जॉन अब्राहम के साथ तेहरान में काम करेंगी मानुषी छिल्लर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 जुलाई 2022

जॉन अब्राहम के साथ तेहरान में काम करेंगी मानुषी छिल्लर

manushi-chillar-to-work-with-john-abraham-in-tehran
मुंबई, 19 जुलाई, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर फिल्म तेहरान में जॉन अब्राहम के साथ काम करती नजर आयेगी। दिनेश विजन के प्रोडक्शन में बन रही सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'तेहरान' में जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है।तेहरान शहर की सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म की कहानी को रितेश शाह और आशीष प्रकाश वर्मा ने लिखा है। मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत अक्षय कुमार के साथ सम्राट पृथ्वीराज से की है।इस फिल्म में वह सम्राट पृथ्वीराज की प्रेमिका संयोगिता के किरदार में थीं। मानुषी अब जॉन के साथ फिल्म तेहरान में नजर आयेगी।मानुषी ने जॉन के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। मेकर्स ने फिल्म के सेट से मानुषी की तस्वीरें साझा की हैं। वह जॉन अब्राहम के साथ शूटिंग लोकेशन पर नजर आई हैं। मेकर्स ने जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें मानुषी का लुक काफी दमदार है। वह जॉन के साथ खड़ी नजर आ रही हैं और दोनों के हाथ में पिस्तौल नजर आ रही है। मानुषी का हेयरस्टाइल भी काफी अलग है। 'तेहरान' 26 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: