विपक्ष गरीब कल्याण योजना को बाधित करने की कोशिश कर रहे : नड्डा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 जुलाई 2022

विपक्ष गरीब कल्याण योजना को बाधित करने की कोशिश कर रहे : नड्डा

opposition-disrupt-garib-kalyan-yojana-nadda
हैदराबाद 02 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बीते आठ वर्ष के दौरान देश के शोषित पीड़ित वंचित समुदाय के करोड़ों लोगों के आर्थिक सामाजिक सशक्तीकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि मोदी सरकार के भ्रष्टाचार रहित गरीब कल्याण योजना आधारित सुशासन से कुंठित भ्रष्टाचार में पनपे राजनीतिक दल हर प्रकार से बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर रहें हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी की मौजूदगी में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने पर श्री नड्डा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में यह बात कही। भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अध्यक्षीय उद्बोधन के बारे में संवाददाताओं को बताया कि भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “श्री मोदी के 8 वर्ष के कार्यकाल में गरीब कल्याण की उनकी प्रशासनिक योजनाओं, सामाजिक उत्थान की उनकी राष्ट्रवादी सोच और सशक्त भारत के निर्माण के उनके संकल्प का अभिनंदन किया।” उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय पर चलने वाली सरकार की विभिन्न योजनाओं से अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को लाभ हुआ है। श्रीमती ईरानी के अनुसार श्री नड्डा ने जनधन योजना से 45 करोड़ लोगों के आर्थिक सशक्तीकरण, किसान सम्मान निधि, अनुसूचित जाति जनजाति के लिए योजनाओं, कोविड के दौरान सेवा ही संगठन आदि का उल्लेख किया और कहा कि 25 माह तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन देकर समाज के बड़े वर्ग को महामारी से बचा लिया। भारत के इस अभूतपूर्व योगदान विश्वपटल पर सम्मानित किया गया और सराहा गया। भाजपा अध्यक्ष ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को बनाए जाने पर संगठन की ओर से प्रधानमंत्री जी को विशेष बधाई दी और कहा कि यह निर्णय आदिवासियों के प्रति समर्पण एवं महिला के लिये योगदान की भावना को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के सार्वजनिक पद पर रहते हुए 20 वर्ष हो गये हैं और इस दौरान समाज का कल्याण एवं गरीब उत्थान के कार्य हमारे लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारें भ्रष्टाचार रहित गरीब कल्याण योजना आधारित सुशासन दे रहीं हैं जबकि भ्रष्टाचार में पनपे हुए राजनीतिक दल हर प्रकार से बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं। विपक्ष ने राफेल से लेकर वैक्सीन को ठुकराने की अपील से बार बार राष्ट्र को गुमराह करके विध्वंसक राजनीति करने की कोशिश की है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्षी पार्टियों में राष्ट्रीय दायित्व का अभाव है। उन्होंने कहा कि श्री नड्डा ने एक विशेष टिप्पणी पश्चिम बंगाल, केरल और जम्मू कश्मीर के कार्यकर्ताओं के संबंध में की। राष्ट्र इस बात का साक्षी है कि हमारे कार्यकर्ता बंगाल और केरल में किस प्रकार से मौत के घाट उतारा जाता है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से ऐसे बलिदानी कार्यकर्ताओं को कानून के रास्ते चल कर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। अध्यक्ष ने स्वतंत्रता सेनानियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने देश को आजाद कराया था और एक सामाजिक विषमता रहित देश की कल्पना की थी। श्रीमती ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हवाईअड्डे पर अगवानी के लिए नहीं जाकर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री के सी राव की आलोचना की। श्री राव द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी को तानाशाह कहे जाने पर पलट वार करते हुए श्रीमती ईरानी ने कहा, “तानाशाह वो होता है जो संविधान की मर्यादा भंग करे और आज के दिन संविधान की मर्यादा श्री के सी राव ने की है।” श्री राव द्वारा भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को सर्कस कहे जाने के जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति एवं श्री राव के लिए राजनीति एक सर्कस हो सकती है। उनकी पार्टी के लोग राजनीति को गंभीरता से नहीं लेते हैं। लेेकिन भाजपा के लिए यह राष्ट्रनीति है। किसी प्रदेश एवं किसी शहर में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का होना, हमारे कार्यकर्ताओं के लिए गौरव की बात होती है।

कोई टिप्पणी नहीं: