पटना 26 जून, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने आज कहा कि बिहार में शराबबंदी के बाद युवा पीढ़ी स्मैक, हेरोइन जैसे अन्य नशे के शिकार हो रहे हैं, इसलिए सरकार को इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है । मादक द्रव्यों के दुरूपयोग एवं अवैध व्यपार के विरुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस पर रविवार को यहां आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल श्री यादव ने बिहार में शराबबंदी कानून बनाने के लिए राज्य सरकार को बधाई दी, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि सिर्फ कानून बनाना ही काफी नहीं है, इसके खिलाफ माहौल बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के साइड इफ़ेक्ट को कैसे रोका जाय, इस पर भी विचार करने की जरूरत है। शराबबंदी के बाद युवा पीढ़ी स्मैक हेरोइन जैसे अन्य नशे के शिकार हो रहे है।
सोमवार, 27 जून 2022
बिहार : युवा पीढ़ी स्मैक, हेरोइन जैसे अन्य नशे के शिकार हो रहे हैं : रामकृपाल
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें