विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 22 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 जून 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 22 जून

विधायक भार्गव प्रभारी सुनील सूद ने बैठकर 26 नाम वापिस कराए।


विदिशाः- विदिशा नगर पालिका परिषद के चुनावो के नाम वापिसी के अंतिम दिन विदिशा जिले के प्रभारी सुनील सूद विधायक शशांक भार्गव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय कटारे, ग्रामीण अध्यक्ष नरेन्द्र रघुवंशी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष वैभव भारद्वाज सहित वरिष्ठ नेताओ ने बैठककर पार्षद पद के लिए नामांकन जमा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओ से चर्चा कर उनकी नाम वापिसी कराई। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय कटारे ने बताया कि आज नाम वापिसी के अंतिम दिन कुल 26 कांग्रेस कार्याकर्ताओ ने नामांकन वापिस लिए 6 कार्यकर्ता कागजो की कमी के कारण नाम वापिस नही ले पाए है। उनसे चर्चा कर उन्हे कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में विठाया जाएगा। इसके बाद भी जो कांग्रेस प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लडेगे उन पर पार्टी संविधान के अनुसार अनुसासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 


नाम वापिस न लेने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ता पर होगी कार्यवाही 


विदिशाः- आज दिनंाक 22.06.2022 को नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अतंर्गत भरे गये नामांकन फार्म की वापिसी अंतिम तारिक थी। म.प्र कांग्रेस के विदिशा जिले के प्रभारी सुनील सूद द्वारा समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान उनके संज्ञान मे आया की कई निकाय में कांग्रेस पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के अलवा अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा नामांकन फार्म जमा किये गये थे उन्हे समझाईस/आग्रह किये जाने पर भी नामांकन फार्म वापिस नही लिये गये है। इसे कार्यकर्ताओ के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जिला अध्यक्ष जिला कांगेस कमेटी विदिशा को निर्देशित किया गया है उक्त कार्यकर्ताओ की जानकारी म.प्र. कांग्रेस कमेटी को उपलब्ध कराये जाये जिससे की उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। 


मुख्यमंत्री आवासीय भूमि अधिकार योजना अंतर्गत अंतिम तिथि 30 जून 2022, विदिशा जिले में अब तक 40765 आवेदन प्राप्त हुए


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा 30 जून 2022 तक मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत आवेदन पत्र प्राप्त करने के संबंध में विदिशा जिले के समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत आवेदन पत्र प्राप्त किए जाने की अंतिम तिथि 30 जून 2022 है। विदिशा जिले में आज दिनांक तक मात्र 40765 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी तहसीलदार सूची इस प्रकार है। तहसील विदिशा नगर में आवेदनों की संख्या 561 है इसी प्रकार त्यौंदा में 1538, गुलाबगंज में 2138, पठारी में 2245, ग्यारसपुर में 2440, विदिशा में 2643, नटेरन में 3486, बासौदा में 3634, कुरवाई में 3724, सिरोंज में 4452, शमशाबाद में 5522 तथा लटेरी में 8382 इस प्रकार कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 40765 है। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने एवं आगामी एक सप्ताह में अधिक से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।


स्वास्थ्य गतिविधियों का समन्वय स्थापित कर कार्य संपादित करने के निर्देश


vidisha-new
ग्यारसपुर विकासखंड के जनपद सभाकक्ष में मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डॉ एपी सिंह के निर्देशन में दस्तक अभियान, नियमित टीकाकरण, व्हीपीटी सर्विलेंस, कोविड-19  टीकाकरण एवं एचएमआईएस रिपोर्ट की समीक्षा डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉक्टर शेखावत सिंह भारती एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा द्वारा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ कल्वे अब्बास जैदी मीडिया अधिकारी श्री बीएस दांगी, बीपीएम गणेशराम विश्व कर्मा, देवेन्द्र सूर्यवंशी, बीईई ब्रजेश शर्मा के समन्वय एवं सहयोग से की गई। विकास खंड के सभी मेडिकल ऑफिसर, आर बी एस के मेडिकल ऑफिसर, बीसीएम, सुपरवाइजर, सीएचओ, एएनएम, आशा सुपरवाइजर उपस्थित रहे।  दस्तक अभियान 18 जुलाई से 31 अगस्त तक संचालित किया जाएगा। जिसमे 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का सर्वे कर माइक्रोप्लान बनाकर घर घर जाकर निमोनिया, कुपोषण, एनीमिया, दस्त रोग एवं अन्य बीमारियों की जांच, उपचार एवं स्वास्थ्य प्रबंधन किया जाएगा। हेंडवाश एवं ओआरएस बनाने की बिधी बताई जावेगी ओआरएस वितरण भी किया जाएगा। इस संबंध में सभी को निर्देशित किया गया कि सभी  निष्ठा एवं लगन के साथ कार्य संपादित करें एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि हासिल करना सुनिश्चित करें। 


मानवता व स्वस्थ के संदेश के साथ संपन्न हुआ योग दिवस


vidisha-new
नेहरू युवा केन्द्र विदिशा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन गायत्री मंदिर प्रांगण में पतंजलि योग समिति विदिशा इकाई, गायत्री परिवार विदिशा एवं योग चिकित्सक संघ के संयुक्त सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ एपी चंद्रवंशी, नेहरू युवा केन्द्र विदिशा के जिला युवा अधिकारी सलीम खान के योग की महत्ता के उद्बोधन के साथ किया गया। तदोपरांत योग प्रोटोकाल के अनुसार सभी प्रतिभागियों द्वारा बड़े ही उत्साह से सभी योगासन किये गए। इस अवसर पर रेडियो मन एव कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के प्रतिनिधिगण भी उपस्तिथ थे। योगाभ्यास के उपरांत नेहरू युवा केन्द्र विदिशा के श्री सलीम खान द्वारा सभी वरिष्ठ योग गुरूजनों सर्वश्री एपी चंद्रवंशी, हीरालाल आचार्य, विजय गुप्ता, ओमप्रकाश ठाकुर, रामप्रसाद जी, ज्ञानसिंह चौहान, प्रो सतीश सक्सेना, सुरेश शर्मा, डॉ आनंद गोरा, शरद श्रीवास्तव, श्रीमती रश्मि दुवेदी, मनोज जायसवाल आदि का शाल श्रीफल से एवं सहयोगी संस्थाओं गायत्री परिवार के श्री चौकसे, रेडियो मन की कु अंकित तिवारी, श्री श्याम सिंह, श्री शिवचरण साहू आदि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नारिकगणो, युवाओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य श्री गजेंद्रपाल ने एवं आभार प्रदर्शन नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम सहायक श्री हरीश तिवारी ने व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं: