रूस ने पांच देश 'गैर-मित्र' देशों की सूची में शामिल किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 जुलाई 2022

रूस ने पांच देश 'गैर-मित्र' देशों की सूची में शामिल किया

russia-five-countries-in-the-list-of-non-friendly-countries
मास्को, 22 जुलाई, रूस ने ‘गैर-मित्र’ देशों की सूची का विस्तार करते हुये इसमें यूनान , डेनमार्क, स्लोवेनिया, क्रोएशिया और स्लोवाकिया को शामिल किया है। रूसी सरकार ने एक बयान में कहा, “सरकार ने विदेशों में रूसी राजनयिक और दूतावासों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले देशों की सूची को अद्यतन किया है और इस सूची में यूनान , डेनमार्क, स्लोवेनिया, क्रोएशिया और स्लोवाकिया को शामिल किया गया हैं।” सूची रूस के क्षेत्र में स्थित व्यक्तियों की संख्या को भी इंगित करती है जिनके साथ अमित्र देशों के राजनयिक मिशन और उनके दूतावास कार्यालय रोजगार अनुबंध समाप्त कर सकते हैं। अद्यतन के अनुसार, यूनान की 34 लोगों की सीमा है, डेनमार्क की 20, स्लोवाकिया की 16 लोगों की सीमा निर्धारित की गयी है। जबकि स्लोवेनिया और क्रोएशिया अपने राजनयिक मिशनों और दूतावास कार्यालयों में कर्मचारियों को नियुक्त नहीं कर पाएंगे। बयान में कहा गया है कि यह सूची अंतिम नहीं है और इसे और बढ़ाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: