भारत ‘अघोषित आपातकाल’ की स्थिति में : येचुरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 जून 2022

भारत ‘अघोषित आपातकाल’ की स्थिति में : येचुरी

modi-emergency-yetury
नयी दिल्ली, 26 जून, माकपा नेता सीताराम येचुरी ने रविवार को आरोप लगाया कि देश ‘अघोषित आपातकाल’ की स्थिति में है और 1975 की तरह ही इसे भी पराजित किया जाएगा। वह 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें मोदी ने कांग्रेस की सरकार के तहत 1975 में देश में लगाए गए आपातकाल का उल्लेख किया और यह भी कहा कि इसे कैसे हराया गया था। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए, मोदी ने कहा कि 1975 में लगाए गए आपातकाल के दौरान "लोकतंत्र को कुचलने" के प्रयास किए गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में कोई और उदाहरण खोजना मुश्किल है, जहां लोगों ने लोकतांत्रिक तरीकों से "तानाशाही मानसिकता" को हराया था। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता येचुरी ने एक ट्वीट में कहा, "उसी समय की तरह, हम अब भी होते देखेंगे। आज का अघोषित आपातकाल भी पहले की तरह ही पराजित होगा। उस समय ऐसा लग रहा था कि यह हमेशा के लिए चलेगा, लेकिन लोकतंत्र के लिए 'अच्छे दिन' वापस आएंगे। संघर्ष जारी है तथा (यह और) तेज होगा।"

कोई टिप्पणी नहीं: