लखनऊ, 02 जून, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतिहास की घटनाओं पर आधारित हिंदी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’को रिलीज होने से पहले ही प्रदेश में टैक्स फ्री करने की गुरुवार को घोषणा की। योगी ने यहां ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी और इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे अक्षय कुमार एवं मानुषी छिल्लर की मौजूदगी में यह फिल्म देखने के बाद इसे उत्तर प्रदेश में टेक्स फ्री करने की घोषणा की। लोकभवन में आयोजित इस फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर योगी मंत्रिमंडल केे सहयोगी मंत्री भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के दौरान रिलीज होने जा रही यह फ़िल्म अतीत की गलतियों से सीखने की प्रेरणा देती है। योगी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रोत्थान का जो यज्ञ प्रारंभ किया है, उसमें हम सभी का योगदान महत्वपूर्ण है। हम अगले 25 वर्ष के अमृत काल का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, तब ऐसी फिल्मों का निर्माण देश की राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने में सहायक होता है।” उन्होंने कहा कि वर्तमान को अतीत से जोड़ने का यह सराहनीय प्रयास है। योगी ने फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर के दमदार अभिनय की प्रशंसा की। योगी ने कहा कि अन्य कलाकारों ने भी अपने अभिनय से फ़िल्म को बेहतर बनाने में योगदान दिया है। इसके लिए फ़िल्म की पूरी टीम बधाई की पात्र है। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद योगी ने फिल्म की यूनिट का अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि वर्षों के अंतराल के बाद आज फ़िल्म देखने का सुअवसर मिला। इस मौके पर उन्होंने फ़िल्म निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी कृत टीवी धारावाहिक ‘चाणक्य’ को भी याद किया। गौरतलब है कि भारतीय इतिहास के अमर नायक सम्राट पृथ्वीराज चौहान की शौर्य गाथा पर आधारित यह फ़िल्म 03 जून को थियेटर में रिलीज हो रही है। फ़िल्म में अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद मुख्य भूमिका में हैं।
शुक्रवार, 3 जून 2022
Home
उत्तर-प्रदेश
देश
मनोरंजन
सिनेमा
रिलीज से पहले ही उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘सम्राट पृथ्वीराज’
रिलीज से पहले ही उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘सम्राट पृथ्वीराज’
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश,
मनोरंजन,
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें