पटना : राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान होने के साथ एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नामों की चर्चा तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में राष्ट्रपति बनने के सभी गुण मौजूद हैं। लेकिन, इसको लेकर उनके ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि उनके ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की जनता की सेवा कर रहे हैं। वो ना तो राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और ना ही वो राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। दरअसल, मुंगेर सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान जब उनसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रपति बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नहीं है और वो राष्ट्रपति बनने भी नहीं जा रहे हैं। वो बिहार में रहकर बिहार की जनता का सेवा करने में विश्वास रखते हैं। बता दें कि,इससे पहले जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में राष्ट्रपति बनने के सभी गुण हैं। हर बिहारी चाहेगा की नीतीश कुमार राष्ट्रपति बने। श्रवण कुमार ने यह भी कहा था कि यदि नीतीश कुमार प्रेसिडेंट बने तो खुशी होगी। हालांकि, उनके इस बयान पर उनके ही सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा था कि योग्यता रहना और प्रत्याशी बनना दो अलग बातें हैं। वही, अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने साफ शब्दों में यह कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की जनता की सेवा कर रहे हैं। वो ना तो राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और ना ही वो राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। जानकारी हो कि, देश के राष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा हो चुकी है। चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के तारीख का ऐलान कर दिया है। 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होंगे और 21 जुलाई को देश को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे। 29 जून नामांकन की आखिरी तारीख होगी। इधर, इसको लेकरउम्मीदवार के तौर पर बिहार के सियासी गलियारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम की चर्चा हो रही है।
रविवार, 12 जून 2022
बिहार : नीतीश नहीं जाएंगे दिल्ली, करेंगे बिहारी की सेवा : ललन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें