प्रतापगढ़ : वृक्षारोपण अभियान में आम जन का उत्साहपूर्वक सहयोग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 जुलाई 2022

प्रतापगढ़ : वृक्षारोपण अभियान में आम जन का उत्साहपूर्वक सहयोग

  • प्राधिकरण वृक्षारोपण अभियान निरन्तर जारी

pratapgarh-up-news
प्रतापगढ़ , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ के तत्वावधान में अनवरत रूप से चलाये जा रहे  वृक्षारोपण अभियान के कार्यक्रम द्वारा आमजन को पर्यावरण संरक्षण के लिये जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम की इसी कड़ी में आज शनीवार को ग्राम वरमण्डल एवं डाबड़ा में पौधों का रोपण किया गया।  ग्राम वरमण्डल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में विभिन्न प्रकार के 50 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। प्राधिकरण सचिव श्री शिवप्रसाद तम्बोली (अपर जिला न्यायाधीश) के नेतृत्व में प्राधिकरण स्टॉफ ग्राम सरपंच, सचिव, विद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। साथ ही उपस्थित आम जन ने भी सभी के साथ अपने हाथों से वृक्षारोपण का कार्य किया। सभी ने उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्वयं द्वारा रोपित पौधों की सुरक्षा एवं उचित देखरेख का जिम्मा लिया। उपस्थित आमजन, सरपंच, सचिव, विद्यालय स्टॉफ विद्यालयी छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण अभियान के इस पुनित कार्य में अपना सहयोग देने के लिये प्राधिकरण सचिव श्री तम्बोली ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वृक्षारोपण की मदद से वन तेजी से उगाए जा सकते हैं। साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है। लोगों को वृक्षारोपण के महत्व को पहचानना चाहिए और इसके लिए योगदान करना चाहिए। इसके पश्चात ग्राम पंचायत डाबड़ा में पंचायत भवन के सामने स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में भी विभिन्न प्रकार के 50 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। जहां भी विद्यालय स्टॉफ एवं पंचायत सचिव, सरपंच, ग्रामीणों, विद्यालय अध्यापकगण ने सक्रिय भूमिका निभाई। वृक्षारोपण के कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के उद्धेश्य से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया।  शिविर के दौरान प्राधिकरण सचिव श्री तम्बोली ने उपस्थित अध्यापकगण, सचिव एवं आमजन से अपील की कि ऐसे बच्चे जो स्कूली शिक्षा से ड्रॉप आऊट हो गये है, जिन्होनें अपनी स्कूली शिक्षा बीच में ही छोड़ दी है, ऐसे बच्चों को चिन्हित करते हुए उन्हें पुनः स्कूली शिक्षा से जोड़े जाने की महत्ता के बारे में बताते हुए सरपंच एवं सचिव से अपील की कि वे बच्चों के अच्छे भविष्य के निर्माण में अपना सहयोग दें। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अन्तर्गत सोलर प्लांट स्थापित कर बिजली की बचत करने की सलाह भी दी। इसी के साथ प्राधिकरण तथा अन्य सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।  

कोई टिप्पणी नहीं: