पटना : बिहार में शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के 9360 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौवीं में नामांकन लेने वाले छात्र एवम् छात्राओं के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत होने जा रही है। जिसे प्रवेशोत्सव की संज्ञा दी गई है। दरअसल, बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के निर्देश पर विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि राज्य में आठवीं पास करने वाले सभी बच्चों का नामांकन नौवीं कक्षा में सुनिश्चित किया जाएगा इसके लिए राज्य में प्रवेशोत्सव अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जाएगा। इसके आगे शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने बताया कि यदि कोई भी बच्चा लगातार पांच दिन विद्यालय नहीं आता है और कक्षा में गैरहाजिर रहता है तो हर सप्ताह के शनिवार को संबंधित शिक्षक बच्चे के अभिभावकों से जाकर संपर्क करेंगे और उनसे यह जानेंगे कि बच्चा क्यों नहीं विद्यालय आ रहा है। इसके अलावा शिक्षक बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए उनके अभिभावक अनुरोध और निवेदन भी करेंगे। इसके साथ ही साथ वह बच्चे को प्रेरित करेंगे कि वह विद्यालय आए। वहीं, इसके अलावा शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सेवा संबंधी मामलों के निराकरण के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कहा गया है कि प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को सभी जिलों में कैंप लगाया जाएगा। इस माह का पहला कैंप 18 जून को होगा। इसी तरह सेवानिवृत शिक्षकों व कर्मियों के सेवांत लाभ एवं अन्य भुगतान संबंधी मामलों का निराकरण हेतु हर माह प्रत्येक शनिवार को 11 बजे से सभी जिलों में कैंप लगेगा। यह अभियान 2 जुलाई से प्रारंभ होगा।
सोमवार, 13 जून 2022
बिहार : नौवीं में नामांकन को ले राज्य सरकार चलाएगी प्रवेशोत्सव अभियान
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें