भारतीय जनता पार्टी ने सीहोर जिले की इछावर,कोठरी,जावर नगर परिषद के भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी की
सीहोर। सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री रवि मालवीय एवं जिला प्रभारी श्री बहादुरसिंह मुकाती ने आज नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सीहोर जिले की तीन नगर परिषदों इछावर, कोठरी एवं जावर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। सीहोर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय जिला प्रभारी श्री बहादुरसिंह मुकाती ने जिला चयन समिति द्वारा चयनित उक्त तीनों नगर परिषदों के भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
समाजसेवी शांती लाल साबू का सम्मान
जिले भर में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा किया जा रहा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
नगरीय निर्वाचन के तहत 16 जून 2022 को कुल 197 अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन पत्र
सीईओ श्री सिंह ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण
जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह ने इछावर तहसील की अनेक ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर अमृत सरोबर के तहत प्रगतिरत निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम ढाबलामाता तथा मुआड़ा में बन रहे तालाबों का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निर्भीक तथा स्वतंत्र रूप से मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक
त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण कर ग्रामवासियों से मतदान के संबंध में चर्चा की जा रही है। साथ ही मतदाताओं को निर्भीक तथा स्वतंत्र होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान के लिए किया जागरूक
त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के चुनाव के दौरान मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने तथा मतदान के लिए अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर पूरे जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर परिषद जावर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं से सम्पर्क कर मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीहोर के सलकनपुर में होगा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन, सीहोर नगर के श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में भी होगा कार्यक्रम आयोजित
प्रदेश के साथ ही जिले में भी 21 जून 2022 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम सीहोर जिले में देवी धाम सलकनपुर में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही सीहोर नगर में श्री सिद्धी विनायक गणेश मंदिर परिसर में भी योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रात: 6.30 बजे से 6.40 बजे तक मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का प्रसारण एवं 6.40 से 7 बजे तक प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रसारण किया जाएगा। संदेश के बाद प्रात: 7 बजे से योग अभ्यास किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही कार्यक्रम में योग अभ्यर्थियों, योग प्रशिक्षकों की उपस्थिति, दरी, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए है।
समाज में नैतिक मूल्यों में हो रहा पतन चिंतनीय - राज्यपाल श्री पटेल
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने समाज में नैतिक मूल्यों में हो रहे पतन पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने किशोर द्वारा माता की हत्या की घटना के प्रसंग में कहा कि हर नई तकनीक और अनुसंधान के सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव होते हैं। यह परिवार और विद्यालय का दायित्व है कि वे बच्चों को जीवन में सकारात्मकता का दिग्दर्शन करायें। बच्चों को नकारात्मकता के विरूद्ध भारतीय संस्कारों और नैतिक मूल्यों का सुरक्षा कवच प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वस्थ शरीर के लिए सभी अंगों का स्वस्थ होना जरूरी है। उसी तरह स्वस्थ समाज के लिए सभी वर्गों और समुदायों का विकास आवश्यक है। जरूरी है कि समाज का समर्थ और सक्षम वर्ग, वंचितों के विकास का दायित्व ग्रहण कर उनका सहयोग करें। राज्यपाल श्री पटेल, आई.ई.एस. पब्लिक स्कूल सीहोर के 5वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को विद्यालय के सभागार में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चे फूल की तरह कोमल और इनका मन मिट्टी की तरह नरम होता है। बाल-मन और मस्तिष्क पर माता-पिता और शिक्षकों के संस्कारों का सर्वाधिक प्रभाव होता है। बच्चा बड़ा होकर कैसा बनेगा, यह परिवार और स्कूल का वातावरण तय करता है। उन्होंने पालकों से अपेक्षा की कि वे बच्चों के सामने संयत भाषा और शुद्ध आचरण करें। पति-पत्नी में मतभेद अथवा मन-मुटाव होने पर भी बच्चों के सामने विवाद नहीं करें। बच्चों को स्कूल भेजकर यह समझना कि बच्चों के विकास की ज़िम्मेदारी केवल शिक्षकों की है, उचित नहीं है। पालकों को पढ़ाई और परीक्षा प्रबंधन में भी बच्चों का सहयोग करना चाहिए। बच्चों पर परीक्षा का दबाव नहीं बनाएँ। परीक्षा में सफलता के लिए नियमित पढ़ाई जरूरी है। इसके लिए स्कूल से आने के बाद, खेलने और खाने की व्यवस्थाओं के साथ ही विद्यालय की पढ़ाई को दोहराने और अगले दिन पढ़ाए जाने वाले विषयों को पढ़कर स्कूल जाने को प्रेरित करें। राज्यपाल श्री पटेल ने मेधावी विद्यार्थियों, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों को पुरस्कृत किया। उन्होंने आँगनवाड़ी के बच्चों को फल, प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों को पठन-पाठन सामग्री वितरित की। राज्यपाल श्री पटेल का नन्हे बच्चों ने स्वागत किया। विद्यालय की ओर से राज्यपाल का प्रतीक चिन्ह, शॉल, श्रीफल और पुष्प-गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति श्री के.जी. सुरेश ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत को विश्व गुरू के रूप में स्थापित करने का सुनहरा अवसर है। इस पहल की सफलता के लिए ज़रूरी है कि सभी स्तरों पर और हर व्यक्ति द्वारा अपना बेहतर योगदान दिया जाए। उन्होंने विद्यालय की तीव्र प्रगति की सराहना करते हुए विद्यालय द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय की यह पहल संवेदनशील भावी-पीढ़ी के निर्माण का सार्थक प्रयास है। आई.ई.एस.विश्वविद्यालय के कुलाधिपति इंजीनियर श्री बीएस यादव ने आई.ई.एस. पब्लिक स्कूल सीहोर की स्थापना और प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने विद्यालय द्वारा एक आँगनवाड़ी गोद लेने की घोषणा की। आई.ई.एस. विश्वविद्यालय की उपकुलाधिपति श्रीमती सुनीता सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक क्षेत्र में किए कार्यों तथा समूह की पर्यावरण, सामुदायिक विकास और समाज सेवा कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता के बारे में बताया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर, एसपी श्री मयंक अवस्थी तथा अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- पालक और शिक्षक, बच्चों को संस्कार और नैतिक मूल्य का सुरक्षा कवच प्रदान करें, राज्यपाल आई.ई.एस. पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल
ग्राम नापलाखेडी एवं गुडभेला में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आरएन चंद के निर्देश पर ग्राम पंचायत नापलाखेडी एवं गुडभेला में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मुकेश कुमार दांगी ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति/उपसिमिति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों एवं तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा समाज के गरीब, असहाय, पीडि़त एवं विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को उनके विरूद्ध चल रहे प्रकरण या उनके द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किये जाने वाले प्रकरणों में निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता दी जाती है। इस योजनांतर्गत विधिक सेवा के पात्र भुगतान किया जाकर सहायता की जाती है। मध्यप्रदेश अपराध पीडित प्रतिकर योजना 2015 एवं मोटर दुर्घटना तथा बीमे से सम्बंधित जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। साथ ही 12 से 20 जून के दौरान बाल श्रम उन्मूलन सप्ताह के अंतर्गत बाल श्रम उन्मूलन के सम्बंध में विभिन्न कानूनों के बारे में जागरूक किया। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस उद्दीन अब्बासी ने आगामी नेशनल लोक अदालत 13 अगस्त 2022 को राजीनामा योग्य प्रकरणों का निपटारा करवाये जाने हेतु लोगो को प्रेरित कर नालसा एवं सालसा की योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी।
जून माह के लिए 180234 लीटर केरोसीन का आवंटन
जिले की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर प्रदाय किये जाने वाला केरोसीन तीन थोक डीलरों को 180234 लीटर केरोसीन का आवंटन कर दिया गया है। डीलरों को निर्देश दिए गए है कि आवंटित केरोसीन कम्पनी ऑयल डिपो से 27 जून 2022 तक उठाव करने तथा अपने सेमी होलसेलर को शीघ्र ही वितरण के निर्देश दिए गए है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि निर्धारित दरों पर सत्यापित अन्त्योदय अन्न योजना के पात्र हितग्राही को एक लीटर एवं प्राथमिकता परिवारों को एक लीटर प्रति परिवार के मान से उपभोक्ताओं को वितरित करने के लिए तीन थोक डीलरों को 180234 लीटर केरोसीन का आवंटन कर दिया गया है और साथ ही निर्देश भी जारी किये गये है कि सभी उपभोक्ताओं को निर्धारित दर एवं मात्रानुसार वितरण सुनिश्चित करें।शासकीय उचित मूल्य दुकानों को प्रदाय केरोसीन की पावती पीओएस मशीन से प्राप्त करें। केरोसीन की वितरण व्यवस्था में अनियमितता पायी जाने पर संबंधितों के विरूद्व आवश्यक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें