मधुबनी : बाल विकास परियोजना से संबंधित समीक्षा बैठक हुई आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 जुलाई 2022

मधुबनी : बाल विकास परियोजना से संबंधित समीक्षा बैठक हुई आयोजित

  • सीडीपीओ नियमित रूप से अपने क्षेत्राधीन आंगनवाड़ी केंद्रों का करे नियमित रूप से निरीक्षण। निरीक्षण का सकरात्मक परिणाम नजर आनी चाहिये।-जिलाधिकारी।

madhubani-dm-news
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बाल विकास परियोजना से संबंधित  समीक्षा बैठक आयोजित की गई।समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि रिक्तियों के विरुद्ध सेविकाओं का चयन अभियान चलाकर किया जाए। उन्होंने जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल एवं शौचालय की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश देते हुए कहा कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर इसकी समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सभी सीडीपीओ नियमित रूप से अपने क्षेत्राधीन आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें। वे स्वयं इसकी पड़ताल करेंगे। यदि, उनके निरीक्षण के क्रम में किसी आंगनवाड़ी केंद्र में अनियमितता पाई जाएगी तो वरीय से कनीय तक सभी पदाधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।  उन्होंने पूछा कि जिले में किए जा रहे निरीक्षण के दौरान क्या सभी केंद्रों पर संतोषजनक कार्य पाए गए? यदि नहीं, तो निरीक्षण के  बाद कितने सेविकाओं पर मानदेय कटौती की कार्रवाई की गई? उन्होंने कहा कि आपके निरीक्षण का सकरात्मक परिणाम नजर आनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सेविका एवं सहायिकाओं को आवंटन रहने की स्थिति में मानदेय देने में अनावश्यक विलंब न किया जाए।  उन्होंने कहा कि सेविका एवं सहायिकाओं के द्वारा कोरोना के सभी डोज लेना सुनिश्चित किया जाए।  पोषाहार योजना की समीक्षा करते हुए कहा उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों का पोषाहार प्रभावित नहीं होना चाहिए। इसके अतिरिक्त संस्थागत प्रसव, एमपीआर, लंबित डीसी विपत्र, न्यायालय वाद, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आदि की भी जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई।  उक्त बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शोभा सिन्हा सहित जिले की सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं: