सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 11 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 जून 2022

सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 11 जून

सीहोर के वाल्मीकि समाज के कई लोगो ने भोपाल प्रदेश कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी का किया सम्मान


sehore
सीहोर। प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा की उपस्थिति में आज सीहोर कांग्रेस के सक्रिय सदस्य वाल्मिकी समाज के प्रमुख श्री विनेश चौहान ने भोपाल पहुच कर करीब 50 समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया की भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर की प्रेरणा से आज सीहोर के उक्त सभी लोगो ने भोपाल में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक, सासंद सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर एवं प्रदेश महामंत्री श्री भगवान दास सबनानी उपस्थित रहे। भाजपा में शामिल हुए सभी लोगो का प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा सहित सभी ने भाजपा का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। सीहोर जिला भाजपा के अध्यक्ष श्री रवि मालवीय सहित सभी भाजपा नेताओं ने भाजपा परिवार में शामिल हुए सभी सदस्यों को बधाई दी।


बारिश में भी जारी फुटबाल प्रशिक्षण शिविर


sehore
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर लगातार 50 दिन से अधिक जारी जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में फुटबाल प्रशिक्षण शिविर में हर रोज बड़ी संख्या में फुटबाल के गुर सिखने के लिए आ रहे है। शनिवार को बारिश में भी यहां पर प्रशिक्षण लेने आए खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ खेल का प्रदर्शन किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के कोच मनोज कन्नोजिया ने बताया कि दूसरे चरण में प्रशिक्षण शिविर में करीब 150 से अधिक फुटबाल खिलाड़ी शामिल हो रहे है। शिविर के दौरान खिलाड़ियों को छह टीमों के गु्रप में रखा गया है। आगामी दिनों में ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। जिससे प्रतिभाओं को खेलने का मौका मिलेगा।


आज से आरंभ होगी श्री नारद शिव महापुराण, रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम स्थगित-भागवत भूषण प्रदीप मिश्रा


सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम देश-दुनिया के लाखों-करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। रविवार से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर श्री नारद शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा दोपहर एक बजे से आरंभ होगी। कथा की तैयारियां  भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्ग दर्शन में पूर्ण कर ली गई है। कथा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि यहां पर जारी शिव महापुराण सहित आगामी भव्य आयोजन में व्यवस्था बनाए रखने के लिए रुद्राक्ष वितरण का कार्य पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। यहां पर आने वाले किसी भी श्रद्धालु को रुद्राक्ष वितरण नहीं किया जाएगा।  वर्तमान में भव्य परिसर में मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है। रविवार दोपहर एक बजे से संगीतमय सात दिवसीय श्री नारद शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया जाएगा। जिसका प्रसारण आन लाइन सोशल मीडिया सहित चैनल पर किया जाएगा।


राखी के समर्थन में जसपाल अरोरा ने किया जिला, पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 के गांवों में जन संपर्क


sehore
सीहोर। पूर्वं जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड नम्बर 3 की सदस्य पद प्रत्याशी एवं श्री अरोरा की बहु श्रीमति राखी सुरेंद्र अरोरा के समर्थन में शनिवार को वार्ड क्रमांक 3 क्षेत्र में आने वाली 28 ग्राम पंचायतों के ग्राम शेखपुरा मिठ्ठू खेड़ी सिराडी पानविहार गुलखेड़ी,हिरण खेड़ी, रावनखेड़ा सहित अन्य गांव में पहुंचकर चुनाव प्रचार किया। ग्रामवासियों ने श्री अरोरा का पुष्प मालाओं से ढोल ढमाकों के साथ जोरदार स्वागत किया। ग्राम की चौपाल पर श्री अरोरा के समक्ष किसानबंधुओं ने कहा की अरोरा परिवार से पूराना नाता है ग्रामीणों ने कहा की पंतग चुनाव चिन्ह राखी सुरेंद्र अरोरा का नहीं हमारा अपना चिन्ह है। इस क्षेत्र से स्वयं अरोरा भी प्रतिनिधि रहे और भाभीजी श्रीमति अमिता अरोरा और बेटी ने भी ग्रामीणों के लिए सराहनीय कार्य किया है। जनसंपर्क के दौरान श्री अरोरा के साथ बड़ी संख्या में गा्रमीणजन मौजूद रहे। 


आबकारी विभाग ने 06 प्रकरण कायम कर 57 हजार से अधिक की अवैध मदिरा जप्त की


sehore
पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर अवैध मदिरा के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही की जा रही हैं। आबकारी दल ने बुधनी के अनेक क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 57 हजार रूपए से अधिक की देशी-विदेशी मदिरा एवं महुआ लाहन जब्त किया है। जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति दुबे से प्राप्त जानकारी अनुसार आबकारी अमले ने बुधनी में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत छापामार कार्रवाई की। बुधनी में गड़रिया नाला स्थित राजपूत ढाबा से 18 बोतल बियर, 15 पाव देशी-विदेशी शराब, बुधनी में वार्ड नम्बर 12 स्टेशन के पास नितेश यादव से 7 लीटर कच्ची शराब, ग्राम पाण्ड़ाडोह में धनसिंह धुर्वे से 12 लीटर कच्ची शराब, ग्राम देवगांव में द्रोपदी बाई से 5 लीटर कच्ची शराब, ग्राम तालपुरा डूब में सकाराम टोपा बारेला से 13 लीटर कच्ची शराब तथा तालपुरा में सार्वजनिक तालाब के किनारे अज्ञात से 945 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया है।  जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 57 हजार रुपए है। सभी आरोपियों को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया। साथ ही बुधनी वृत्त के ढाबों एवं अन्य स्थानों की सर्चिंग कर मौका कार्यवाही की गई। कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अमिताभ जैन तथा आबकारी अमले द्वारा की गई। अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही सतत जारी रहेगी।


नगरीय निकायों के चुनाव में नामांकन के पहले दिन दो अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन पत्र


नगरीय निकायों के चुनाव के लिए पहले दिन दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए है। नामांकन जमा करने वालों में एक अभ्यर्थी नगर परिषद कोठरी से तथा एक अभ्यर्थी नगर पालिका परिषद बुधनी से है। शेष किसी भी नगरीय निकाय से कोई नामांकन पत्र जमा नही हुए है।


जिले की सभी जनपदो से जनपद सदस्य के लिए 450 उम्मीदवार चुनाव मैदान में सरपंच पद के लिए 2328 एवं पंच पद के लिए 7188 उम्मीदवार चुनाव मैदान में


त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 31 मई से 6 जून 2022 तक नामांकन पत्र लिए गए। संवीक्षा तथा नाम वापसी के उपरांत जनपद पंचायत सीहोर से 123 नामांकन जमा किए गए, जो सभी विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान कोई भी आवेदन पत्र निरस्त नही किया गया तथा 14 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले 109 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए। सरपंच पद के लिए 910 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 905 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 05 आवेदन पत्र निरस्त हुए तथा 211 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत सरपंच पद का चुनाव लड़ने वाले 694 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए। पंच पद के लिए 2138 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 2121 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 17 आवेदन पत्र निरस्त हुए तथा 65 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत पंच पद का चुनाव लड़ने वाले 2056 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए।


जनपद पंचायत आष्टा

जनपद पंचायत आष्टा से 151 नामांकन जमा किए गए, में 150 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 01 आवेदन पत्र निरस्त हुआ तथा 13 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले 137 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए। सरपंच पद के लिए 871 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 858 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 13 आवेदन पत्र निरस्त हुए तथा 144 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत सरपंच पद का चुनाव लड़ने वाले 714 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए। पंच पद के लिए 2322 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 2237 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 85 आवेदन पत्र निरस्त हुए तथा 64 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत पंच पद का चुनाव लड़ने वाले 2173 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए।


जनपद पंचायत बुधनी

जनपद पंचायत बुधनी से 65 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 65 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान कोई भी आवेदन पत्र निरस्त नही हुआ तथा 20 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले 45 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए। सरपंच पद के लिए 325 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 324 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 01 आवेदन पत्र निरस्त हुआ तथा 103 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत सरपंच पद का चुनाव लड़ने वाले 221 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए। पंच पद के लिए 944 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 933 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 11 आवेदन पत्र निरस्त हुए तथा 27 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत पंच पद का चुनाव लड़ने वाले 906 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए।


जनपद पंचायत नसरूल्लागंज

जनपद पंचायत नसरूल्लागंज से 105 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 104 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 01 आवेदन पत्र निरस्त हुआ तथा 30 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले 74 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए। सरपंच पद के लिए 460 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 455 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 05 आवेदन पत्र निरस्त हुए तथा 113 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत सरपंच पद का चुनाव लड़ने वाले 342 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए। पंच पद के लिए 1256 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 1230 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 26 आवेदन पत्र निरस्त हुए तथा 39 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत पंच पद का चुनाव लड़ने वाले 1191 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए।


जनपद पंचायत इछावर

जनपद पंचायत इछावर से 96 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 96 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान कोई भी आवेदन पत्र निरस्त नही हुआ तथा 11 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले 85 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए। सरपंच पद के लिए 418 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 414 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 04 आवेदन पत्र निरस्त हुए तथा 57 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत सरपंच पद का चुनाव लड़ने वाले 357 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए। पंच पद के लिए 890 नामांकन जमा किए गए, जिसमें 873 विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान 17 आवेदन पत्र निरस्त हुए तथा 11 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। नाम वापसी के उपरांत पंच पद का चुनाव लड़ने वाले 862 उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किए गए।


प्रथम चरण के चुनाव 25 जून को होंगे, चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 452 मतदान दल बनाए गए


त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत सीहोर जनपद में चुनाव के लिए 411 मतदान केन्द्र बनाए गए है। प्रथम चरण का मतदान 25 जून 2022 को होगा। प्रथम चरण के चुनाव के लिए 452 मतदान दल बनाए गए है। जिसमें 2260 कर्मचारी मतदान कराएंगे तथा चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 50 सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।


रैली के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश


sehore
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकायों के चुनाव के दौरान अधिक से अधिक मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर परिषद जावर द्वारा नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली में अपने मताधिकार का उपयोग करें, अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें तथा निर्भय होकर मतदान करें, स्व विवेक से मतदान करें आदि नारे फलैक्स एवं पोस्टर पर लिखकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 33 समरस ग्राम पंचायतें बनने पर दी बधाई,  निर्विरोध चुनी गई पंचायतों को मिलेगा पुरस्कार


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 के पहले प्रदेश में सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए समरस पंचायतें बनाने की अपील की थी और ऐसी पंचायतों को पुरस्कृत करने की बात कही थी। सीहोर जिले की 33 ग्राम पंचायतें समरस पंचायतें बनी। इसके अलावा विभिन्न जनपदों के 07 वार्डों के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्विरोध चुने जाने वाले सभी ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है। बुधनी जनपद पंचायत की 9 ग्राम पंचायतें जिनके सरपंच निर्विरोध चुने गए, उनमें ग्राम पंचायत मंडावन, ग्राम पंचायत चिकली, ग्राम पंचायत जैत, ग्राम पंचायत वनेटा , ग्राम पंचायत खेरी  सिलगेंना, ग्राम पंचायत कुसुमखेड़ा, ग्राम पंचायत पीलीकरार, ग्राम पंचायत ऊंचाखेड़ा तथा ग्राम पंचायत तालपुरा शामिल है। इसी प्रकार नसरुल्लागंज जनपद पंचायत की 17 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए हैं। इन में ग्राम पंचायत पिपलानी, ग्राम पंचायत इटावाकला, ग्राम पंचायत चौरसाखेडी, ग्राम पंचायत बडनगर, ग्राम पंचायत रिछाडिया कदीम, ग्राम पंचायत गिल्लौर, ग्राम पंचायत छापरी, ग्राम पंचायत हाथीघाट, ग्राम पंचायत खात्याखेडी, ग्राम पंचायत आंबाजदीद,  ग्राम पंचायत तिलाडिया, ग्राम पंचायत सीलकंठ, ग्राम पंचायत ससली, ग्राम पंचायत कोसमी, ग्राम पंचायत मोगराखेड़ा लावापानी तथा ग्राम पंचायत बोरखेडी शामिल है। इछावर जनपद पंचायत में ग्राम पंचायत मोयापानी, ग्राम पंचायत सारस, ग्राम पंचायत गाजीखेड़ी एवं ग्राम पंचायत जमोनिया हटेसिंह तथा इस क्रम में आष्टा जनपद पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पंचायत आवलीखेड़ा एवं ग्राम पंचायत अतरालिया और सीहोर जनपद पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पंचायत आमला के सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं।


सात जनपद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

इसी प्रकार बुधनी जनपद पंचायत के 6 वार्डों के जनपद सदस्य निर्विरोध चुने गए। इसमें खाण्डाबड, जहानपुर, बनेटा, सरदारनगर, बोरना, बकतरा वार्ड शामिल है। नसरुल्लागंज जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 इटारसी से भी निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित हुए।


समरस पंचायतें होंगी पुरस्कृत

ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, उन पंचायतों को पुरस्कार राशि रूपये 5 लाख तथा सरपंच पद के लिए वर्तमान निर्वाचन एवं पिछला निर्वाचन निरंतर निर्विरोध होने पर पुरस्कार राशि रूपये 7 लाख एवं ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच तथा सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, उन पंचायतों को पुरस्कार राशि रूपये 7 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा। ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच तथा सभी पंच महिला निर्वाचित हुए हैं उन्हें पुरस्कार राशि रूपये 12 लाख एवं पंचायत में सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन निर्विरोध रूप से हुए हैं, उन्हें राशि रूपये 15 लाख का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।


परिजन,रिस्तेदारों द्वारा नाम निर्देशन भरने पर संबंधित 16 कर्मचारी को जनपद इछावर में सम्बद्व


राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष-2022 के दौरान जारी दिशा निर्देशों के तहत पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कर्मचारी के परिजन एवं रिस्तेदारों द्वारा नाम निर्देशा-पत्र भरने के कारण चुनाव प्रक्रिया प्रभावित न हो इसको दृष्टिगत रखते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत इछावर द्वारा 16 ग्राम पंचायतों के 7 सचिव एवं 9 ग्राम रोजगार सहायकों को जनपद पंचायत कार्यालय इछावर में सम्बद्व किया गया है। सीईओ जनपद इछावर द्वारा जारी आदेशों के तहत सचिव एवं रोजगार सहायको को जनपद कार्यालय इछावर में सम्बद्व किया गया है उनमें ग्राम पंचायत नीलबड़ के सचिव श्री बाबूलाल वर्मा, झालकी पंचायत के सचिव श्री भूपेन्द्र ठाकुर, बलोंडिया,अमलाहा पंचायत के सचिव श्री स्वरूप वर्मा, धामन्दा पंचायत के सचिव श्री रामनारायण वर्मा, लोहापठार पंचायत सचिव श्री सुखलाल, बावडियाचौर पंचायत सचिव श्री सुनिल जयसवाल, नरसिंहखेडा पंचायत के सचिव श्री बलराम वर्मा, पालखेडी पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक श्री श्री जितेन्द्र परमार, दुदलाई पंचायत के रोजगार सहायक श्री दिलीप, कुण्डीखाल पंचायत के रोजगार सहायक श्री सुशील परमार, बलोंडिया पंचायत के रोजगार सहायक श्री राजेश गुर्जर, गोलूखेडी पंचायत के रोजगार सहायक श्री बलवान मेवाडा, मोलगा पंचायत के रोजगार सहायक श्री राकेश कुमार, नांगली पंचायत के रोजगार सहायक श्री संदीप वर्मा, रामदासी पंचायत के रोजगार सहायक श्री सुरेन्द्र सिंह और ग्राम पंचायत फांगिया के ग्राम रोजगार सहायक श्री लखनलाल मेहता को जनपद पंचायत कार्यालय इछावर में सम्बद्व किया गया है।


आवास सामग्री एप के लिये जिला एवं जनपद स्तरीय का प्रशिक्षण का आयोजन


प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के हितग्राही, जिनके आवास निर्माणाधीन है अथवा भविष्य में निर्माण होने वाले है को सुलभता एवं किफायती दरों पर निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आवास सामग्री एप बनाया गया है। एप को सुगमता पूर्वक संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव द्वारा कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत को निर्देश जारी किये गये है। इसी क्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह द्वारा इस एप का प्रचार-प्रसार के लिए निर्देश जारी किये गये है। इसके लिए विगत दिवस विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर में जिला प्रबंधक NRLM, सीनियर डाटा मैनेजर जिला पंचायत, प्रभारी अधिकारी पीएमएवायजी जिला पंचायत तथा सीईओ जनपद पंचायत द्वारा नामांकिंत अधिकारी एवं एक विकासखण्ड समन्वयक को प्रशिक्षण दिया जायेगा।


मास्टर ट्रेनर द्वारा जिला एवं जनपद स्तरीय पर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा

जिला स्तरीय प्रशिक्षण के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए जिला स्तरीय ई-दक्ष केन्द्र के अमले को भी गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा इस कक्ष को HANDS ON प्रशिक्षण के लिये भी उपयोग में लाया जा सकता है। एप के नियमित प्रचार-प्रसार,  एवं प्रशिक्षण, की उपयोगिता की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी।


जनपद स्तरीय प्रशिक्षण

अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्य) की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रत्येक जनपद पंचायत में प्रशिक्षण आयोजित किये जायेंगे। जनपद स्तरीय प्रशिक्षण में समस्त सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, मेट, स्वच्छाग्रही, स्वसहायता समूह के सदस्य, सीएलएफ अध्यक्ष, जनपद पंचायत के अधिकारी/कर्मचारी, सामग्री विक्रेता, सेवा प्रदाता एवं पीएमएवायजी के हितग्राही शामिल होंगे। (यदि प्रशिक्षार्थियों की संख्या अधिक हो तो प्रशिक्षण दो दिवसों में आयोजित किया जा सकता है। ग्राम पंचायतों में कला पथक दल के माध्यम तथा दीवार लेखन से प्रचार प्रसार किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: