मधुबनी, बुधवार को होने वाले निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा आज बाबूबरही प्रखंड का निरीक्षण करने पंहुचे। इस दौरान उनके द्वारा बाबूबरही प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने सभी महत्वपूर्ण पंजियों का जायजा लिया साथ ही कर्म पुस्तिका का भी निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बेहतर कार्य संस्कृति विकसित करने पर बल दिया गया। उन्होंने लगभग डेढ़ महीने से *बिना सूचना एवं अनुमति से अनुपस्थित रहने वाले प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम पासवान के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दास्त के काबिल नहीं है। उनके अनुपस्थित रहने से कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लक्ष्य हासिल करने में कठिनाई हो रही है। ऐसे में उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे दूसरों को भी संदेश जाए। जिलाधिकारी द्वारा बाबूबरही प्रखंड के सोनमती पंचायत के पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन भी किया गया। उन्होंने पंचायत के लोगों के हित के पंचायत सरकार भवन में विभिन्न सरकारी योजनाओं के संचालन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक समुन्नत पंचायत जिले के विकास का आइना हो सकता है। ऐसे में पंचायत के विकास के लिए न केवल सरकारी तंत्र बल्कि पंचायत के जनप्रतिनिधियों और पंचायत के निवासियों की भी भूमिका बेहद अहम है। उनके द्वारा विरीक्षारोपण कर जल जीवन हरियाली का संदेश भी दिया गया। जिलाधिकारी ने प्रखंड के अंतर्गत प्रभार नहीं सौंपने वाले वार्ड सदस्यों को नोटिस देने और अनुपालन नहीं किए जाने की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के निर्देश दिए हैं। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती प्रभा कुमारी, अंचल अधिकारी, विजया कुमारी, सोनमती पंचायत के मुखिया विजय कुमार झा सहित प्रखंड कार्यालय के कर्मी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बुधवार, 29 जून 2022
मधुबनी : जिलाधिकारी आज बाबूबरही प्रखंड का निरीक्षण करने पंहुचे
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें