एसबीआई जनरल ने एक नया हेल्‍थ वर्टिकल लॉन्‍च किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 जून 2022

एसबीआई जनरल ने एक नया हेल्‍थ वर्टिकल लॉन्‍च किया

sbi-general-healh-vericle
मुंबई: : भारत की प्रमुख सामान्य बीमा कंपनियों में से एक, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने आज अपने नए हेल्‍थ इंश्‍योरेंस वर्टिकल का अनावरण किया। भारतीय स्टेट बैंक में प्रबंध निदेशक (आईबी, टीएंडएस) श्री अश्विनी कुमार तिवारी और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ श्री पी सी कांडपाल की मौजूदगी में पुणे में इस नए वर्टिकल का शुभारंभ किया गया। कंपनी का लक्ष्य भारत में टियर 3 और 4 बाजारों में स्वास्थ्य बीमा की पहुंच को और मजबूत करने के लिए अपनी मूल कंपनी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के विस्तार और नेटवर्क का लाभ उठाना है, जिससे किफायती और व्यापक स्वास्थ्य बीमा उत्पादों को पेश किए जा सके। कंपनी ने बताया कि वह इस वर्टिकल के माध्यम से एक बेहतर और परेशानी मुक्त ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए सभी स्वास्थ्य बीमा दावों की इनहाउस सर्विसिंग का प्रबंधन करेगी। भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक (आईबी, टीएंडएस) श्री अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा, “महामारी की वजह से विशेष रूप से स्वास्थ्य बीमा की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। इस परिदृश्य में, मुझे खुशी है कि अपने नए बीमा वर्टिकल के माध्यम से एसबीआई जनरल स्वास्थ्य बीमा कारोबार पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है। इस नए कदम का मुख्य उद्देश्य देश के कोने-कोने में सस्ती कीमत पर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है। टियर 3 और 4 में स्वास्थ्य देखभाल की पहुंच बढ़ाना अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसे एसबीआई की वितरण क्षमता के माध्यम से सक्षम किया जाएगा। सभी पहलों के साथ हम अगले तीन वर्षों में एसबीआई जनरल को स्वास्थ्य के लिए शीर्ष तीन सामान्य बीमा कंपनियों में शामिल करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं।’’ इस लॉन्च पर एसबीआई जनरल के एमडी और सीईओ पीसी कांडपाल ने कहा, “नए हेल्‍थ इंश्‍योरेंस वर्टिकल की शुरुआत से हम स्वास्थ्य बीमा की बढ़ती मांग को पूरा करने और सर्वश्रेष्ठ ग्राहक सेवा प्रदान करने में सक्षम होंगे। इस वर्टिकल के माध्यम से, हम स्वास्थ्य से संबंधित सभी दावों को इन-हाउस प्रबंधित करेंगे, जिससे ग्राहक अनुभव बेहतर होगा और हम एक समर्पित स्वास्थ्य बिक्री एजेंसी के साथ बाजार क्षेत्रों तक पहुंचने में सक्षम होंगे। हम अपनी उत्पाद नवाचार यात्रा जारी रखेंगे और आवश्यकता-आधारित स्वास्थ्य बीमा उत्पादों को पेश करेंगे जो ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करते हैं। हम प्रदाताओं के अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी का भी विस्तार करेंगे, जिससे देश भर के ग्राहकों को लाभ होगा।’’

कोई टिप्पणी नहीं: