- राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा गया जिले को कुल 21 नए एंबुलेंस उपलब्ध कराए गए हैं’
- क्रिटिकल मरीजों को इन एम्बुलेंस के माध्यम से आसानी से अब अस्पताल में कराए जाएंगे भर्ती’
गया: इस जिले के जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने आज समाहरणालय परिसर में (102) नए आतुर वाहन जो राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना द्वारा बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड पटना के द्वारा गया जिले को कुल 21 वाहन प्राप्त हुए हैं, उसे हरी झंडी दिखाकर जिला पदाधिकारी द्वारा रवाना किया गया. इसके पूर्व जिला पदाधिकारी ने एंबुलेंस के अंदर जाकर विस्तार से जानकारी देते हुए एडवांस लाइफ सपोर्ट एवं वेंटिलेटर कैसे कार्य करता है इत्यादि के बारे में उपस्थित चिकित्सक से जानकारी लिया. जिला पदाधिकारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कुल 21 एंबुलेंस जिले को प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व के पुराने एंबुलेंस जो कार्यरत नहीं थे उसे हटाते हुए नये एंबुलेंस दिया जा रहा है.यह एंबुलेंस विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भेजी जा रही है.उन्होंने बताया कि 21 एंबुलेंस में 12 एंबुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से उपर्युक्त है इसमें वेंटिलेटर सहित अन्य अत्याधुनिक मशीनों से लैस है, जिससे मरीजों को काफी बेहतर तरीके से अस्पताल पहुंचाया जा सकता है. इसके साथ ही 09 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस है. आमस, मगध मेडिकल, बाराचट्टी, बेलागंज, बोधगया, डोभी, डुमरिया, कोच, शेरघाटी, टेकारी, वजीरगंज तथा प्रभावती अस्पताल में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दिया गया है. इसके साथ ही अतरी, मगध मेडिकल, गुरारू, गुरुआ, मोहनपुर, मोहरा, नीमचक बथानी, परैया एवं टनकुप्पा में बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दिया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें