लॉस एंजिलस, 19 जुलाई, लॉस एंजिलस 2028 (एलए2028) ओलंपिक और पैरालंपिक आयोजकों ने खेलों की आधिकारिक तिथि की घोषणा कर दी है। आयोजकों ने सोमवार को बताया कि एलए28 ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह 14 जुलाई को होना निर्धारित है, जिसमें खेल 30 जुलाई तक चलेंगे। पैरालंपिक खेल 15 अगस्त, 2028 को शुरू होकर 27 अगस्त को समाप्त होंगे। पांच बार के ओलंपिक पदक विजेता और एलए28 के मुख्य एथलीट अधिकारी जेनेट इवांस ने कहा, “एलए28 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की आधिकारिक उलटी गिनती शुरू हो गयी है। एलए28 खेल सबसे अलग होंगे जो एथलीटों और प्रशंसकों को समान रूप से दक्षिणी कैलिफोर्निया के असाधारण स्टेडियमों और विश्व स्तरीय संस्कृति का अनुभव प्रदान करेंगे।” लॉस एंजिलस तीसरी बार ओलंपिक खेलों की मेज़बानी कर रहा है। वह इससे पहले 1984 और 1932 में भी ऐसा कर चुका है जबकि पैरालंपिक खेल पहली बार लॉस एंजिलस मेें आयोजित होंगे। एलए28 की तारीखों की घोषणा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाच और आईओसी सदस्य और एलए28 समन्वय आयोग के अध्यक्ष निकोल होवर्ट्स के लॉस एंजिलस दौरे के बीच हुई। बाच ने कहा, “मैं एलए28 टीम की प्रगति और रचनात्मकता से बेहद खुश हूं। एलए28 परियोजना ने ओलंपिक एजेंडा 2020 सुधारों के सार को उनके हर काम में शामिल किया है।” उन्होंने कहा, “हमें लॉस एंजिलस में युवा खेलों के समर्थन में एलए28 के 16 करोड़ अमेरीकी डॉलर के निवेश पर बहुत गर्व है। लॉस एंजिलस ओलंपिक 2028 उद्घाटन समारोह से छह साल पहले ही, यह एक महत्वपूर्ण खेल विरासत है, जो एक लाख से अधिक बच्चों के जीवन में बदलाव ला रहा है।” लॉस एंजिलस ओलंपिक 2028 में 40 से ज्यादा खेलों के 800 से ज्यादा आयोजन होंगे। ओलंपिक और पैरालंपिक में कुल मिलाकर 15000 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
मंगलवार, 19 जुलाई 2022
2028 ओलंपिक की तारीखें हुईं घोषित
Tags
# खेल
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें