आकांक्षी जिले में सम्पादित कार्यो की समीक्षा प्रत्येक टीएल बैठक में सबसे पहले होगी
उत्खनित तालाबों की मिट्टी सड़को पर बिछाने हेतु उपलब्ध
विदिशा जिले में जल अभिषेक अभियान के तहत 84 नवीन तालाब उत्खनन हो रहे है। इन तालाबों से निकलने वाली मिट्टी का उपयोग सड़को के निर्माण कार्यो में लाए जाने हेतु शासन स्तर से दिशा निर्देश प्राप्त हुए है। जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान नेशनल हाईवे, आरईएस, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, समेत अन्य निर्माण कार्यो को संपादित कराने वाले विभागों के अधिकारियों से कहा है कि प्रति ट्रेक्टर 70 रूपए की रायल्टी संबंधित ग्राम पंचायत को देकर उत्खनित मिट्टी अथवा अन्य जो भी तालाबो के खनन उपरांत प्राप्त हो रही है का उपयोग कर सकते है। जिपं सीईओ डॉ भरसट ने पूर्व उल्लेखित विभागों के अधिकारियों से कहा है कि 84 तालाबो के उत्खनन स्थलों की जानकारीयुक्त सूची जिला पंचायत से प्राप्त की जा सकती है साथ ही वाट्सएप के माध्यम से ही जानकारियां प्रेषित की जा रही है।
नदी नालो के कारण मतदान दलो के परिवहन में किसी भी प्रकार का व्यवधान ना आएं
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में की। इस दौरान खण्ड स्तरीय अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया गया है। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन का द्वितीय चरण एक जुलाई को सिरोंज एवं नटेरन विकासखण्ड में सम्पन्न होगा। वहीं तृतीय चरण का मतदान शुक्रवार आठ जुलाई को जिले के तीन विकासखण्ड कुरवाई, ग्यारसपुर एवं लटेरी में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी। उपरोक्त दोनो चरणो के दौरान बारिश होने की पूरी संभावना है। अतः मतदान केन्द्रों तक पहुंच मार्ग किसी भी प्रकार से प्रभावित ना हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि कुरवाई विकासखण्ड में एक मतदान केन्द्र ऐसा है जो नाले के बहाव के कारण आवागमन को अवरूद्व कर देता हैं अतः उस पर आवागमन सुगमता से हो के प्रबंध सुनिश्चित कराने के प्रबंध आरईएस के कार्यपालन यंत्री को दिए है। उन्होंने कहा कि आवश्यक पड़ी तो ऐसे क्षेत्रों में पूरक मतदान केन्द्र बनाए जाने के प्रस्ताव आयोग को प्रेषित किए जाएं। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि जिले में निर्वाचन कार्यो में संलग्न किए गए मतदान दलो के अधिकारियों को एक से अधिक चरण की मतदान प्रक्रिया के दायित्व सौंपे जा सकते है। कलेक्टर श्री भार्गव ने निकायो के रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफीसरों से कहा कि मतगणना के दौरान कितनी टेबिले लगाई जानी है का प्रस्ताव जिला कार्यालय को प्रेषित करे ताकि आयोग से स्वीकृति समय सीमा में प्राप्त की जा सकें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड के लिए एक टेबिल लगाना अनिवार्य हैं टेबिलों की संख्या बढाई जानी है तो प्रस्ताव अविलम्ब जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। कलेक्टर श्री भार्गव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान जनपदो के सीईओ को निर्देश दिए है कि मतदान दलो को सामग्री वितरण केन्द्रों पर सामग्री वितरण कार्य पूर्ण होने के पश्चात उन भवनों का बारीकी से जांच कराएं ताकि किसी भी प्रकार के दस्तावेंज यदि कोई दल त्रुटिवश भूल जाता है तो उसे उसी दिन संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचाने की क्रिया क्रियान्वित की जा सकें। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि नगरीय निकाय के निर्वाचन हेतु मतपत्रों का प्रिन्टिग कार्य पूर्णतः की ओर है अतः ऐसे अधिकारी, कर्मचारी जिन्हें निकायवार प्रूफ रिडिंग से मिलान करने हेतु तैनात किए गए है वे शीघ्र ही प्रिन्टिग प्रेस में पहुंच कर पू्रफ रिडिंग देखे ताकि मतपत्र की प्रिन्टिग में किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो सकें। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय के निर्वाचन में मतदाता अपने मत का उपयोग ईव्हीएम के माध्यम से करेंगे। प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर आयोग की मंशा अनुसार बुनियादी सुविधाओं के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। कलेक्टर श्री भार्गव ने नगरपालिका परिषद विदिशा एवं बासौदा में मतदान के दौरान पिंक बूथ बनाए जाने पर बल देते हुए कहा कि पूर्व चुनावों के अनुसार पिंक बूथ की मंशा के अनुसार कार्यो का संपादन शीघ्र करें। उपरोक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, अपर कलेक्टर (विकास) डॉ योगेश भरसट के अलाव डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती अनुभा जैन, श्रीमती अमृता गर्ग के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र से मतदान की सुविधा, निर्धारित प्रारूप में आवेदन 30 तक जमा
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के लिए मतदान दल व समस्त चुनाव प्रक्रिया में संलग्न अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस बल को निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के द्वारा मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन के प्र्रथम चरण तहत नगरपालिका परिषद विदिशा एवं बासौदा में छह जुलाई को मतदान सम्पन्न होगा। अतः ऐसे समस्त मतदान दल व चुनाव प्रक्रिया में संलग्न अधिकारी, कर्मचारी पुलिस बल सहित पूर्व उल्लेखितों को मतदान की सुविधा निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से प्रदाय की गई है इसके लिए तीस जून तक निर्वाचन कार्यो में संलग्न जिनका नाम नगरपालिका विदिशा या बासौदा की मतदाता सूची में शामिल है ऐसे सभी पूर्व उल्लेखित मतदान सुविधा का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन अनिवार्य रूप से अंतिम तिथि 30 जून तक जमा कराएं। आवेदन प्राप्ति के लिए निर्धारित प्रारूप 19 में नगरपालिका विदिशा के लिए अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री गोपाल सिंह वर्मा तथा नगरपालिका परिषद बासौदा के लिए नायब तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री दौजीराम अहिरवार को नियुक्त किया गया हैं दोनो निकाय क्षेत्रों के नियुक्त अधिकारी निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के संबंध में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे।
हर्निया कार्यशाला का आयोजन 9 एवं 10 को
अटल बिहारी वाजपेई शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में आगामी 9 एवं 10 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर की हर्निया कार्यशाला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस कार्यशाला में देश के सुप्रसिद्ध हर्निया रोग विशेषज्ञ मेडिकल कॉलेज विदिशा में उपस्थित होकर एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी करेंगे। जिसका जिसका लाइव टेलीकास्ट होटल जहांनुमा पैलेस भोपाल एवं देश के विभिन्न हिस्सों में किया जाएगा। इसके माध्यम से कई यंग सर्जन लाभान्वित होंगे। प्रदेश में आयोजित होने वाली यह पहली लाइव सर्जरी कॉन्फ्रेंस होगी। जिसका सौभाग्य विदिशा मेडिकल कॉलेज को मिल रहा है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया
जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न
ईवीएम का प्रदर्शन जारी
अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवसः विशाल नशा मुक्ति शिविर एवं प्रदर्शनी हुई आयोजित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें