सरल और सुव्यवस्थित हो सके। श्री मिश्रा ने सभी से आव्हान किया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन करवाए एवं मतदान स्थल पर ही मतो की जानकारी उपलब्ध कराए। मतो की गणना मतदान केन्द्र पर ही की जावे। कानून व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल आपके साथ है। किसी भी भय एवं भ्रांति में नहीं रहे। श्री मिश्रा द्वारा पॉलेटेक्निक कॉलेज के सभी कक्ष जहां सामग्री वितरण किया जा रहा था का अवलोकन किया। यहां पर मतदान दलों के लिए शुद्ध पेयजल एवं चाय नाश्ते की निःशुल्क व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। इस दौरान एसडीओपी सुश्री बबिता बामनिया, नायब तहसीलदार श्री जितेन्द्र सोलंकी, सीईओ जनपद पंचायत श्री अर्पित गुप्ता, जिला स्तरीय निर्वाचन प्रशिक्षक प्रोफेसर श्री रविन्द्र सिंह, उपयंत्री श्री एस.के. तिवारी, श्री संजय रावत टीआई झाबुआ एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


मतदान दलो को सामग्री वितरण विकास खंड रामा में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पहुचे

  • स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए आप सभी की अहम भूमिका है, मतगणना मतदान केन्द्र पर ही अनिवार्य रूप से करे - कलेक्टर

jhabua-news
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन क्षेत्र विकास खंड रामा के मतदान दलो को जो सामग्री का वितरण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामा में किया जा रहा था, व्यवस्था का जायजा लिया एवं मतदान दलों से रूबरू चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। दिनंाक 01 जुलाई को पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान होना है। बडी संख्या में मतदान दल उपस्थित था। सम्पूर्ण व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री तरूण जैन एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार रामा श्री सुनिल डावर के नेतृत्व में किया जा रहा था। श्री मिश्रा ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामा में कानून व्यवस्था के लिए पुलिस बल एवं अन्य बल को निर्देशित किया की मतदान दल पर एवं मतदान केन्द्र पर सभी कानून व्यवस्था का जिम्मेदारी से पालन सुनिश्चित करे। किसी भी स्थिति में पॉलिंग एजेंट पास मोबाईल नहीं हो इसका सख्ती से पालन करें। मतदान दलो के पीठासीन अधिकारी पी-1, पी-2, पी-3 से रूबरू चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। जिससे की निर्वाचन सरल और सुव्यवस्थित हो सके। श्री मिश्रा ने सभी से आव्हान किया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन करवाए एवं मतदान स्थल पर ही मतो की जानकारी उपलब्ध कराए। मतो की गणना मतदान केन्द्र पर ही की जावे। कानून व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल आपके साथ है। किसी भी भय एवं भ्रांति में नहीं रहे। श्री मिश्रा द्वारा यहां के सभी कक्ष जहां सामग्री वितरण किया जा रहा था का अवलोकन किया। यहां पर मतदान दलों के लिए शुद्ध पेयजल एवं चाय नाश्ते की निःशुल्क व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। इस दौरान एसडीओपी पेटलावद सुश्री सोनू डावर, नायब तहसीलदार सुश्री बबली बर्डे, सीईओ जनपद पंचायत श्री विरेन्द्र सिंह रावत, ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉ. श्री शैलेष बबेरिया, जिला स्तरीय निर्वाचन प्रशिक्षक प्रोफेसर श्री रविन्द्र सिंह, उपयंत्री श्री एस.के. तिवारी, कालीदेवी टीआई श्री राजू सिंह बघेल, टीआई पेटलावद श्री सुरेन्द्र सिंह गाडरिया एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


मतदान दलो को सामग्री वितरण विकास खंड राणापुर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पहुचे

  • स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए आप सभी की अहम भूमिका है, मतगणना मतदान केन्द्र पर ही अनिवार्य रूप से करे - कलेक्टर

jhabua-news
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन क्षेत्र विकास खंड राणापुर के मतदान दलो को जो सामग्री का वितरण शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राणापुर में किया जा रहा था, व्यवस्था का जायजा लिया एवं मतदान दलों से रूबरू चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। दिनंाक 01 जुलाई को पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान होना है। बडी संख्या में मतदान दल उपस्थित था। सम्पूर्ण व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार राणापुर श्री सुखदेव डावर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एव ंनायब तहसीलदार पलकेश परमार के नेतृत्व में किया जा रहा था। श्री मिश्रा ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राणापुर में कानून व्यवस्था के लिए पुलिस बल एवं अन्य बल को निर्देशित किया की मतदान दल पर एवं मतदान केन्द्र पर सभी कानून व्यवस्था का जिम्मेदारी से पालन सुनिश्चित करे। किसी भी स्थिति में पॉलिंग एजेंट पास मोबाईल नहीं हो इसका सख्ती से पालन करें। मतदान दलो के पीठासीन अधिकारी पी-1, पी-2, पी-3 से रूबरू चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। जिससे की निर्वाचन सरल और सुव्यवस्थित हो सके। श्री मिश्रा ने सभी से आव्हान किया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन करवाए एवं मतदान स्थल पर ही मतो की जानकारी उपलब्ध कराए। मतो की गणना मतदान केन्द्र पर ही की जावे। कानून व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल आपके साथ है। किसी भी भय एवं भ्रांति में नहीं रहे। श्री मिश्रा द्वारा यहां  के सभी कक्ष जहां सामग्री वितरण किया जा रहा था का अवलोकन किया। यहां पर मतदान दलों के लिए शुद्ध पेयजल एवं चाय नाश्ते की निःशुल्क व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। इस दौरान एसडीओपी, सीईओ जनपद पंचायत श्री जी.एस.मुजाल्दा, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ. जितेन्द्र चौहान, एसडीओ पीडब्ल्यू डी श्री डी.के.शुक्ला, जिला स्तरीय निर्वाचन प्रशिक्षक प्रोफेसर श्री रविन्द्र सिंह, उपयंत्री श्री एस.के. तिवारी, श्री हरिश कुण्डल, श्री अशोक कुशवाह, टीआई राणापुर श्री कैलाश चौहान एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


मतदान दलो को सामग्री वितरण विकास खंड मेघनगर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पहुचे, निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक श्री एस.एस.राठौर के द्वारा व्यवस्था का जायजा लिया


jhabua-news
झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी, निर्वाचन प्रेक्षक श्री एस.एस.राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल.कुर्वे, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा द्वारा आज प्रातः त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन क्षेत्र विकास खंड मेघनगर के मतदान दलो को जो सामग्री का वितरण शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघनगर में किया जा रहा था, व्यवस्था का जायजा लिया एवं मतदान दलों से रूबरू चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। दिनंाक 01 जुलाई को पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान होना है। बडी संख्या में मतदान दल उपस्थित था। सम्पूर्ण व्यवस्था रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार मेघनगर श्री रविन्द्र सिंह चौहान, तहसीलदार थांदला श्री शक्तिसिंह चौहान के नेतृत्व में किया जा रहा था। श्री मिश्रा ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघनगर में कानून व्यवस्था के लिए पुलिस बल एवं अन्य बल को निर्देशित किया की मतदान दल पर एवं मतदान केन्द्र पर सभी कानून व्यवस्था का जिम्मेदारी से पालन सुनिश्चित करे। किसी भी स्थिति में पॉलिंग एजेंट पास मोबाईल नहीं हो, इसका सख्ती से पालन करें। मतदान दलो के पीठासीन अधिकारी पी-1, पी-2, पी-3 से रूबरू चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। जिससे की निर्वाचन सरल और सुव्यवस्थित हो सके। श्री मिश्रा ने सभी से आव्हान किया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन करवाए एवं मतदान स्थल पर ही मतो की जानकारी उपलब्ध कराए। मतो की गणना मतदान केन्द्र पर ही की जावे। कानून व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल आपके साथ है। किसी भी भय एवं भ्रांति में नहीं रहे। श्री मिश्रा द्वारा यहां  के सभी कक्ष जहां सामग्री वितरण किया जा रहा था का अवलोकन किया। यहां पर मतदान दलों के लिए शुद्ध पेयजल एवं चाय नाश्ते की निःशुल्क व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। इस दौरान एसडीओपी थांदला श्री आर.एस.राठी, सीईओ जनपद पंचायत श्री अंतरसिंह डावर, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ. श्री विनोद नायक, जिला स्तरीय निर्वाचन प्रशिक्षक प्रोफेसर श्री रविन्द्र सिंह, उपयंत्री श्री एस.के. तिवारी, प्राचार्य थांदला श्री एस.एन.श्रीवास्तव, टीआई मेघनगर श्री तुरसिंह डावर एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री एस एस राठौर द्वारा झाबुआ में सामग्री वितरण एवं मतदान दलो की रवानगी केन्द्र की स्थिति का जायजा लिया


झाबुआ, 30 जून, 2022। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री एस एस राठौर द्वारा शासकीय पॉलेटेक्निक कॉलेज झाबुआ दिनंाक 29 जून को पहुचे। जहां पर विकास खंड झाबुआ के मतदान दलों को सामग्री वितरण दिनंाक 30 जून को की जाना है ं मतदान दिनंाक 01 जुलाई को होना है। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम श्री एल.एन.गर्ग, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार झाबुआ श्री आशीष राठौर, सीईओ जनपद पंचायत झाबुआ श्री अर्पित गुप्ता, नायब तहसीलदार श्री जितेन्द्र सोलंकी, उपस्थित थे। प्रेक्षक महोदय के लाईजनिंग अधिकारी श्री ओ.पी. बनडे एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

 

झाबुआ, । स्वास्थ्य संस्थाओं के द्वारा स्वैच्छिक रक्दान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके समन्वयक डॉ. राजीव परमार, नोडल अधिकारी ब्लड बैंक जिनका मोबाईल नंबर 9752326891 के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। आमजन से आव्हान किया गया है कि स्वैच्छिक रक्तदान के लिए अधिक से अधिक लोग उपस्थित रहे। यह शिविर दिनंाक 05 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राणापुर में, 06 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिटोल कल्याणपुरा, 14 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुरा, 19 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेघनगर में, 20 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थांदला में एवं 28 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेटलावद में आयोजित किया जाएगा।


त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन झाबुआ, रामा, राणापुर एवं मेघनगर क्षेत्र में मतदान दिनांक 01 जुलाई को


झाबुआ । त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण में जनपद पंचायत झाबुआ, रामा, राणापुर एवं मेघनगर क्षेत्र में मतदान दिनांक 01 जुलाई को होना है यहां पर मतदान 01 जुलाई को होगा। मतदान का समय प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक होगा। जनपद पंचायत झाबुआ में 68 ग्राम पंचायत है। यहां पर 247 मतदान केन्द्र बनाए गए है। यहां पर पुरूष मतदाता 69461 एवं महिला मतदाता 72855 है। यहां पर अन्य 07 मतदाता है। इस तरह कुल मतदाता 1 लाख 42 हजार 323 है। झाबुआ में जिला पंचायत सदस्य के लिए 02 वार्ड है। वार्ड क्रमांक 01 और वार्ड क्रमांक 02। जनपद सदस्य के लिए 20 वार्ड है। ग्राम पंचायत सरपंच के लिए 68 पद है पंच के लिए 1096 पद है। इसमें एक ग्राम पंचायत परवट निर्विरोध निर्वाचित हुई है। एक सरपंच ग्राम पंचायत बिसोली में निर्विरोध निर्वाचित हुए ह। जनपद पंचायत रामा में 55 ग्राम पंचायत है। यहां पर 198 मतदान केन्द्र बनाए गए है। यहां पर पुरूष मतदाता 55631 एवं महिला मतदाता 57761 है। यहां पर अन्य 06 मतदाता है। इस तरह कुल मतदाता 1 लाख 13 हजार 398 है। रामा में जिला पंचायत सदस्य के लिए 02 वार्ड है। वार्ड क्रमांक 03 और वार्ड क्रमांक 04। जनपद सदस्य के लिए 17 वार्ड है। ग्राम पंचायत सरपंच के लिए 55 पद है पंच के लिए 870 पद है। एक जनपद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है। जनपद पंचायत राणापुर में 47 ग्राम पंचायत है। यहां पर 184 मतदान केन्द्र बनाए गए है। यहां पर पुरूष मतदाता 53292 एवं महिला मतदाता 54295 है। यहां पर अन्य 08 मतदाता है। इस तरह कुल मतदाता 1 लाख 7 हजार 595 है। राणापुर में जिला पंचायत सदस्य के लिए 02 वार्ड है। वार्ड क्रमांक 05 और वार्ड क्रमांक 06। जनपद सदस्य के लिए 15 वार्ड है। ग्राम पंचायत सरपंच के लिए 47 पद है पंच के लिए 702 पद है। जनपद पंचायत मेघनगर में 61 ग्राम पंचायत है। यहां पर 203 मतदान केन्द्र बनाए गए है। यहां पर पुरूष मतदाता 57715 एवं महिला मतदाता 59484 है। यहां पर अन्य 06 मतदाता है। इस तरह कुल मतदाता 01 लाख 17 हजार 205 है। मेघनगर में जिला पंचायत सदस्य के लिए 02 वार्ड है। वार्ड क्रमांक 10 और वार्ड क्रमांक 11। जनपद सदस्य के लिए 18 वार्ड है। ग्राम पंचायत सरपंच के लिए 61 पद है पंच के लिए 918 पद है। दिनांक 30 जून को निर्वाचन सामग्री का वितरण निर्धारित केन्द्र पर किया जाएगा। मतदान ग्राम पंचायत स्तर पर 01 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक किया जाएगा।


नगरीय निकायों के आम/उप निर्वाचन की मतगणना के दौरान मोबाईल के उपयोग पर प्रतिबंध हेतु निर्देश जारी


झाबुआ, । श्री राकेश सिंह सचिव, म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के द्वारा जारी पत्र दिनंाक 29 जून के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 64 में मतो की गणना का पर्यवेक्षण एवं नियम 65 में मतगणना के लिए नियत किये गये स्थान में प्रवेश संबंधी प्रावधान है। आयोग का मानना है नगरीय निकायों के आम/उप निर्वाचनों की मतगणना के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग मतगणना कार्य में बाधक होता है तथा मतगणना कार्य की गोपनीयता भंग होने की संभावना बनी रहती है। अतः आयोग द्वारा मतगणना भवन तथा परिसर में मोबाइल फोन का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाता है। निर्वाचन पर्यवेक्षण हेतु आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे ताकि वे आयोग से सतत सम्पर्क में बने रहें। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी तथा उसके निर्वाचन अभिकर्ता के मतगणना स्थल पर प्रवेश के दौरन जांच की जाए। यदि कोई अभ्यर्थी या उसका निर्वावन अभिकर्ता/गणन अभिकर्ता मतगणना स्थल पर मोबाइल लाता है तो उसे प्रवेश न दिया जाए। इस संबंध में सभी अध्यर्थियों, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को पूर्व से अवगत भी करा दिया जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मतगणना कार्य से सम्बद्ध अधिकारियों द्वारा आयोग से सम्पर्क हेतु मतगणन स्थल के समीप ही एक कक्ष में दूरभाष स्थापित किये जाने की व्यवस्था पूर्व से ही की जा रही है जिसका उपयोग आयोग से सम्पर्क हेतु किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: