नयी दिल्ली, 29 जून, केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की सबसे बड़ी यूनियन ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन ने सेना में अग्निपथ भर्ती योजना को देश की सुरक्षा एवं युवाओं के रोज़गार के लिए प्रतिकूल करार दिया है और इसे वापस लिये जाने की मांग को लेकर बुधवार को देशभर में धरना एवं विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि 16-17 जून को मुम्बई में आयोजित कार्य समिति की बैठक में लिये गये प्रस्ताव के अनुसार एआईआरएफ के आह्वान पर बुधवार को पूरे देश में भारतीय रेलवे पर संबद्ध यूनियनों ने शाखा स्तर से लेकर जोनल स्तर तक केन्द्र सरकार की ‘अल्पकालिक रोज़गार’ के तहत ‘अग्निपथ योजना’ के तहत सेना में भर्ती योजना का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित कर अपना रोष व्यक्त किया। श्री मिश्रा ने कहा कि इस योजना के विरोध में पूरे भारतीय रेलवे पर रेल कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में युवाओं ने इस योजना का विरोध कर इसके खिलाफ अपना रोश व्यक्त किया।
बुधवार, 29 जून 2022
रेलकर्मियों की यूनियन ने किया अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें