नयी दिल्ली, 06 जुलाई, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा है कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के मुख्य आरोपी तथा जम्मू में पकड़े गये लश्कर के आतंकवादी के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के संबंध पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे देश की सुरक्षा के लिए गंभीर स्थिति बताया है। श्री श्रीनिवास ने बुधवार को कहा कि आतंकवादियों के साथ भाजपा नेताओं के तार लगातार जुड़ रहे हैं। भाजपा देश को नफरत की आग में झोंकने की कोशिश में है और उसके नेताओं के आतंकवादियों से संबंध सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं को इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह हैरानी की बात है कि उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या को अंजाम देने वाले भाजपाई निकले और उसके पाकिस्तान के साथ संबंध भी उजागर होते हैं। इसी तरह से जम्मू-कश्मीर में ग्रामीणों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को पकड़ा है जिनमें से एक आतंकवादी भाजपा का सक्रिय सदस्य और सोशल मीडिया प्रकोष्ठ का प्रभारी रहा है। आतंकियों का लगातार भाजपाई कनेक्शन निकल रहे हैं और यह स्थिति देश के लिए खतरनाक है।
बुधवार, 6 जुलाई 2022
आतंकवादियों से भाजपा के संबंध देश के लिए घातक: युवा कांग्रेस
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें