मधुबनी, किसानों के विभिन्न समस्याओं जैसे किसानों को सब्सिडी नहीं मिलने, डीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने, फसल क्षतिपूर्ति की राशि से वंचित रखने, धान खरीदने में बिचौलिया के हावी रहने सहित विभिन्न नदियों के बांध के भीतर बसे ग्रामीण इलाकों में सरकारी कर्मचारियों की उदासीनता से किसानों को सरकार प्रदत्त लाभ नहीं मिल पा रहा है। को लेकर किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष देवनारायण यादव की अध्यक्षता एवं प्रधान महासचिव अरुण कुमार सिंह ने संचालन करते हुए मुख्य अतिथि किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव एवं युवा राजद के प्रदेश सचिव राजीव सिंह को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग,दुपट्टा,एवं फूल का माला पहनाकर स्वागत किया बैठक को संबोधित करते हुए किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा जदयू सरकार किसानों को उनकी फसलों के आज तक उचित दाम नहीं दे पाई है। जिस कारण किसान आर्थिक रूप से बर्बाद होता जा रहा है। किसान की दयनीय हालत के लिए भाजपा सरकार जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो भाजपा सरकार 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करनी की बात कर रही है। लेकिन मौजूदा समय में किसानों को उनकी फसलों का समर्थन मूल्य भी नहीं मिल रहा है।किसानों को फसलों के लाभकारी भाव देने का वायदा कर सत्ता में आने वाली सरकार वायदा खिलाफी कर रही है। बैठक को राजद के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार चौधरी, राजकुमार यादव,जिला प्रवक्ता इन्द्रजीत राय, प्रखंड अध्यक्ष डॉ धनवीर यादव, उमेश कुमार यादव,राजेन्द्र यादव, शिवशंकर यादव,उमेश राम,केशव प्रसाद यादव,बैजनाथ पासवान,दिनेश कुमार यादव, कृष्णदेव यादव,संभु कुमार, राम चन्द्र यादव, भोरिल मुखिया,रामप्रसाद मुखिया, अरुण कुमार यादव अमरनाथ राय सहित अन्य ने संबोधित किया
मंगलवार, 28 जून 2022
मधुबनी : राजद किसान प्रकोष्ट मधुबनी का एक दिवसीय बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें