नवीन पटनायक ने मांगा सभी मंत्रियों से इस्तीफा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 जून 2022

नवीन पटनायक ने मांगा सभी मंत्रियों से इस्तीफा

  • बदलने जा रहा पूरा कैबिनेट, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह

naveen-patnaik-demands-resignation-of-cabinet
नई दिल्ली : ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने अपने सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों से इस्तीफा मांगा है। हालांकि,इस बार में ऐसा कहा जा रहा है कि पटनायक अपने सरकार में पुराने सभी मंत्रियों को हटाकर नए मंत्रियों को प्रभार देने जा रहे हैं। फिलहाल इन नए मंत्रियों के नाम गुप्त रखे गए हैं। ये लोग रविवार यानी कल राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे। मालुम हो कि, ओडिशा में 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि पटनायक अब पुराने साथियों को बैकडोर से समर्थन करने को कह युवाओं पर भरोसा कर कैबिनेट में फेरबदल करने जा रहे हैं। पटनायक इसी टीम के कामों को आधार मानकर आगामी चुनाव में इनको साथ लेकर मैदान में आएंगे। बता दें कि, इससे पहले 2019 में हुए विस चुनाव में पटनायक राज्य की कुल 146 विधानसभा सीटों में से 113 पर जीत हासिल कर जोरदार बहुमत हासिल किया था। इनके अलावा बाकी अन्य दलों में भाजपा 23 सीट, कांग्रेस 9, तो वामदल 1 सीट पर अपना कब्जा जमा पाई थी। जबकि यहां किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए कम से कम 74 सीट पर कब्जा जमाना होगा, तभी वह सरकार बना सकती है। इस कारण पटनायक प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफलता हासिल किए थे। जानकारी हो कि पटनायक का नाम देश में सबसे लंबे वक्त तक मुख्यमंत्री रहने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर सिक्किम के पवन कुमार चामलिंग है। वहीं दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल के ज्योति बसु हैं। पटनायक पहली बार 2000 में इनके नेतृत्व में बीजू जनता दल की सरकार बनी थी।इसके बाद 2014 मोदी लहर के दौरान भी इन्होंने भरी बहुमत हासिल किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: