खालसा टीवी ने खालिस्तानी प्रचार को लेकर अपना प्रसारण लाइसेंस त्यागा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 जून 2022

खालसा टीवी ने खालिस्तानी प्रचार को लेकर अपना प्रसारण लाइसेंस त्यागा

khalsa-licence
लंदन, 22 जून, ब्रिटेन में खालसा टेलीविजन लिमिटेड ने अपना प्रसारण लाइसेंस त्याग दिया है। ब्रिटेन में मीडिया पर नजर रखने वाले विभाग ने पाया था कि खालसा टेलीविजन लिमिटेड के चैनल केटीवी ने खालिस्तानी प्रचार कर प्रसारण नियमों का उल्लंघन किया है। विभाग ने पिछले महीने खालसा टीवी को लाइसेंस रद्द करने के लिए एक मसौदा नोटिस जारी किया था। संचार कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि 26 मई को भेजे गए उसके नोटिस के जवाब में खालसा टेलीविजन लिमिटेड ने अपना लाइसेंस त्याग दिया है। संचार कार्यालय ने कहा कि लाइसेंस रद्द करने से संबंधित नोटिस जारी करने से पहले केटीवी को निलंबन नोटिस भेजा गया था। यह नोटिस पिछले साल 30 दिसंबर को केटीवी पर प्रसारित 'प्राइम टाइम' कार्यक्रम को लेकर जारी किया गया था। कार्यालय ने एक बयान में कहा कि नोटिस 'अपराध के लिए प्रोत्साहित करने या उकसाने या अव्यवस्था पैदा करने' की संभावना वाली विषयवस्तु' प्रसारित कर प्रसारण संहिता के उल्लंघन के लिए जारी किया गया था। बयान में कहा गया है, '13 मई 2022 को संचार कार्यालय ने केटीवी चैनल पर हिंसा के लिए उकसाने वाली विषयवस्तु के प्रसारण को लेकर खालसा टेलीविजन लिमिटेड का प्रसारण लाइसेंस रद्द करने को लेकर एक मसौदा नोटिस जारी किया था। इसके बाद कार्यालय ने लाइसेंस पर रोक लगा दी थी। '

कोई टिप्पणी नहीं: