नयी दिल्ली, 11 जुलाई, दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि केजरीवाल सरकार ने अपने इस कार्यकाल में दो करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है जिसके तहत इस साल 35 लाख पौधे लगाए जाएंगे। श्री राय ने सोमवार को सेंट्रल रिज में ‘वन महोत्सव’ की शुरूआत करने के बाद पत्रकारों से कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा उठाए गए तमाम उपायों के परिणामस्वरूप दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर ) में काफी इज़ाफ़ा देखा गया है। दिल्ली में जहाँ साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसद था वहीं केजरीवाल सरकार के प्रयासों के कारण, साल 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है। समर एक्शन प्लान के 14 बिन्दुओ में शामिल वृक्षारोपण महाअभियान को गति देने के लिए आज सेंट्रल रिज से वन महोत्सव की शुरूआत हो रही है और अगले 15 दिनों तक दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में इस महोत्सव के तहत वृक्षारोपण का महा अभियान चलाया जाएगा। पंद्रह दिनों तक चलने वाले इस समारोह का समापन 25 जुलाई को असोला भाटी माइन्स में एक लाख से अधिक पौधों को लगाकर किया जाएगा।
सोमवार, 11 जुलाई 2022
इस साल 35 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य : गोपाल राय
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें