पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की 36 वीं पुण्यतिथि आज सदाकत आश्रम में मनाई गयी. इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने जगजीवन राम के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में जगजीवन राम का भी बड़ा योगदान था.पंडित जवाहार लाल नेहरू के मंत्रिमंडल में जगजीवन बाबू सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री थे. उन्होंने कहा कि 1971 में बंगलादेश मुक्ति आन्दोलन के समय बाबू जगजीवन राम देश के रक्षा मंत्री थे उस समय पाकिस्तान के 91 हजार सैनिकों ने भारत के सैनिक कमांडर के समक्ष आत्म समर्पण किया था यह देश नहीं बल्कि विश्व के इतिहास एक अभूतपूर्व घटना थी.डा0 झा ने कहा कि स्व0 जगजीवन राम एक गरीब परिवार में जन्म लेकर बड़े संघर्ष का सामना किया तथा तत्कालीन व्यवस्था में अछूतोद्धार के लिये सामाजिक व्यवस्था मंे परिवर्त्तन लाने की लड़ाई लड़ी. आज कृतज्ञ राष्ट्र बाबू जगजीवन राम के योगदान को स्मरण कर उनके चरणों में शत-शत करता है.इसके पूर्व स्व0 जगजीवन राम के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा के अलावे सांसद डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, ब्रजेश पाण्डेय, लाल बाबू लाल, डा0 अजय कुमार सिंह, जया मिश्रा, कुमार आशीष, अरविन्द लाल रजक, नागेन्द्र कुमार विकल, सुधा मिश्रा, मृणाल अनामय, उदय शंकर पटेल, उमेश कुमार राम, ब्रज किशोर सिंह कुशवाहा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, कुन्दन गुप्ता, प्रदुम्न कुमार यादव, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, निधि पाण्डेय, राजेश कुमार मिश्र, मयंक कुमार मुन्ना,सत्येन्द्र पासवान, ई0 विश्वनाथ बैठा, मो0 हसीब खान,ऋतुराज सिंह, श्याम बाबू सिंह, राहुल पासवान, धर्मवीर शुक्ला, आलोक हर्ष, योगेन्द्र प्रसाद यादव, निरंजन कुमार, आयुष भगत,सतीश कुमार मनटन, मजनू हैदर अली कैश, राम शंकर कुमार, मुन्द्रिका सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनांे ने भी बाबू जगजीवन राम के चित्र पर माल्यार्पण किया.
बुधवार, 6 जुलाई 2022
बिहार : पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की 36 वीं पुण्यतिथि
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें