सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 15 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 जून 2022

सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 15 जून

आज मनाया आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्म दिन

  • आज रात्रि प्रसिद्ध भजन गायक किशन भगत की भजन संध्या का आयोजन
  • काम कोई छोटो नहीं होता, ईश्वर के नाम से शुरूआत करो-भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा

sehore-news
सीहोर। अपने पुत्र के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, उसको नेक मार्गदर्शन देना हर पिता की जिम्मेदारी है। अपनी संतान के जीवन को संवारने की। उसको किसी भी कार्य में लगाने की। संतान को भी सोचना चाहिए कि कोई भी कार्य छोटा नहीं होता है। भगवान के नाम से कार्य की शुरूआत करना चाहिए, फिर सफलता आपको मिलेगी। पिता ही बच्चों के सही मायने में रखवाले होते हैं। बच्चों को कदम-कदम पर संभालने का काम करते हैं। पिता बच्चों का जन्मदाता और भाग्य विधाता होता है। बच्चों के पालन पोषण की उनकी जिम्मेदारी होती है।  उक्त विचार जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर के विशाल परिसर में जारी सात दिवसीय श्री नारद शिव महापुराण के चौथे दिवस भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहे।  अब गुरुवार की रात्रि सात बजे मंदिर परिसर में रात्रि सात बजे प्रदेश के प्रसिद्ध भजन गायक किशन भगत द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। भजन संध्या रात्रि सात बजे से आरंभ होगी। विठलेश सेवा समिति ने सभी श्रद्धालुओं से भजन संध्या में शामिल होने की अपील की है। बुधवार को भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि मनुष्य की जो देह हमें मिली है वह दो कारणों से मिली है, एक तो हमारे पूर्व कर्म के भोग ग्रहण करने को और दूसरा भजन करने के लिए। तुलसीदास ने कहा कि कलयुग केवल नाम अधारा, सुमिर सुमिर नर उतरहिं पारा। कई लोग इसे घोर कलयुग का काल भी मानते हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम लोग ईश्वर का ही स्मरण करें। इसी संकल्प को ध्यान में रखकर ही यह आयोजन कराया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि समाज के सहयोग से हमारा संकल्प पूर्ण होगा। हर कार्य की शुरूआत भगवान के स्मरण से होना चाहिए। हमें जो सांसे मिली है वह ईश्वर के नाम को जाप करने के लिए मिली है।

तारकासुर और कार्तिकेय प्रसंग

कथा के चौथे दिवस भागवत भूषण ने श्री नारद शिव पुराण आगे बढ़ाते हुए कहा कि पृथ्वी लोक पर तारकासुर का अत्याचार, पापाचार बढ़ गया। उसका विनाश कार्तिकेय ही कर सकता था इसलिए शिव पार्वती का विवाह आवश्यक था। शिव अगर विश्वास है तो पार्वती श्रद्धा और जब दोनों एक साथ है तो पुरुषार्थ रूपी कार्तिक का जन्म होता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि बुधवार को भगवान गणेश   का जन्मोत्सव मनाया गया। वहीं गुरुवार को दोपहर एक बजे से चार बजे तक शिव महापुराण और रात्रि सात बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।


देश की खेती किसानों को बचाने के लिए डब्ल्यूटीओ से बाहर आए केंद्र सरकार, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने प्रधानमंत्री के नाम का कलेक्टर को सौपा ज्ञापन


sehore-news
सीहोर। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने बुधवार को जिलाधीश कार्यालय पहुुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर सतीष राय को दिया है। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने ज्ञापन के माध्यम से देश की खेती किसानों को बचाने के लिए केंद्र सरकार से डब्ल्यूटीओ विश्व व्यापार संगठन से बाहर निकलने की मांग की है। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने कहा की भारत कृषि प्रधान देश है और कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है ऐसे में खेती किसानी को प्राथमिकता देना सरकार की जिम्मेदारी है देश के किसानों ने कृषि रक्षा के लिये समय-समय पर अपनी व्यथा से सरकार को अवगत कराया है। विश्व व्यापार संगठन से भारत सरकार को बाहर आना चाहिये। क्योंकी भारत के किसानों के साथ 27 वर्षो से धोका किया जा रहा है। जिस कारण किसान लाचार एवं निराश है। लाचारी से तंग आकर हजारो किसानों ने अबतक आत्महत्या की है। डब्ल्यूटीओ विकसित देशों का संगठन है जो विकास शील एवं कम विकसीत देशो में अपने उत्पादो का बाजार ढूंढता है एवं उनका दोहन करता है ऐसे में भारत के किसान अपना उत्पाद अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नही बैच सकते है क्योकि सरकार के हाथ समझोते के कारण बंधे हुये है। डिस्यूट सेटलमेंट मेकॅर्निम डी.एस.एम. के समक्ष भारत के विरूद्ध कई मुकदमें दर्ज किये गये है अधिकतर मुकदमें में भारत की हार हुई है इससे मात्रात्मक प्रतिबंध हार गया है और भारतीय बाजार में विदेशी माल आ गया है विदेशी माल पर प्रतिबंध सरकार नही लगा सकती है। जिस का खामियाजा स्थानीय व्यापारियों के साथ करोड़ों किसानों को भी भुगतना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है की अमेरिका ने 5 मई 2018 को भारतीय किसानो को मिलने वाले समर्थन मुल्य के विरुद्ध 5 मुकदमा दर्ज कराएं है। भारत की नियत नीति एवं समर्थन मुल्य खरीद नीति को विवादास्पद बनाया जा रहा है। जिसमें चीनी, डेरी उत्पाद, चावल, किसानों के डेरी संबंधित ऋण समर्थन मुल्य पर गेहूँ धान, खरीद आदि को लेकर 14 दिसम्बर 2021 को एग्रीमेंट ऑन अग्रीकल्चर के तहत दोषी माना है। विकसीत देशों द्वारा भारतीय खादय सुरक्षा एवं भण्डारण नीति पर काफी हंगामा किया गया है। भारत को 1986 से 1988 में फसलों के भाव और उस पर सिर्फ 10 प्रतिशत सब्सिडी देने का अधिकार है यदि भारत मुकदमा हारता है तो कृषि क्षेत्र पर इसके बेहद दुष्परिणाम होंगे। भारत में किसानों की सब्सिडी खत्म करने के लिये मजबूर किया जा रहा है। जबकी विकसीत देश कृषि क्षेत्र में सब्सिडी को बढ़ावा दे रहे है। समझोते के कारण ही भारत में ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ड जेसी कम्पनिया भारत के खादय व्यापार को नियंत्रित किये हुये है।  वर्ष 2017 में तत्कालीन सरकार ने एफ.डी.आई. विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है। आने वाले समय में समझोते के तहत भारत को ऐसे कम्पनियों से कृषि क्षेत्र को छुड़ाना असंभव होगा । बारहवें मंत्री स्तरीय सम्मेलन 12 जून 2022 जिनेवा, स्वीजरलेण्ड में हुआ जिसका विरोध भारत द्वारा किया जाना चाहिए पारित प्रस्तावों का बहिष्कार करते हुये भारत को डब्ल्यूटीओ विश्व व्यापार संगठन से बाहर हो जाना चाहिये। मांग करने वालों में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष विक्रमसिंह पटेल,प्रदेश कार्य समिति सदस्य बाबूलाल पाटीदार, जिलाध्यक्ष डॉ. सुरेश दुबे,जिला उपाध्यक्ष अशवन्तसिंह मेवाड़ा, सोभालसिंह ठाकुर,मांगीलाल पटेल,कूचरू परमार,मंत्री बलराम मुकाती,अर्जुनसिंह मुकाती,बाबूलाल पटेल नारायणसिंह ठाकुर,संभागीय सहमंत्री प्रहलाद सिंह भगतजी,जिला कोषाध्यक्ष धरमसिंह भैसानिया, देवकरण मेवाडा,कन्हैयालाल,देवकरण काला, शिवनायक वर्ष, आत्माराम,विष्णु जलोदिया, मांगीलाल, पप्पू सहित अन्य सदस्य किसान शामिल है। 

नगरीय निर्वाचन के तहत 15 जून 2022 को कुल 114 अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन पत्र


sehore-news
नगरीय निर्वाचन 2022 के तहत 15 जून 2022 को जिले के सभी नगरीय निकायों से पार्षद पद के लिए कुल 114 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पार्षद पद के लिए नगर पालिका परिषद सीहोर से पुरूषों के 25 एवं महिलाओं के 25 नामांकन तथा नगर पालिका परिषद आष्टा से पुरूषों के 06 एवं महिलाओं के 06 नामांकन पत्र प्राप्त हुए है। इसी प्रकार नगर परिषद इछावर से पुरूष का एक एवं महिलाओं के 06, नगर परिषद बुदनी से पुरूष का एक, नगर परिषद जावर से पुरूषों के तीन एवं महिलाओं के 04, नगर परिषद कोठरी से पुरूषो के 09 एवं महिलाओं के 08, नगर परिषद रेहटी से पुरूषों के 11 एवं महिलाओं के 08 तथा नगर परिषद नसरूल्लागंज से पुरूष का एक नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है।


महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल का दौरा कार्यक्रम


मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल 16 जून 2022 को प्रात: 10.45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11.30 बजे सीहोर पहुँचेंगे। यहां वे आइईएस पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात वे दोपहर 12.30 बजे राजभवन भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।



रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा किया जा रहा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण


त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा सभी चुनावी गतिविधियों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर जिले के सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा  केन्द्र की विभिन्न व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया जा रहा है। अधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर पहुंचने के मार्ग, भवन की स्थिति, साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल आदि की व्यवस्था को देखा और जिन मतदान केन्द्रों पर आवश्यक हो, वहां मतदान से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए।



दीवार पर नारे लिखकर एवं पीले चावल देकर किया मतदान के लिए प्रेरित


त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के चुनाव के दौरान मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने तथा मतदान के लिए अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर पूरे जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।  इसी क्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखण्ड सीहोर द्वारा ग्राम मानपुरा, हिंगोनी, पीलूखेड़ी, बरखेड़ा देवा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दीवार पर नारे लिखकर एवं पीले चावल देकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।



कोचिंग कार्य के इच्छुक विषय विशेषज्ञ शिक्षक 25 जून तक करें आवेदन


शिक्षण सत्र 2022-23 में जिले के विकासखण्ड आष्टा, इछावर, बुदनी, नसरूल्लागंज एवं सीहोर में संचालित जनजातीय एवं अनुसूचित जाति के महाविद्यालयीन छात्रावासों में अंग्रेजी विषय एवं उत्कृष्ट छात्रावासों में अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, रसायन, भौतिक विज्ञान, जंतु विज्ञान विषय तथा कम्प्यूटर की कोचिंग शासन द्वारा निर्धारित मानदेय दर पर शाला समय पश्चात कराई जाएगी। कोचिंग कार्य के इच्छुक विषय विशेषज्ञ शिक्षक योग्यता के दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र संबंधित छात्रावास अधीक्षक को 25 जून तक जमा कर सकते है।



नगरीय निर्वाचन के तहत 15 जून 2022 को कुल 114 अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन पत्र


नगरीय निर्वाचन 2022 के तहत 15 जून 2022 को जिले के सभी नगरीय निकायों से पार्षद पद के लिए कुल 114 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पार्षद पद के लिए नगर पालिका परिषद सीहोर से पुरूषों के 25 एवं महिलाओं के 25 नामांकन तथा नगर पालिका परिषद आष्टा से पुरूषों के 06 एवं महिलाओं के 06 नामांकन पत्र प्राप्त हुए है। इसी प्रकार नगर परिषद इछावर से पुरूष का एक एवं महिलाओं के 06, नगर परिषद बुदनी से पुरूष का एक, नगर परिषद जावर से पुरूषों के तीन एवं महिलाओं के 04, नगर परिषद कोठरी से पुरूषो के 09 एवं महिलाओं के 08, नगर परिषद रेहटी से पुरूषों के 11 एवं महिलाओं के 08 तथा नगर परिषद नसरूल्लागंज से पुरूष का एक नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है।



विकासखण्ड के पंच, सरपंच तथा जनपद सदस्य पद के अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित


त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जनपद पंचायत बुदनी में बुदनी विकासखण्ड के पंच, सरपंच तथा जनपद सदस्य पद के अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सभी अभ्यर्थियों से आदर्श आचरण संहिता का पालन करने की अपील की गई। साथ ही उन्होंने  निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी भी दी।



मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पीजी कॉलेज में सेमीनार आयोजित


मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शासकीय चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेमीनार आयोजित किया गया। सेमीनार में मतदाताओं को विद्यार्थियों के माध्यम से मतदान करने व्याख्यान आयोजित किया गया। महाविद्यालय के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत विद्यार्थी अपने क्षेत्रों में नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।



अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित


अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के एनएसएस छात्र अतुल वर्मा द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अनेक युवा छात्रों द्वारा दो यूनिट रक्तदान किया गया। साथ ही जिला अस्पताल एवं बस स्टैंड पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक भी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: