अबूजा 07 जून, नाइजीरिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर ओन्डो में एक चर्च पर हुए हमले में कम से कम 22 उपासक की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। एक आपातकालीन प्रबंधन आधिकारिक द्वारा मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। अबूजा में रविवार को राष्ट्रपति पद की ओर से जारी एक बयान में नाइजीरियाई राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी ने उपासकों की जघन्य हत्या की निंदा की। उन्होंने मृतकों पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने बताया कि और अधिक लोगों के हताहत होने की आशंका है। ओंडो के राज्यपाल अरकुनरिन अकेरेडोलू ने सोमवार को मृतकों के सात दिन के शोक की घोषणा की और आदेश दिया कि पीड़ितों के सम्मान में सभी सार्वजनिक भवनों पर झंडे आधे झुकाए जाएं। जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ओंडो राज्य के एक शहर ओवो में सेंट फ्रांसिस कैथोलिक चर्च में हमला हुआ, जहां रविवार सुबह सामूहिक प्रार्थना के दौरान कई उपासक चर्च में एकत्र हुए थे। राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी (एनईएमए) ने कहा कि बचावकर्मियों को घटनास्थल पर करीब सात सौ उपासकों, सेवाकारों का पता चला। उन्होंने बताया कि इस हमले में करीब 150 लोगों के प्रभावित होने की आशंका है। ओंडो में नेमा के बचाव अभियान की निगरानी करने वाले कादिरी ओलानरेवाजू ने शिन्हुआ से कहा, “अब तक हमने 72 हताहतों की संख्या दर्ज की है। मैं 22 शवों को मुर्दाघर में रखे जाने का दावा करता हूं और 50 अन्य घायल हैं, जिनका ओवो के तीन अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिसमें से दो सरकारी अस्पताल हैं और एक निजी अस्पताल है।”
बुधवार, 8 जून 2022
नाइजीरिया चर्च हमले में 22 उपासक मारे गए
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें