चीन में रिलीज होगी फिल्म लड़की- एंटर द गर्ल ड्रैगन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 जून 2022

चीन में रिलीज होगी फिल्म लड़की- एंटर द गर्ल ड्रैगन

ram-gopal-varma-s-film-ladki--enter-the-girl-dragon
मुंबई, 29 जून, बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार राम गोपाल वर्मा की आने वाली फिल्म लड़की- एंटर द गर्ल ड्रैगन चीन में 30 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। राम गोपाल वर्मा की फिल्म लड़की- एंटर द गर्ल ड्रैगन में पूजा भालेकर ने मुख्य किरदार निभाया है। यह एक मार्शल आर्ट्स फिल्म है। इस फिल्म की कहानी ब्रुस ली की जबरदस्त फैन लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मार्शल आर्ट्स की एक्सपर्ट है।राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म की चीन रिलीज की जानकारी देने के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें चीन के गुआंगजू सिटी में प्रमोशन की झलक दिखायी गयी है। इस वीडियो के साथ राम गोपाल वर्मा ने लिखा, लड़की- द ड्रैगन गर्ल के चीनी संस्करण का प्रचार गुआंगजू सिटी के कैंटन टॉवर के टॉप पर किया जा रहा है। फिल्म चीन में 30 हजार से ज्यादा स्क्रींस पर 15 जुलाई को रिलीज होगी।इस फिल्म में पूजा के अलावा पार्थ सूरी, राजपाल यादव और अभिमन्यु सिंह अहम किरदारों में नजर आएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: