श्रीनगर 30 जुलाई, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और दो जवान तथा एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। इस दौरान एक खोजी स्वान भी मारा गया।अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बारामूला जिले के वानीगाम बाला गांव में आज सुबह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली। जिसके बाद संयुक्त टीम ने आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने कहा, “तलाश अभियान के दौरान जब सुरक्षा बल आतंकवादियों के संदिग्ध ठिकाने की ओर बढ़ रहे थे तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों के जवाबी कार्रवाई शुरू करते ही मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। जबकि दो जवान और एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है तथा सेना को एक खोजी स्वान भी मारा गया है। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हो पायी है। गौरतलब है कि जुलाई में जम्मू- कश्मीर में यह छठी मुठभेड़ है जिनमें चार आतंकवादी मारे गए हैं। पिछले माह में सुरक्षा बलों ने पूरी ताकत झोंकते हुए 19 मुठभेड़ में 33 आतंकवादियों को मार गिराया था।
शनिवार, 30 जुलाई 2022
बारामूला मुठभेड़ मेंआतंकवादी ढेर, खोजी स्वान मारा गया
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें