पटना : राजद के प्रदेश प्रवक्ता जगदानंद सिंह द्वारा पाकिस्तानी एजेंट के रूप में पकड़े गए लोगों में आरएसएस और हिन्दुओं के शामिल होने के बयान पर भाजपा ने सख्त आपत्ति जताई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने कहा है कि राजद में परिवारवाद के बोझ से दबकर जगदानंद सिंह मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। यही वजह है कि जगदानंद समाजवादी नेता से परिवारवादी नेता बन गए हैं। नव समाजवाद के लालच में तीसरी पीढ़ी की नौकरी करने के लिए जगदानंद बेचैनी में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। इसके आगे संजय जायसवाल का जगदानंद सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि एक उम्र के बाद आदमी का संतुलन गड़बड़ा जाता है। यह उसी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि राजद में कौन क्या बोलता है इससे फर्क नहीं पड़ता। इसके साथ ही साथ राज्य सरकार में मंत्री और भाजपा नेता जीवेश मिश्रा ने कहा है कि तेजस्वी को जगदानंद सिंह पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने पूछा है कि क्या जगदानंद हिन्दू नहीं हैं।इस उम्र में अब उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। तेजस्वी यादव को अगर पार्टी को आगे बढ़ाना है तो ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष के पद से मुक्त कर देना चाहिए। गौरतलब हो कि, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने फुलवारी शरीफ से पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के पाकिस्तानी एजेंट होने के आरोपों को अस्वीकार करते हुए उल्टे आरएसएस एवं हिंदुओं पर ही दोष मढ़ दिया। राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बने पाकिस्तानी एजेंट के नाम पर अब तक जितने भी लोग पकड़े गए हैं, वे सब आरएसएस के हैं और हिंदू हैं।
सोमवार, 25 जुलाई 2022
बिहार : उम्र के साथ जगदानंद खो चुके हैं मानसिक संतुलन : संजय जायसवाल
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें