तापसी पन्नू ने शेयर किया शाबाश मिट्ठू का टीजर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 जून 2022

तापसी पन्नू ने शेयर किया शाबाश मिट्ठू का टीजर

taapsee-pannu-shared-the-teaser-of-shabaash-mithu
मुंबई, 12 जून, बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म शाबाश मिट्ठू का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तापसी पन्नू, भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिट्ठू में मिताली राज का किरदार निभा रही हैं। तापसी फिल्म शाबाश मिट्ठू को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। तापसी ने इस फिल्म का एक टीजर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में तापसी पन्नू एक क्रिकेट खिलाड़ी की तरह मैदान में उतने के लिए तैयार होती हुई दिख रही हैं। हालांकि इस वीडियो में उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। इस टीजर वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर तापसी ने लिखा, दिग्गज मिताली राज, जिसने जैंटमैन गेम को बदल दिया और एक नया इतिहास लिखा। शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर 20 जून को रिलीज होगा। गौरतलब है कि शाबाश मिट्ठू में मिताली राज की जिंदगी और संघर्षों की झलक नजर आएगी। फिल्म का निर्देशन श्रीजित मुखर्जी ने किया है। प्रिया अवान द्वारा लिखी इस फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 स्टूजियोज के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 15 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: