पटना : लोगों को सत्ता दिलवाने वाले चुनावी राजनीतिकार प्रशांत किशोर भी अब बिहार की राजनीति में अपना पैर पसारने लगे हैं। इसके लिए वे तरह-तरह के बयानों और नारों का सहारा लेने लगे हैं। इसी कड़ी में प्रशांत किशोर वैशाली में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए, किसी एक पार्टी को नहीं बल्कि देश की सभी राजनीतिक पार्टी को खुलेआम चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि किसी भी पार्टी में इतना दम नहीं है कि मुझे अपना बी ( B ) टीम बना सके। आगे उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर क्या करते हैं, इसकी जानकारी किसी को भी नहीं होती है। प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने जिन लोगों को सीएम बनने और बने रहने में निःस्वार्थ भाव से सहायता की, वे लोग मेरी मदद के लिए हमेश तैयार रहते हैं। बिहार में जन सुराज के इस प्रयोग के लिए वे लोग मुझे पैसों से मदद करेंगे, जहां मैंने निःस्वार्थ होकर काम किया। पीके ने बीजेपी पर सीधा तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ स्लोगन लिखने से ही चुनाव जीता जाता तो देश में सैकड़ों से ज्यादा लोग प्रशांत किशोर से अच्छा स्लोगन लिख सकते हैं। आपको बता दें कि चुनावी राजनीतिक गुरु प्रशांत किशोर आज-कल बिहार की राजनीति में अपना पैर पसारने को लेकर जन सुराज यात्रा की शुरुआत लोकतंत्र की भूमि वैशाली से कर दी है। वे चार दोनों तक वैशाली में ही रहेंगे और जिले की अलग-अलग गाँवों और प्रखंडों में लगभग 40 जगहों पर जायेंगे और लोगों से मिलेंगे। इसी क्रम में वैशाली के हाजीपुर में व्यवसायियों के साथ बैठक के दौरान पीके ने पहले वहां के लोगों से उनके कई मुद्दों पर चर्चा की और उसके बाद वे सीवान के लिए रवाना हो गए।
शनिवार, 4 जून 2022
बिहार : किसी में इतना दम नहीं जो मुझे अपना “बी” टीम बना सके : पीके
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें