कल का मैच: दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी बनाम क्रिकेट एकेडमी
दूसरे सेमीफाइनल में आरव क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए आरव क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 50 ओवर के मैच में 33 ओवर में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आरव क्रिकेट एकेडमी के तरफ से रिशांक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 रनों की पारी खेली वही अल्तमश ने 12,प्रियांशु ने 16,अनिरुद्ध ने 10 रन बनाए। गेंदबाजी में क्रिकेट एकेडमी के तरफ से शेखर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके वही,वासुदेव ने 1,अंकित ने 1,तल्हा ने 1,साहिल ने 1 एवं उत्कर्ष ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। जबाव में खेलने उतरी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 28 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत के लिए 127 रन बना लिए। क्रिकेट एकेडमी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए वासुदेव ने 31,अमन ने 20, ताल्हा ने 19, शेखर ने 18 एवं उत्कर्ष ने 14 रनों की उपयोगी पारी खेली। गेंदबाजी में आरव क्रिकेट एकेडमी के तरफ से आयुष ने 2,अनिरुद्ध ने 2,एवं आकर्षण ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। मैन ऑफ द मैच क्रिकेट एकेडमी के शेखर को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए दिया गया। अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर रवि कुमार एवं सचिन कुमार थे वही स्कोरर राजकुमार एवं आर्यन थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें