प्रतापगढ़ : ग्राम गंधेर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 जून 2022

प्रतापगढ़ : ग्राम गंधेर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

legal-awreness
प्रतापगढ़, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ द्वारा जारी एक्शन प्लान की रोशनी में आज प्रतापगढ़ विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री शिवप्रसाद तम्बोली (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) प्रतापगढ़ द्वारा ग्राम गंधेर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।  प्राधिकरण सचिव द्वारा गांव गंधेर में आमजन को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा जारी स्कीमों जैसे असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए योजना, बालकों के लिए मेत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं उनका संरक्षण और वरिष्ठ नागरिकों के लिये योजना आदि की जानकारी दी गई। असंगठित क्षेत्र मजदूरों के लिए जारी योजना के तहत श्रमिकों को उनके अधिकारों व श्रमिक कार्ड से होने वाले लाभों की जानकारी दी गई, बालकों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाओं के तहत बालकों को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। बालकों को शिक्षा का अधिकार व जे.जे. एक्ट के तहत उनके अधिकारों से अवगत कराया गया।  आयोजित शिविर में उपस्थित आमजन को बाल विवाह निषेध कानून, मृत्यु भोज निषेध कानून, कन्या भु्रण हत्या निषेध कानून एवं मोटर वाहन अधिनियम, जन्म-मृत्यु पंजीयन आदि के बारे में कानूनी जानकारियां भी दी गई एवं स्वरोजगार अपनाने हेतु प्रेरित किया गया ताकि ग्रामीण स्वयं का रोजगार प्रारंभ कर अपने को आत्मनिर्भर बना सकें। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.08.2022 के लिए आयोजित की जा रही प्रिकाउंसलिंग और डोर स्टेप काउंसलिंग के बारे में आम जन को जानकारी प्रदान की गई ताकि जिन लोगों के मुकदमें न्यायालयों में लंबित हैं उन लोगों के मध्य आपसी समझाईश करवाई जा सके और अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण आने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में संभव हो सके। आयोजित शिविर में जल संचय का महत्व भी समझाया गया। कृषि विभाग का इसके लिए फव्वारा संचाई योजना, फार्म पॉण्ड की योजनाएं और खेती में रासायनिक खाद, रासायनिक कीटनाशक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया और देशी खाद और देशी कीटनाशक बनाने की विधि बताई गई।

कोई टिप्पणी नहीं: