मधुबनी : नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का होगा शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 जून 2022

मधुबनी : नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का होगा शुभारंभ

  • जिले में कार्यक्रम का जिला,प्रखंड एवम ग्राम स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में होगा सीधा प्रसारण।
madhubani-dm
मधुबनी,
कल गुरुवार को पूर्वान्ह 11:30 बजे से मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ का प्रसारण जिला प्रखंड एवं ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में  वेबकास्टिंग के माध्यम से किया जाएगा।गौरतलब हो कि बिहार राज्य पंचायत संसाधन संस्थान, पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के द्वारा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का प्रारंभिक प्रशिक्षण माह जून में प्रारंभ किया जाना निर्धारित है। उक्त निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 16-06 2022 को सभागार मुख्य सचिवालय पटना में पूर्वाहन 11:30 बजे से होगा। माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया जाएगा। इस संबोधन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बिहार के सभी जिला प्रखंड एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर वेबकास्टिंग के माध्यम से किया जाएगा। जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिला स्तर ,प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के सीधा प्रसारण एवम सफलता पूर्वक आयोजन   को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए हैं। जिला स्तर पर जिला परिषद सदस्य एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी कर्मी मिथिला चित्रकला संस्थान मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में वेबकास्टिंग के जरिए जुड़ेंगे, पंचायत समिति स्तर पर प्रमुख, पंचायत समिति उप प्रमुख,  पंचायत समिति के सदस्य एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी प्रखंड मुख्यालय से कार्यक्रम में वेबकास्टिंग से जुड़ेंगे वही  ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत मुखिया उप मुखिया सरपंच पंच ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड सदस्य एवं पंचायत स्तरीय कर्मी पंचायत सरकार भवन, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन अथवा अन्य सरकारी भवनों में कार्यक्रम में वेबकास्टिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: