’थाना कोतवाली की विश्व तंबाकू निषेध दिवस स्मेक पाउडर (ब्राउन शुगर)की बड़ी कार्रवाई’
झाबुआ । पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अरविंद तिवारी के द्वारा नशे पाउडर (ब्राउन शुगर) में सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। युवा वर्ग में लगातार नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही थी इसकी रोकथाम के लिए लगातार आम जनता एवं मीडिया के द्वारा कार्यवाही की मांग की जा रही थी। कोतवाली झाबुआ पुलिस लगातार मुखबिर तंत्र लगाकर नाम चिन्हित कर कार्रवाई के लिए अग्रसर थी जो, विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पुलिस के द्वारा मुखबिर को ₹3000 देकर , राहुल उर्फ एंजल पिता सिमोन निवासी मंडल और सुरेश पिता हकरू निवासी गोपालपुरा ,के पास भेजा ,मुखबिर को टोकन के रूप में एक चिट्ठी देता है और उसे सिगरेट पहले मंगाता और ₹3000 रख लेता है मुखबिर को सिगरेट लेने पहुंचता है सिगरेट लाकर वापस राहुल उर्फ एंजेल को देता है, राहुल अपने पास रखें ब्राउन शुगर( स्मैक पावडर) को निकालता है और साथी सुरेश पिता हाकरू निवासी गोपालपुरा के सिगरेट मैं स्वयं पावडर डालकर पीने लगते है ,और मुखबीर को टोकन पेपर पर छोटी सी पुड़िया में ब्राउन शुगर देता है उसी समय पुलिस की अलग-अलग टीमें पहले से तैनात थी घेराबंदी कर पकड़ा गया और उसे तलाशी के दौरान इसमें, स्मैक पाउडर 8.85ग्राम, एविल इंजेक्शन,, सिल्वर कलर पन्नी ,टोकन पर्ची आदि चीजें मिली जो कि अवैध होने से’स्वापक ओषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985की धारा 8ध्21के तहत कार्यवाही की गई’ आरोपी राहुल और सुरेश टोकन के रूप में एक पर्ची छोटी सी जिसमें अंक लिखे रहते हैं और माचिस की डिब्बीयो में अंक लिखकर ,₹10 की नोट का रोल बनाकर उसके अंदर रखते हैं,चिन्हित ग्राहकों को देते हैं किसी भी अपरिचित को नहीं देते, । दोनों आरोपियों से सघनता से पूछताछ की गई अनुसंधान के दौरान जो तथ्य आएंगे उस आधार पर अनुसंधान किया जा रहा है आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों को जेल के सलाखों में भेज दिया। कार्रवाई के दौरान पूर्व में भी विकास पिता कैलाश चौहान को नशे के में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।राहुल उर्फ एंजेल थाने का गुंडा लिस्ट में है लगातार अपराध करने से जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल दुकानों पर भी एविल इंजेक्शन , सिरिन बेचने पर पुलिस लगातार नजर रहेगी।
- रिकॉर्ड धारी मुख्य आरोपी, राहुल,और सुरेश को किया गिरफ्तारर’, ’स्मैक पाउडर (ब्राउन शुगर) एविल इंजेक्शन ,माचिस की डिबिया ,शिरीन, सिल्वर कलर की पन्नी0 आदि भारी मात्रा में जप्त’
अपील - मादक पदार्थ,पावडर रखने व बेचने वाले कोई भी व्यक्ति हो उसे तुरंत थाने पर सूचना करें ताकि कार्रवाई की जा सके।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली संजय रावत,ेप मालीवाड,ंेप जगदीश नायक ,जितेंद्र पूरी,रामप्रताप, थान सिंह डामोर , प्रिया,सुमित्रा का बल थे।
प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी 5 जून से शुरू करेगी कल्पतरु अभियान की शुरुआत, 75 दिन में देशभर में रोपें जायेंगे 40 लाख पौधें
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 में लगने वाले वाहनों को पी.ओ.एल.प्रदाय करने हेतु जिले में संचालित पेट्रोल पम्पों को अधिकृत किया गया
झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के आदेश दिनंाक 31 मई, जिसमें त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 में लगने वाले वाहनों को पी.ओ.एल.प्रदाय करने हेतु जिले में संचालित पेट्रोल पम्पों को अधिकृत किया गया है। जिसमें झाबुआ के लिए मेसर्स नेशनल पेट्रोलियम चेतन्य मार्ग मेघनगर नाका एवं मेसर्स भण्डारी पेट्रोल पम्प रानापुर रोड झाबुआ। राणापुर के लिए मेसर्स आराधना आटो मोबाईल्स रानापुर। मेघनगर के लिए मेसर्स सूर्या पेट्रोलियम ए.के.बी.एन. मेघनगर। थांदला के लिए मेसर्स जैन पेट्रोलियम नौगावा थांदला। पेटलावद के लिए मेसर्स मेहता आटोमोबाईल्स, बामनिया रोड पेटलावद। रामा के लिए मेसर्स पार्श्वनाथ फियुल सेंटर छापरी रामा को अधिकृत किया गया है तथा इन पेट्रोल पम्पों के संचालकों को निर्देशित किया गया है कि निर्वाचन अविध के दौरान निर्धारित मात्रा में डीजल/पेट्रोल का स्टॉक रखा जावे।
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु पेट्रोल/डीजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश जारी
झाबुआ, । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के आदेश दिनंाक 31 मई, जिसमें त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु पेट्रोल/डीजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की दृष्टि से जिले में संचालित समस्त पेट्रोल पंप संचालको को उनके पेट्रोल पंप पर पेट्रोल 2000 लीटर एवं डीजल 3000 लीटर पंपेबल रिर्जव स्टॉक सुरक्षित रखने हेतु तथा पेट्रोल/डीजल की पंपो पर पर्याप्त आपूर्ति बनाये रखने हेतु आदेशित किया गया है। पंप संचालक रिजर्व स्टॉक होने पर संबंधित क्षैत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की स्वीकृति से ही पेट्रोल/डीजल का प्रदाय कर सकेगें। यदि उक्त आदेश का उल्लंघन पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
पंचायतों के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) नियुक्ति में संशोधन
झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) जिला झाबुआ के आदेश क्रमांक 279/स्था.निर्वा./2022 दिनंाक 28/मई/2022 में संशोधन किया गया है। संशोधित आदेश जिसमें कार्यालय आदेश क्रमांक 235-236 /स्था. निर्वा./दिंनाक 28 मई 2022 एवं आदेश क्रमांक 209-2010 दिनांक 26 मई, 2022 द्वारा पंचायतों के निर्वाचन के लिए पदाभित अधिकारियों को रिटर्निंग आफिसर तथा पदाभित अधिकारियों को सहायक रिटर्निंग आफिसर को पदाभित किया गया है। इस आदेश में जो संशोधन किया गया है उसके अनुसार जनपद पंचायत रामा ग्राम पंचायत के पंच एवं सरपंच के लिए रिटर्निंग आफिसर पदाभित किया गया है। जिसमें श्री सुनिल डावर प्रभारी तहसीलदार रामा, जिनका मोबाईल नंबर 8103861407 है एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री मनोहर वसुनिया, सहायक यंत्री पी.आई.यू. झाबुआ स्थान जहां नाम निर्देशन पत्र लिए जाएगें कार्यालय ग्राम पंचायत रोटला अधिकार क्षेत्र रोटला, कोकावद, नवापाडा, बोचका, झकेला, धांधलपुरा, खरडु बडी, जनपद कुल पंचायतों की संख्या 07 है। जनपद पंचायत पेटलावद में रिटर्निंग आफिसर श्री शिशिर गेमावत, अनुविभगीय अधिकारी राजस्व पेटलावद जिला झाबुआ, जिनका मोबाईल नंबर 9899609162 है एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुश्री परवीन बानो, अपर तहसीलदार सारंगी जिनका मोबाईल नंबर 9826490280 स्थान जहां नाम निर्देशन पत्र लिए जाएगें न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखण्ड पेटलादव अधिकार क्षेत्र जनपद पंचायत पेटलावद के वार्ड क्रमंाक 1 से 25 कुल पंचायतों की संख्या 77 है।
त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 हेतु जिला स्तर पर जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन प्राप्त करने की स्थिति
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन - 2022 के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मेघनगर विकासखण्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन - 2022 के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थंादला विकासखण्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
झाबुआ। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन - 2022 के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी के द्वारा थांदला मे स्थापित निर्वाचन स्ट्रांग रूम का आंतरिक एवं बाहरी अवलोकन किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं आचार संहिता के परिपालन में विकास खण्ड मेघनगर में निर्वाचन व्यवस्था को सुगम और सरल बनाने के लिए विकासखण्ड स्तरीय व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। जिसमें आज विकासखण्ड थांदला के स्ट्रांग रूम की व्यवस्था का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। यहां पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भी कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस प्रशासन के अमले को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, इसके अतिरिक्त कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री विजयसिंह पंवार एवं एसडीओ श्री डीके शुक्ला, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या, तहसीलदार थांदला श्री शक्तिसिंह चौहान, थांदला एसडीओपी एवं थाना प्रभारी भी इस दौरान उपस्थित थे।
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन - 2022 के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा रामा विकासखण्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन - 2022 के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पेटलावद विकासखण्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
झाबुआ,। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन - 2022 के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी के द्वारा पेटलावद मे स्थापित निर्वाचन स्ट्रांग रूम का आंतरिक एवं बाहरी अवलोकन किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं आचार संहिता के परिपालन में विकास खण्ड मेघनगर में निर्वाचन व्यवस्था को सुगम और सरल बनाने के लिए विकासखण्ड स्तरीय व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। जिसमें आज विकासखण्ड पेटलावद के स्ट्रांग रूम की व्यवस्था का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। यहां पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भी कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस प्रशासन के अमले को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, एसडीओपी सुश्री सोनू डावर, इसके अतिरिक्त कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री विजयसिंह पंवार एवं एसडीओ श्री डीके शुक्ला, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या, तहसीलदार पेटलावद श्री जगदीश वर्मा एवं थाना प्रभारी भी इस दौरान उपस्थित थे।
मतदाता जागरूकता के लिए अभियान
झाबुआ,। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाओं की अधिक से अधिक भागीदारी की आवश्यकता को ध्यान रखते हुए मतदाता जागरूकता का अभियान जिला स्तर पर जनपद स्तर पर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रारम्भ किया जाएगा। मतदाता जागरूकता अभियान को ष्ैम्छैम्;ैलेजमउंजपब म्कनबंजपवदए छनतजनतपदह - ैमदेपजप्रंजपवद व िम्समबजवतंजमद्ध ष् का नाम दिया गया है। जिला जनसम्पर्क कार्यालय से निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी समस्त महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं और गतिविधियों की जानकारी उम्मीदवारों, जनप्रतिनिधियों एवं जनसामान्य को प्रेस नोट के माध्यम से सतत प्रदान की जाएगी। जो प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशित होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें