विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 06 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 जून 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 06 जून

प्रेक्षक नियुक्त


vidisha-news
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु सेवानिवृत्त आईएएस श्री एसएन रूपला को प्रेक्षक नियुक्त किया है। प्रेक्षक श्री रूपला ने आज विदिशा पहुंचकर नाम निर्देशन पत्रों के अंतिम दिन जमा करने की प्रक्रिया का अवलोकन किया है। जिला पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा प्राप्त किए गए है इस दौरान प्रेक्षक श्री रूपला ने बारिकी से हरेक बिन्दुओं का अवलोकन किया है इसके पश्चात प्रेक्षक रूपला ने तहसील कार्यालय विदिशा, बासौदा, नटेरन का भी भ्रमण कर नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की प्रक्रिया का अवलोकन किया है। विदिशा जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री एसएन रूपला का मोबाइल नम्बर 7898763441 पर सम्पर्क कर त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।


आदर्श आचरण संहिता का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें-कलेक्टर


 

vidisha-news
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सोमवार को जिलाधिकारियों की बैठक आहूत कर उन सबकों जिले में प्रभावशील आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः क्रियान्वयन प्रभावी तरीको से कराया जाना सुनिश्चित हो के निर्देश संबंधितों को दिए है। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि जनता जिसे रिजेक्ट करना चाहे करें पर तकनीकी कारणों के कारण किसी भी अभ्यर्थी का फार्म रिजेक्ट नहीं होना चाहिए। उन्होंने कमिवेश जानकारियां अविलम्ब जमा कराने के दौरान पूर्ति कराए जाने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी के नाम पर विद्युत बिल बकाया होने पर नोडयूज जारी किया जाए। परिवार के अन्य सदस्यों पर बिल बकाया होने पर नोडयूज प्रक्रिया का क्रियान्वयन ना किया जाए। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरीय निकायो के निर्वाचन प्रक्रिया का संयुक्त रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। अतः इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि दोनो चुनावो की प्रक्रिया के पत्राचारो में त्रुटिवश एक दूसरे की जानकारियां अंकित ना हो सकें। त्रि-स्तरीय पंचायतों का निर्वाचन कार्यो मतपत्रों के माध्यम से होना है वहीं नगरीय निकाय के मतदाता अपने मत ईव्हीएम के माध्यम से दे सकेंगे। कलेक्टर श्री भार्गव ने जिले के सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन के उपरांत ऐसे मतदान केन्द्र जहां बारिश होने पर पानी टपकने की संभावना है उन सभी मतदान केन्द्रो पर तिरपाल, पॉलिथिन लगाने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। ततसंबंध में जिला पंचायत सीईओ पृथक से आदेश जारी करने हेतु निर्देशित किया गया है। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि मतदान दलो में शामिल अधिकारी, कर्मचारियों को मतदान तिथि को भोजन बगैर के प्रबंध स्वसहायता समूहों के वे सदस्य जो मध्यान्ह तैयार करते है उन ही से भोजन तैयार कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इन सदस्यों को निर्धारित दर का भुगतान किया जाए। कलेक्टर श्री भार्गव ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए है कि आगामी 15 दिनों में कहीं भी खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या परलिक्षित ना हो इसके लिए अधीनस्थ अमले को ग्रामों के सम्पर्क अनुसार हेण्डपंपो के सुधार कार्यो को अविलम्ब पूरा किया जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए है कि वर्षाजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक दवाईयों का भण्डारण ग्रामीण क्षेत्रो के स्वास्थ्य केन्द्रों में शत प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित हो। कलेक्टर श्री भार्गव ने जिले में नकली मावा, अवैध शराब की धरपकड़ के कार्य किए जाएं। उन्होंने जिले में खाद, बीज की उपलब्धता के कारण कहीं भी कानून व्यवस्था बिगडे ना इसके लिए पूर्व में ही भण्डारण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से कार्डधारको को प्रदाय किए जाने वाले खाद्यान्न का आवंटन जारी करने, सभी समितियों में डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के संबंध में निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि जिले में हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा कृषि उपज मंडियो से गेंहू खरीदी का कार्य किया जा रहा है अतः उनके द्वारा क्रय किए गए गेंहू का भण्डारण सबसे पहले शासकीय गोदामो में कराया जाना सुनिश्चित हो इसके पश्चात् निजी गोदामो में भण्डारण कराने की आवश्यकता पडती है तो कार्यवाही पूर्ण की जाए। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु क्रियान्वित बिन्दुओं पर गहन प्रकाश डाला है। उन्होंने प्रथम चरण के प्रशिक्षण के उपरांत द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कर्मचिरयों को जिन विकासखण्डो में निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने है उनही विकासखण्डो में प्रशिक्षण आयोजित होंगे इसके लिए संबंधित एसडीएमों को आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती अमृता गर्ग, श्रीमती अनुभा जैन के अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी वहीं खण्ड स्तरीय अधिकारी व्हीसी के माध्यम से जुडे़ थे।


जिला पंचायत सदस्य हेतु कुल 155 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि विदिशा जिले में जिला पंचायत के 19 सदस्य वार्ड हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि व समय तक कुल 155 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है।  प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कार्य मंगलवार सात जून की प्रातः साढे दस बजे से आयोजित किया गया है। 


आयोग की गाईड लाइन अनुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना सम्मेलनों का आयोजन होगा, जनप्रतिनिधि शामिल ना हो का आग्रह


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिलाधिकारियों की बैठक में बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त आयोजनो में जनप्रतिनिधि शामिल नहीं होने की अपील उनके द्वारा की गई है। कलेक्टर श्री भार्गव ने ततसंबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शर्त अनुमति के संबंध में बताया कि कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार तथा विज्ञापन जारी नहीं किया जाएगा। इन आयोजनों में राजनीतिक दलों के व्यक्तियों तथा अभ्यर्थियों की सहभागिता नहीं होना चाहिए। कार्यक्रम में सम्मिलत होने वाले शासकीय कर्मचारियों के संबंध में यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्वाचन कार्य, प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न ना हो आदर्श आचरण संहिता के अन्य प्रावधानो का ध्यान रखा जाकर पालन किया जाए।


मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन सतत जारी, जिला पंचायत के सभाकक्ष में सेन्स की बैठक आयोजित


त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जिला पंचायत के सभाकक्ष में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (सेन्स) की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री दयाशकर सिंह के द्वारा सेन्स गतिविधियों के बारे में विस्तार से निर्देश जारी किए गए। बैठक में उपस्थित सदस्यों से चर्चा उपरांत निम्नानुसार सेंन्स गतिविधियों का कैलेंडर जनपद पंचायत वार तैयार किया गया है। जारी कैलेंडर अनुसार विदिशा जनपद पंचायत के संकुल क्षेत्र ग्राम पंचायत में आज जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें युवा संवाद कार्यक्रम, वाद-विवाद, निबंध लेखन प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, मेहंदी, स्लोगन, साइकिल रैली, मोटरसाइकिल रैली, मानव श्रृंखला इत्यादि गतिविधियां आयोजित की गईं। इसी के साथ-साथ आगामी 7 जून को जनपद पंचायत बासौदा, 8 जून को जनपद पंचायत सिरोंज, 9 जून को जनपद पंचायत नटेरन, 12 जून को जनपद पंचायत लटेरी, 13 जून को जनपद पंचायत कुरवाई, तथा 14 जून को जनपद पंचायत ग्यारसपुर में युवा संवाद कार्यक्रम, वाद-विवाद, निबंध लेखन प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, मेहंदी, स्लोगन, साइकिल रैली, मोटरसाइकिल रैली, मानव श्रृंखला इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। 


मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


राष्ट्रीय मलेरिया निरोधक माह जून 2022 के अंतर्गत आज सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी श्री बीएम वरुण द्वारा मलेरिया से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉक्टर भूपेंद्र सिंह चौहान, डॉक्टर शोएब खान, जिला मीडिया अधिकारी श्री बीएस दांगी सहित अन्य उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने मलेरिया रथ के शुभारंभ अवसर पर बताया कि उक्त रथ भ्रमण का उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया से होने वाली बीमारी की रोकथाम हेतु जनजागृति लाना है। मलेरिया रोग क्या है, यह कैसे फैलता है, इसके लक्षण क्या है तथा इससे बचाव कैसे किया जा सकता है इसके बारे में आमजनों को समझाईश दी जाएगी। 


किसान जो ओवर ड्यू नहीं माने जाएंगे


जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि जिले के ऐसे कृषक जिनके द्वारा गेंहू, चना, मसूर का विक्रय 15 अपै्रल तक किया है और ऐसे कृषकों का ऋण 15 अपै्रल 2022 या इससे पहले का काट लिया गया है पर बैंक को प्राप्त नहीं हुआ है। वे काटी गई ऋण राशि हेतु ओवर ड्यू नही माने जाएंगे। संबंधित कृषकों पर यदि ऋण राशि काटने के अतिरिक्त शेष राशि उनके द्वारा 15 अपै्रल तक या पूर्व तक जमा करा दी गई है। ऐसे किसान बंधु बैंक में ओवर ड्यू नहीं माने जाएंगे। 


निकाय क्षेत्रों के लिए रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 हेतु रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त करने के आदेश जारी किए थे। उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए कलेक्टर श्री भार्गव ने विदिशा जिले की नगर पालिकाओं के निर्वाचन मैं रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए हैं। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेश में नगर पालिका परिषद विदिशा के लिए तीन सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए गए है उनमें एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री हर्षल चौधरी तथा ग्यारसपुर एसडीएम श्री तन्मय वर्मा शामिल है। नगर पालिका बासौदा हेतु बासौदा एसडीएम श्री रोशन राय को रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार श्री दिलीप जड़िया तथा लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्री जीटी नारखेड़े को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। नगर पालिका सिरोंज हेतु सिरोंज एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति को रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार श्रीमती अलका सिंह, नायब तहसीलदार श्रीमती सुमन बाथम तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री श्री मुजीब उल हसन को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद कुरवाई हेतु कुरवाई एसडीएम श्रीमती अंजलि शाह को रिटर्निंग ऑफिसर तथा नायब तहसीलदार श्री मनीराम कोंदर एवं नायब तहसीलदार श्रीमती पारूल चौधरी को सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया गया है। नगर परिषद लटेरी हेतु लटेरी एसडीएम श्री बृजेंद्र रावत को रिटर्निंग ऑफिसर तथा लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्री अरविंद पाठक, नायब तहसीलदार श्री सुनील शर्मा, जनपद पंचायत के सहायक यंत्री श्री आरके दुबे को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। नगर परिषद शमशाबाद हेतु शमशाबाद एसडीएम श्री विजय राय को रिटर्निंग ऑफिसर तथा तहसीलदार सुश्री अनीता पटेल तथा नायब तहसीलदार सुश्री ऋतु राय को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। क्रमांक 45 अहरवाल

कोई टिप्पणी नहीं: