पर्यावरण दिवस पर फुटबाल मैदान पर दिलाई खिलाड़ियों को संरक्षण की शपथ
सीहोर के युवा कांग्रेस नेता राजकुमार जायसवाल (रिंकू) ने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्य ग्रहण की
सीहोर। सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी की बैठक मैं आज सीहोर के युवा कांग्रेस नेता एनएसयूआई, युवा कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस में कई पदों पर रहे सीहोर के युवा कांग्रेस नेता राजकुमार जयसवाल उर्फ रिंकू ने आज अपने कई समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की रीति नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुए आज सीहोर जिला भाजपा की बैठक में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील संचेती सह प्रभारी हृदेश राठौर ने जानकारी देते हुए बताया की युवा कांग्रेस नेता राजकुमार जायसवाल के भाजपा में शामिल होने पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, विधायक गण श्री रघुनाथ सिंह मालवीय,करण सिंह वर्मा, सुदेश राय, पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम यादव, ललित नागोरी राकेश सुराना, पूर्व विधायक अजीत सिंह, जिला महामंत्री दारा सिंह पटेल राजकुमार गुप्ता रवि नागले भूपेंद्र सिंह सिसोदिया दामोदर राय,नरेश मेवाड़ा,मानसिंह ठाकुर सहित अनेकों भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने रिंकू जायसवाल के भाजपा प्रवेश पर उन्हें केसरिया दुपट्टा पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया तथा उन्हें भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश पर बधाई दी।
- भाजपा प्रवेश पर जिला अध्यक्ष ने रिंकू जायसवाल का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत
पंचायत एवं निकाय चुनावों में हर बूथ पर कमल खिले-श्री शिवराजसिंह चौहान
- मुख्यमंत्री ने जिला बैठक को वर्चुअल सम्बोधित किया,कार्यकर्ताओ को दिया जीत का मूलमंत्र
- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सीहोर जिला भाजपा की बैठक सम्पन्न
सीहोर। सीहोर जिले के प्रत्येक बूथ पर भाजपा का कमल खिले ये प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार ने एवं मप्र की सरकार ने प्रत्येक वर्ग के लिये जो विकास के कार्य किये,जो योजनाएं बनाई जिसका लाभ आज प्रदेश के हितग्राहियो को मिल रहा है इन सब को लेकर कार्यकर्ता बूथ स्तर तक जाये, संपर्क करे और पंचायत व निकाय चुनाव में भाजपा का प्रत्याशी हमारा समर्थक उम्मीदवार जीते उक्त उद्बोधन मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज सीहोर जिला भाजपा की बैठक को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहे। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा की हो रहे इन चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता विजय का मूल मंत्र लेकर बूथ स्तर तक पहुंचे तथा सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाये। योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राहियों से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया के तहत हो उनमे क्या क्या विशेषता हो उससे भी उन्होंने जिला भाजपा को अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सभी को प्रत्येक बूथ पर कमल खिले का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा की सभी मिल कर समन्वय के साथ प्रयास करे की प्रत्येक पद के लिये अपना एक ही उम्मीदवार मैदान में हो तथा सभी उसको जीता कर लाने के कार्य मे पूरी ताकत से जुट जाये। सभी पंचायतों जनपद जिला पंचायत एवं नगरीय निकायों में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराना है। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को जीत के कई मूल मंत्रों से भी अवगत कराते हुए उन्हें जीत के मूल मंत्र बताएं ओर विजय का संकल्प दिलाया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहां है की सब का प्रयास हो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव या नगरीय निकायों के चुनाव में सभी पदों के लिए समन्वित प्रयास करें कि एक एक ही उम्मीदवार मैदान में हो और सब मिलकर उम्मीदवार को विजय बनाएं। बैठक को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने बताया कि 6 एवं 7 जून को जिले के सभी 19 मंडलो की बैठक होगी। 10 जून को पोलिंग बूथ स्तर की बैठकें सम्पन्न करना है। उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया से भी सभी को अवगत कराया। जिला भाजपा कार्यकारिणी की बैठक को जिला प्रभारी श्री बहादुरसिंह मुकाती, इछावर विधानसभा श्री करणसिंह वर्मा,सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, आष्टा विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय ने भी बैठक को संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता आज बूथ स्तर तक सक्रिय है। सभी कार्यकर्ता प्राण प्रण से चुनाव में जुट जाए और भाजपा के सभी उम्मीदवारों को विजय बनाएं। हमारी केंद्र एवं राज्य सरकारों ने विकास के जो कार्य किए हैं उन विकास के कार्यों को भी बूथ स्तर तक मतदाताओं के बीच बताएं संपर्क करें। क्योंकि ऐसा कोई घर परिवार नहीं होगा जिस घर में सरकार की योजना का लाभ किसी ना किसी रूप में नही पहुचा हो। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती सह प्रभारी हृदेश राठौर ने बताया की आज सीहोर जिला भाजपा की बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने पंचायत एवं निकाय चुनाव को लेकर जिला समन्वय समिति की घोषणा की। इस जिला समन्वय समिति में महेश उपाध्याय, धारा सिंह पटेल, विधायक करण सिंह वर्मा, सुदेश राय, रघुनाथ सिंह मालवीय, गुरु प्रसाद शर्मा, रघुनाथ सिंह भाटी, राजेंद्र सिंह राजपूत राज कुमार गुप्ता, कैलाश सुराणा, ललित नागोरी, राकेश सुराना एवं नरेश मेवाडा को शामिल किया गया। जिला भाजपा की बैठक का शुभारम्भ सभी अतिथियों ने पार्टी के पितृ पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया । जिला भाजपा की बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष रवि मालवीय एवं सीहोर जिले के तीनों विधायकगण करण सिंह वर्मा, रघुनाथ सिंह मालवीय, सुदेश राय एवं अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बारेला का जिला महामंत्री धारा सिंह पटेल राजकुमार गुप्ता एवं रवि नागले ने पुष्प माला पहना कर सभी का स्वागत किया। जिला भारतीय जनता पार्टी की बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष लखन यादव ने एवं अंत में आभार श्री धारा सिंह पटेल जिला महामंत्री द्वारा व्यक्त किया गया। जिला भाजपा की बैठक में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कार्य समिति के सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष जिला भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के सभी गुण नीच मंडलों के अध्यक्ष सभी मोर्चा प्रकोष्ठ को क्या जिला अध्यक्ष सहित सभी अपेक्षित कार्यकर्ता जिला बैठक में उपस्थित रहे।
बस्तियों में पहंच कर भाजपा अनुसुचित, जाति मोर्चा कर रहा है नागरिकों से संपर्क
सीहोर की बालिका जिनिका के साथ मुख्यमंत्री ने किया वृक्षारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के ग्राम हीरापुर की कक्षा एक की छात्रा जिनिका परमार के साथ भोपाल में वृक्षारोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी के लिए धरती बचाना है। धरती को बचाने में प्रत्येक व्यक्ति पेड़ लगाकर सहयोग दे सकता है। हमें वृक्ष मित्र और पर्यावरण मित्र बन कर, आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण-संरक्षण के अपने दायित्व का निर्वहन करना ही होगा।
विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वास्थ्य संस्थाओ में किया गया पौधारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले की अनेक स्वास्थ्य संस्थाओं में भी पौधरोपण किया गया। सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बीएमओ, उप स्वास्थ्य केन्द्रो एवं ग्राम आरोग्य केंद्रों पर सीएचओ, एएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया। इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।
त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निर्वाचन के लिए श्री प्रदीप खरे (सेवा निवृत आईएएस) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सीहोर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन एवं नगरीय निर्वाचन के लिए श्री प्रदीप खरे (सेवा निवृत आईएएस) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। पीआईयू के अनुविभागीय अधिकारी श्री कपिलदेव त्यागी 9425143502 एवं जल संसाधन विभाग के स्टेनो श्री एमएल कोष्टा 9981612357 को 6 जून 2022 से 10 जून 2022 तक प्रेक्षक श्री खरे का लाइजनिंग अधिकारी बनाया गया है।
सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कन्ट्रोल रूम गठित
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 138 में बनाया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07562-226470 है। कंट्रोल रूम का प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अनीश कुरैशी (मोबाईल नम्बर 9329311991, 9303496178) को बनाया गया है। जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे कार्य करेगा। कन्ट्रोल रूम के संचालन के लिए तीन दलों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रथम दल में प्रात: 08 बजे से शाम 04 बजे तक महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री सारांश सिरसड़, श्री धर्मेन्द्र बुंदेला, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के श्री मधु प्रसाद विश्वकर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार द्वितीय दल में शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक जिला शिक्षा केन्द्र से श्री राहुल वर्मा, श्री नवीन चतुर्वेदी, जिला अन्त व्यवसाय से श्री करण सिंह एवं तृतीय दल में रात 12 बजे से प्रात: 8 बजे तक नगरपालिका सीहोर से श्री राम ओमरे, श्री ओमप्रकाश सोनी, जिला शिक्षा केन्द्र से श्री शुभम जोशी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय के श्री राकेश सोलंकी, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के श्री हरिनारायण, नगर पालिका परिषद सीहोर के श्री राजेन्द्र सोनी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के श्री योगेश त्यागी को रिजर्व में रखा गया है।
विश्व पर्यावरण दिवस पर संकल्प दौड़ (रन फॉर नेचर) आयोजित, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी को दिलाया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
जिला मुख्यालय सहित पूरे जिलेभर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण सरंक्षण एवं जागरूकता के लिए संकल्प दौड़ आयोजित की गई। जिला मुख्यालय पर आयोजित 3 किलोमीटर दौड़ में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखण्डो में बेवकास्ट के माध्यम से देखा गया। जिसमे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी को पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प दिलाया और अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। संकल्प दौड़ के तहत आयोजित तीन किलोमीटर दौड़ में हिमांशु गौर प्रथम, जय प्रकाश शाबाशी द्वितीय एवं आकाश खरे तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही युवतियों की 100 मीटर दौड़ में संजना मेवाड़ा प्रथम, साक्षी वर्मा, नेहा वर्मा तृतीय विजेता रही। विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्तमान स्थिति से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि तापमान की स्थिति, जमीन का कटाव एवं उद्योगीकरण की वजह से पर्यावरण की स्थिति बिगड़ गई है, उससे बचाव के लिए हमें कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मैं जब पेड़ लगाता हूँ तो ऐसा लगता है कि सांसे लगा रहा हूँ। सभी व्यक्ति यदि अपने जन्मदिन पर ही पौधे लगाये तो एक बर्ष में 8 करोड़ पौधे लग जाएंगे। इसलिए सभी अपने परिवार के उत्सव एवं स्मृति में पौधारोपण करने का संकल्प लें। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती पारुल उपाध्याय, जिला खेल अधिकारी श्री अरविंद इलियाजर, जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक श्री प्रदीप सिंह सेंगर विकासखण्ड सीहोर सहित स्वैच्छिक संगठन एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर तथा जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह ने डीपीसी कार्यालय में पौधारोपण किया। इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी नागरिकों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील भी की।
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने में समन्वय के साथ करें काम - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ठाकुर
- सुचारू रूप से चुनाव सम्पन्न कराने में सेक्टर एवं नोडल अधिकारियो की महत्वपूर्ण भूमिका - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ठाकुर
- सेक्टर अधिकारियो को अपने सेक्टर का निरंतर भ्रमण करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
- निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करे सभी नोडल अधिकारी - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ठाकुर
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन एवं नगरीय निर्वाचन 2022 के चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में राजस्व अधिकारियों के साथ ही नोडल अधिकारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी नोडल अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का निष्ठापूर्वक समन्वय बनाकर निर्वहन करें। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने नोडल अधिकारियों को बैठक में कही। बैठक में कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ सम्पत्ति विरूपण, आबकारी एक्ट, शस्त्र अधिनियम, शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्तियों में संपत्ति विरूपण की कार्रवाई कराने के साथ ही आबकारी एक्ट के तहत अवैध शराब की जप्ती और वाहनों की सघन जांच करें। कलेक्टर श्री ठाकुर ने बैठक में कहा कि सेक्टर अधिकारियों की चुनाव संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी का अपने सेक्टर के अधिकारी-कर्मचारियों से जितना अधिक जीवंत सम्पर्क और समन्वय होगा, निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कराना उतना ही आसान होगा। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निष्पक्ष एवं शुद्धता के साथ निर्वाचन गतिविधियों को स्वतंत्र रूप से सम्पादित करने के लिए आवश्यक है कि सेक्टर अधिकारियों को अपने सेक्टर की सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी हो। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सुगमता से सम्पन्न कराने तथा मतदान एवं मतगणना के लिए कम्युनिकेशन प्लान ऐसा बनाया जाए जिससे मतदान एवं मतगणना में आ रही कठिनाईयों का तुरंत समाधान कर सके। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी की व्यवस्था ऐसी हो कि मतदान दलों के लिए सुविधाजनक हो और उन्हें किसी तरह की कोई कठिनाई न आए। उन्होंने बसों के रूट चार्ट बनाने और बसों को ट्रैक करने के लिए व्हॉट्सएप ग्रुप बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान सामग्री वितरण केन्द्र तथा मतदान के दौरान सेक्टर अधिकारियो की टीम के साथ ही स्वास्थ्य अमले की भी ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों में पार्षदों के निर्वाचन व्यय की सीमा निर्धारित की गई है। उन्होने पार्षदों के निर्वाचन व्यय का लेखा रखने के लिए लेखा संबंधी ज्ञान रखने वाले अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन के संबंधित सभी अधिकारी-कर्मचारियों के परिचय पत्र बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को समय पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय, श्री बृजेश सक्सेना सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें