विधायक भार्गव प्रभारी सुनील सूद ने बैठकर 26 नाम वापिस कराए।
विदिशाः- विदिशा नगर पालिका परिषद के चुनावो के नाम वापिसी के अंतिम दिन विदिशा जिले के प्रभारी सुनील सूद विधायक शशांक भार्गव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय कटारे, ग्रामीण अध्यक्ष नरेन्द्र रघुवंशी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष वैभव भारद्वाज सहित वरिष्ठ नेताओ ने बैठककर पार्षद पद के लिए नामांकन जमा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओ से चर्चा कर उनकी नाम वापिसी कराई। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय कटारे ने बताया कि आज नाम वापिसी के अंतिम दिन कुल 26 कांग्रेस कार्याकर्ताओ ने नामांकन वापिस लिए 6 कार्यकर्ता कागजो की कमी के कारण नाम वापिस नही ले पाए है। उनसे चर्चा कर उन्हे कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में विठाया जाएगा। इसके बाद भी जो कांग्रेस प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लडेगे उन पर पार्टी संविधान के अनुसार अनुसासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
नाम वापिस न लेने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ता पर होगी कार्यवाही
विदिशाः- आज दिनंाक 22.06.2022 को नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अतंर्गत भरे गये नामांकन फार्म की वापिसी अंतिम तारिक थी। म.प्र कांग्रेस के विदिशा जिले के प्रभारी सुनील सूद द्वारा समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान उनके संज्ञान मे आया की कई निकाय में कांग्रेस पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के अलवा अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा नामांकन फार्म जमा किये गये थे उन्हे समझाईस/आग्रह किये जाने पर भी नामांकन फार्म वापिस नही लिये गये है। इसे कार्यकर्ताओ के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जिला अध्यक्ष जिला कांगेस कमेटी विदिशा को निर्देशित किया गया है उक्त कार्यकर्ताओ की जानकारी म.प्र. कांग्रेस कमेटी को उपलब्ध कराये जाये जिससे की उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
मुख्यमंत्री आवासीय भूमि अधिकार योजना अंतर्गत अंतिम तिथि 30 जून 2022, विदिशा जिले में अब तक 40765 आवेदन प्राप्त हुए
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा 30 जून 2022 तक मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत आवेदन पत्र प्राप्त करने के संबंध में विदिशा जिले के समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत आवेदन पत्र प्राप्त किए जाने की अंतिम तिथि 30 जून 2022 है। विदिशा जिले में आज दिनांक तक मात्र 40765 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी तहसीलदार सूची इस प्रकार है। तहसील विदिशा नगर में आवेदनों की संख्या 561 है इसी प्रकार त्यौंदा में 1538, गुलाबगंज में 2138, पठारी में 2245, ग्यारसपुर में 2440, विदिशा में 2643, नटेरन में 3486, बासौदा में 3634, कुरवाई में 3724, सिरोंज में 4452, शमशाबाद में 5522 तथा लटेरी में 8382 इस प्रकार कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 40765 है। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने एवं आगामी एक सप्ताह में अधिक से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य गतिविधियों का समन्वय स्थापित कर कार्य संपादित करने के निर्देश
मानवता व स्वस्थ के संदेश के साथ संपन्न हुआ योग दिवस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें