अयोध्या के राममंदिर की योगी ने रखी गर्भगृह की पहली शीला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 जून 2022

अयोध्या के राममंदिर की योगी ने रखी गर्भगृह की पहली शीला

yogi-foundaion-ayodhya-mandir
अयोध्या : अयोध्या में आज बुधवार से भव्य राममंदिर के गर्भगृह का निर्माण प्रारंभ हो गया। यूपी के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने गर्भगृह के नींव का पहला पत्थर रखा। इसके साथ ही अयोध्या में हिंदुओं के अराध्य देव भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर अधिरचना की शुरुआत हो गई। कहा गया कि 2023 तक गर्भगृह का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। श्रीराम का भव्य मंदिर द्रविड़ शैली का होगा और यह हिंदुओं समेत सभी वर्गों को भारतीयता के गर्व की अनुभूति कराएगा। जानकारी के अनुसार आज दिन के करीब 10 बजे योगी आदित्यनाथ ने पूरे अनुष्ठान के साथ गर्भगृह की पहली शीला रखी। इसके साथ ही सर्वदेव अनुष्ठान को भी पूरा कर लिया गया। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 2023 तक गर्भगृह, 2024 तक मंदिर निर्माण और 2025 तक मंदिर परिसर में मुख्य निर्माण को पूरा कर लिया जाएगा। गर्भगृह की पहली शीला रखने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भव्य राममंदिर अखंड भारत को एकसूत्र में पिरोने का प्रतीक बनेगा। अयोध्या का यह राममंदिर भारत का ‘राष्ट्र मंदिर’ होगा। गर्भगृह का पहला पत्थर रख दिया है। आज से शिलाओं को रखने का काम शुरू हो जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कारीगरों और मंदिर के आर्कटेक्ट को भी सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: