मधवापुर/मधुबनी : गुरुवार को भारत-नेपाल सीमा के साहरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत अखरहरघाट में उस समय सनसनी मच गयी, जब धौंस नदी में एक महिला का शव उपलाता मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मधवापुर थाना को दी। लेकिन साहरघाट थाना का मामला होने के कारण मधवापुर थाना द्वारा साहरघाट थाना को इसकी जानकारी कराई गई। जिसके बाद साहरघाट थानाध्यक्ष विजय पासवान, प्रशिक्षु एसआई अभिषेक आनंद व दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फिर स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला गया। मृतका की पहचान उतरा गांव के वार्ड नं 8 निवासी स्व. सोगारथ सदाय की विधवा समुंद्री देवी के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतका तीन दिन पहले घर से मधवापुर थाना क्षेत्र के दुर्गापट्टी गांव में किसी रिश्तेदार के यहाँ गयी थी। सुबह नदी की ओर गए लोगों ने नदी में महिला का शव उपलाता देखा तो पुलिस को जानकारी दी। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि प्रथमदृष्टया शव को देखने से नदी में डूबने से मौत होने का मामला प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार, 2 जून 2022
मधुबनी : नदी में उपलाता मिला महिला शव
Tags
# अपराध
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें