मुंबई, 29 जून, बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार राम गोपाल वर्मा की आने वाली फिल्म लड़की- एंटर द गर्ल ड्रैगन चीन में 30 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। राम गोपाल वर्मा की फिल्म लड़की- एंटर द गर्ल ड्रैगन में पूजा भालेकर ने मुख्य किरदार निभाया है। यह एक मार्शल आर्ट्स फिल्म है। इस फिल्म की कहानी ब्रुस ली की जबरदस्त फैन लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मार्शल आर्ट्स की एक्सपर्ट है।राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म की चीन रिलीज की जानकारी देने के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें चीन के गुआंगजू सिटी में प्रमोशन की झलक दिखायी गयी है। इस वीडियो के साथ राम गोपाल वर्मा ने लिखा, लड़की- द ड्रैगन गर्ल के चीनी संस्करण का प्रचार गुआंगजू सिटी के कैंटन टॉवर के टॉप पर किया जा रहा है। फिल्म चीन में 30 हजार से ज्यादा स्क्रींस पर 15 जुलाई को रिलीज होगी।इस फिल्म में पूजा के अलावा पार्थ सूरी, राजपाल यादव और अभिमन्यु सिंह अहम किरदारों में नजर आएंगे।
बुधवार, 29 जून 2022
चीन में रिलीज होगी फिल्म लड़की- एंटर द गर्ल ड्रैगन
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें