भागलपुर : भागलपुर के बिहपूर में ग्रामीणों ने कटाव निरोधी कार्य शुरू नहीं होने को लेकर भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र कुमार को बंधक बना लिया है। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक कटाव निरोधी कार्य शुरू नहीं होगा तब तक विधायक को यहां से जाने नहीं दिया जाएगा। दरअसल, भाजपा विधायक केंद्र में मोदी सरकार के आठ वर्ष की उपलब्धि को बता रहे थे। इसी दौरान लोगों ने बाढ़ की समस्या का मुद्दा उठा दिया। विस्थपितों को हो रही परेशानी के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों ने क्षेत्र की कई समस्याओं का समाधान नहीं होने पर चिंता जताई। इसी दौरान कुछ ग्रामीण गुस्से में आ गए और विधायक को बंधक बना लिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक गांव में कटाव निरोधी कार्य शुरू नहीं हो जाता, तब तक विधायक को गांव से बाहर जाने नहीं दिया जाएगा। विधायक को ग्रामीणों घेर कर बैठे हैं। विधायक का मोबाइल भी छीन लिया है। विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने फेसबुक पर भी इस घटना की जानकारी फोटो के साथ फोस्ट की है। इसके अलावा ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी है। कई स्कूलों का भवन जर्जर है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड़ढे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इलाके में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क की व्यवस्था बढि़या नहीं है। जानकारी हो कि, गांव के पास कोसी नदी का भीषण कटाव हो रहा है। कटाव निरोधी कार्य की मांग गांव के ग्रामीण कर रहे है। किंतु कटाव नहीं रोका गया तो कई लोगों का घर नदी में विलीन हो जाएंगे। विभाग द्वारा कोई अभी तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। कटाव निरोधी कार्य आरंभ नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने विधायक को बंधक बना लिया है।
रविवार, 12 जून 2022
बिहार : भाजपा MLA को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें