आज कुबेरेश्वर में लगाया जाएगा निशुल्क दंत शिविर, भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे शुभारंभ
सीहोर। विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक एक दिवसीय भव्य दंत जांच शिविर और दवाईयों का वितरण किया जाएगा। आज के दौरान में दांतों की समस्याओं को देखते हुए इसका इलाज, जांच और दवाईयों का वितरण शिविर के दौरान फ्री किया जाएगा। शिविर में भोपाल और सीहोर के दंत विशेषज्ञ डाक्टर मौजूद रहेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि डॉ. अभिषेक शर्मा ने बताया कि वह अपने पिताश्री स्वर्गीय डॉ. अनिल कुमार शर्मा की स्मृति में हर साल की तरह इस साल भी चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में दंत की निशुल्क जांच और दवाईयों का वितरण का एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर रहे है। भव्य शिविर के दौरान यहां पर मौजूद सैकड़ों की संख्या में दंत मरीजों को आधुनिक मशीनों के द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा जांच कर रोग निवारण हेतु इलाज के साथ ही मौके पर ही निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा सुबह दस बजे किया जाएगा। शिविर के दौरान शहर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. गगन नामदेव, प्रतीक अवस्थी, डॉ. अंकित पांडे, आयुशी वर्मा, जया शर्मा, आयुशी, नमन अवस्थी सहित आधा दर्जन से अधिक डॉक्टरों के द्वारा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा अन्य दंत मरीजों की निशुल्क जांच के साथ ही दवाईयों का वितरण भी किया जाएगा।
संभागीय मीडिया सेंटर प्रमुख नरेंद्र शिवाजी पटेल नपा चुनाव के केंद्रीय कार्यालय सीहोर पहुचे,चुनाव संचालक से ली जानकारी
30 जून से लगाया जाएगा अंडर-18 स्टेट फुटबाल प्रतियोगिता टीम का प्रशिक्षण शिविर
सीहोर गर्ल्स ने सीहोर चिल्ड्रन को एक तरफा मुकाबले में 6-3 से हराया
इधर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में जारी लीग प्रतियोगिता में दो मैचों का आयोजन किया गया था। जिसमें पहला मैच सीहोर गर्ल्स और सीहोर चिल्ड्रन के मध्य खेला गया। जिसमें सीहोर गर्ल्स ने एक तरफा मुकाबले में सीहोर चिल्ड्रन की कमजोर टीम को 6-3 से हराया। इस मैच में सीहोर गर्ल्स की ओर से सोनाक्षी ने लगातार तीन गोल किए और उसके अलावा दिशा ने दो और मिष्ठी ने एक गोल किया। इसके अलावा सीहोर चिल्ड्रन की ओर से मिलन, हरीफ और अमन ने एक-एक गोल किया। इस पूरे मुकाबले में सीहोर चिल्ड्रन टीम के खिलाड़ियों ने अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन किया और अपनी टीम को बड़ी हार से टाल दिया। इसके अलावा एक अन्य मुकाबला कांटे का रहा। जिसमें सीहोर वाइस ने सीहोर क्लब को 3-2 से हराया। इस मुकाबले में सीहोर वाइस की ओर से कल्लू ने तीन गोल किए थे। वहीं सीहोर क्लब की ओर से कुणाल और फरहान ने एक-एक गोल कर मुकाबले में टक्कर बना दिया। मैच के आरंभ में कल्लू के तीन गोल की वजह से टीम ने बढ़त हासिल की थी, लेकिन हाफ के बाद सीहोर क्लब के खिलाड़ियों ने अपनी टीम को मुकाबले में लाकर खड़ा किया। मैच के दौरान जिला फुटबाल एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी कमलेश अग्रवाल, मनोज दीक्षित मामा, विजेन्द्र परमार आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
कैरियर गाइडेंस सेशन का आयोजन
नसरूल्लागंज जनपद में मतदान के लिए 11 कार्यपालिक दण्डाधिकारियों एवं 28 सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत नसरूल्लागंज एसडीएम श्री दिनेश तोमर ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को मतदान दिवस पर आवंटित मतदान केन्द्रों का प्रात: 6 बजे से मतदान समाप्ति तक कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करने के लिए निरंतर भ्रमण करने के आदेश दिए है। नसरूल्लागंज जनपद में सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराने के लिए 11 कार्यपालिक दण्डाधिकारियों एवं 28 सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा किया जा रहा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं किया जा रहा जागरूक
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा मतदान के लिए अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर पूरे जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की ग्राम प्रफुस्टन समितियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जिले में 27 जून को 02 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
जिले में 27 जून को प्राप्त रिपोर्ट में 02 व्यक्तियों कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 08 हो गई है।
जिले में अब तक 83.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
जिले में 01 जून से 27 जून 2022 तक 83.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जो कि गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 227.6 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 27 जून 2022 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 93.4 मिलीमीटर, श्यामपुर में 80.0, आष्टा में 81.0, जावर में 67.0, इछावर में 111.0, नसरूल्लागंज में 63.0, बुधनी में 87.0 और रेहटी में 86.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन -2022
- 4 से 13 जुलाई तक प्रसारित नहीं किये जायेंगे ओपिनियन पोल एग्जिट पोल के परिणाम 13 जुलाई को शाम 5:30 के बाद
नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदान के प्रथम चरण 6 जुलाई और द्वितीय चरण 13 जुलाई 2022 के दृष्टिगत 4 से 13 जुलाई की शाम 5 बजे तक प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ओपिनियन पोल के प्रसारण पर रोक रहेगी। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने बताया कि एग्जिट पोल के परिणाम भी द्वितीय चरण 13 जुलाई 2022 के मतदान की समाप्ति के समय शाम 5 बजे के आधे घण्टे बाद ही प्रकाशित-प्रसारित किये जा सकेंगे।
छात्रावास, आश्रमों में प्रवेश के लिए 30 जून तक प्रोफाइल पंजीयन अनिवार्य
जिले में संचालित जनजातीय एवं अनुसूचित जाति के छात्रावास, आश्रमों में शिक्षण सत्र 2022-23 में MP TAASC मॉड्यूल के माध्यम से संचालन किया जाएगा, जो छात्र, छात्राएं प्रवेश लेना चाहते है वे छात्रावास में प्रवेश के पूर्व अपना प्रोफाईल पंजीयन अवश्य कराये छात्रावास में प्रवेश के लिए प्रोफाइल पंजीयन अनिवार्य है। जिला संयोजक जनजाति कार्य विभाग ने बताया कि बिना प्रोफाइल पंजीयन के छात्र, छात्राओं को छात्रावास में प्रवेश नहीं दिया जावेगा। वेवसाईट WWW.Tribal.mp.gov.in MPTAAS पर जाकर नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण करा सकता है। छात्र, छात्राएं जिस छात्रावास में प्रवेश लेना चाहते है, उस छात्रावास में जाकर निःशुल्क प्रवेश आवेदन फार्म प्राप्त करें एवं पूर्ण भरा हुआ आवेदन फार्म आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून 2022 तक प्रवेश पाने वाले छात्रावास में अधीक्षक के पास जमा करावें ।
विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के विदेश अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून 2022 निर्धारित की गई थी। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदनों की तिथि को बढ़ाकर 30 जून 2022 कर दिया गया है।
जिले में 15 अगस्त तक मत्स्याखेट प्रतिबंधित
मत्स्य प्रजनन काल को ध्यान में रखते हुए 16 जून से 15 अगस्त 2022 तक जिले में मत्स्याखेट प्रतिबंधित किया गया है।इस अवधि में सभी नदियों और जलाशयों पर मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लागू किया है। छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत, जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जो निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अंतर्गत नहीं आते हैं उन पर यह नियम लागू नहीं होंगे।
आर.टी.ई के तहत प्रवेश के लिए आवेदन 30 जून तक
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रायवेट स्कूलों की प्रथम कक्षा में निःशुल्क आरटीई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जून 2022 तक किए जा सकेंगे। इस संबंध में आर.टी.ई पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in/Rte Portal पर ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रारूप उपलब्ध है। आवेदन के साथ पात्रता सम्बंधित कोई भी एक दस्तावेज अपलोड किया जाना होगा। आगामी 5 जुलाई को पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन लॉटरी द्वारा छात्रों को निजी स्कूलों में सीट का आवंटन किया जायेगा।
द्वितीय चरण के चुनाव इछावर एवं नसरूल्लागंज में एक जुलाई को, प्रात: 7 बजे से 3 बजे तक होगा मतदान
- बैलेट पेपर से होंगे पंचायतों के चुनाव, इछावर में 55,744 पुरुष तथा 50,982 महिला मतदाता एवं नसरूल्लागंज में 71,475 पुरुष, 66,286 महिला तथा 07 अन्य मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जिले में पंचायत चुनाव तीन चरणों में सम्पन्न होना है। द्वितीय चरण में जिले के इछावर एवं नसरूल्लागंज जनपद में एक जुलाई को चुनाव होंगे। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार मतदान का समय प्रात: 7 बजे से 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। मतदान बैलेट पेपर से किया जाएगा। द्वितीय चरण में इछावर जनपद के वार्ड क्रमांक-11, 12 एवं नसरूल्लागंज जनपद के वार्ड क्रमांक-15,16,17 में चुनाव सम्पन्न होंगे।
इछावर जनपद में 194 एवं नसरूल्लागंज जनपद में 260 मतदान केन्द्र बनाए गए
द्वितीय चरण में इछावर जनपद की 77 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 194 मतदान केन्द्र मतदान केन्द्र बनाए गए है। इन मतदान केन्द्रों पर 214 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें 1070 मतदान कर्मी चुनाव सम्पन्न कराएंगे। इसी प्रकार नसरूल्लागंज जनपद की 101 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान के लिए 260 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इन मतदान केन्द्रों पर 286 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें 1430 मतदान कर्मी चुनाव सम्पन्न कराएंगे।
इछावर एवं नसरूल्लागंज मे कुल 2,44,494 मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत द्वितीय चरण के चुनाव के लिए इछावर एवं नसरूल्लागंज में कुल 2,44,494 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। इछावर में कुल 1,06,726 मतदाता, जिनमें 55,744 पुरूष तथा 50,982 महिला मतदाता एवं नसरूल्लागंज में कुल 1,37,768 मतदाता, जिनमें 71,475 पुरूष, 66,286 महिला एवं 07 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
इछावर एवं नसरूल्लागंज जनपद में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी
पंचायत चुनावों के लिए इछावर जनपद से 1304 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। जिसमें जनपद सदस्य पद के लिए 85, सरपंच पद के लिए 357 एवं पंच पद के लिए 862 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इसी प्रकार नसरूल्लागंज जनपद से 1607 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। जिसमें जनपद सदस्य पद के लिए 74, सरपंच पद के लिए 342 एवं पंच पद के लिए 1191 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
कलेक्टर-एसपी ने किया इछावर जनपद के स्ट्रांग रूम एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र मोहन ठाकुर एवं एसपी श्री मयंक अवस्थी ने दूसरे चरण के एक जुलाई को होने वाले मतदान के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री ठाकुर ने इछावर में मतगणना तथा मतपेटियों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बारिश को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, फायर सेफ्टी उपकरण, सुरक्षा बलों की ड्यूटी आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने स्ट्रांग रूम में फायर सेफ्टी के लिए सभी आवश्यक इंतजाम के निर्देश दिए।
- सुचारू एवं निर्बाद्ध रूप से मतदान सम्पन्न कराने बेहतर व्यवस्थाओं के कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर-एसपी ने किया इछावर जनपद के अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
द्वितीय चरण के पंचायत चुनावों को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण तथा सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर श्री ठाकुर एवं एसपी श्री अवस्थी ने इछावर जनपद के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री ठाकुर ने मतदान केन्द्रों की व्यवस्था के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी अवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने इछावर जनपद के ग्राम नयापुरा, मूण्डला, दिवाड़िया चैनपुरा, दौलतपुर, रघुनाथपुर सहित अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने मतदान केन्द्रों में रैम्प, पेयजल, पर्याप्त रोशनी, छाया, हेल्प डेस्क, शौचालय की व्यवस्था के साथ ही मतदान केन्द्रों में पहुंचने के लिए संकेतक भी लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने वर्षा काल को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि मतदान सुचारू एवं निर्बाद्ध रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं बेहतर हो। इस दौरान एसपी श्री मयंक अवस्थी ने संबंधित थानों के पुलिस अधिकारियों-कर्मियों से संवेदनशील मतदान केन्द्रों वाले क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों की सतत निगरानी करने और मतदान के समय आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मतदान एवं मतगणना तैयारियों की समीक्षा
द्वितीय चरण में एक जुलाई को इछावर तथा नसरूल्लागंज में मतदान होगा। कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर एवं एसपी श्री मयंक अवस्थी ने इछावर में बैठक आयोजित कर मतदान तथा मतगणना के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि मतदान तथा मतगणना के लिए बेहतर इंतजाम किए जाए। ताकि मतदान एवं मतगणना निर्बाध एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराई जा सके। उन्होंने समय पूर्व सभी तैयारिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण एवं बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओं श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, एसडीएम श्री विष्णु यादव सहित सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर, एसपी तथा अपर कलेक्टर ने मतदान करने की अपील की
आगामी एक जुलाई को त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण के लिए पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए इछावर एवं नसरूल्लागंज जनपदों में मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र मोहन ठाकुर, एपसी श्री मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह तथा अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर ने सभी मतदाताओं से बिना किसी लालच के भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के वोट का महत्व है। लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने कलेक्टर ने प्रभावी कदम उठाने के दिए निर्देश, गूगल मीट के माध्यम से सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें